Royal Enfield Flying Flea 125 को भारत में दुबारा लॉन्च करने की तैयारियां की जा रही है, जाने इसका विचित्र इतिहास

mithlesh
7 Min Read

“Royal Enfield Flying Flea 125” Royal Enfield एक जानी मानी कंपनी हैं। इसके सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक्स हैं जिनमे 350 सीसी सेगमेंट और 450 सीसी सेगमेंट शामिल हैं। अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी  450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में लगी हुई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब कम्पनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आगे में लगी हुई हैं।  

इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को और भी advanced बनाने के लिए  बहुत तेजी के साथ काम कर रही है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Royal Enfield की बड़ी योजना Flying Flea 125 के बारे में बताने वाले हैं।  

Royal Enfield Flying Flea 125 Has Landed In India

Royal Enfield Flying Flea 125

Overview of Royal Enfield Flying Flea 125 

SpecificationDetails
Launch StatusPreparations for launch in India are underway.
Segment125cc motorcycle.
Historical BackgroundDeveloped during World War II for military use.
Official NameWD/RE (but popularly known as Flying Flea).
WeightApproximately 56 kilograms.
Fuel Tank Capacity1.5 gallons (approximately 5.7 liters).
Maximum Speed35-40 kilometers per hour.
Engine FeaturesLow compression piston for versatility with fuel quality.
Special CharacteristicsDesigned to be parachute-dropped for military use.
PurposeUsed for scouting missions and behind enemy lines.
Additional FeaturesFolding foot pegs, horizontally rotating handlebars, long seat, and leak-proof fuel tank cap.
Royal Enfield Flying Flea 125

Royal Enfield Flying Flea 125 को वापस लाने की योजनाएं 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Royal Enfield Flying Flea 125 मोटरसाइकिल Royal Enfield का एक छोटा रूप है। Flying Flea 125 में आपको साइकिल की तरह सीट और साइकिल के जैसे ही पहिए मिलते हैं। इसके साथ इस मोटरसाइकिल की जो फ्रेम हैं वो भी साइकिल के फ्रेम के जैसी ही देखने को मिलती हैं।

आपको बता दे की इस मोटरसाइकिल में हेंडलबार भी साइकिल की तरह ही नजर आती है। रॉयल एनफील्ड  इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दे की 2020 में भारत में  Eicher Motors ने इसको रॉयल एनफील्ड Flying Flea ट्रेडमार्क नाम से registered करवाया था। और यह नाम फरवरी 2030 तक है। हो सकता है कि यह Flying Flea 125 भारत में आपको बहुत जल्द भारत के बाजार में देखने को मिले।  

Royal Enfield Flying Flea इतिहास 

आपको बता दे की Royal Enfield Flying Flea 125 की अपनी एक history हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।  

दरअसल इस मोटरसाइकिल का निर्माण नजियों के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के चरणों के दौरान लड़ाई में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया था। आपको बता दे की इस बाइक की basic concept जो हैं वो जर्मन विचार पर बेस्ड था। परन्तु द्वितीय विश्व युद्ध घटनाओ की series के साथ125cc इकाई के रूप में बाइक को रॉयल एनफील्ड द्वारा फिर से निर्मित करने की सोची गई।  

Flying Flea का आधिकारिक नाम था WD/RE

क्या आपको पता हैं की Royal Enfield Flying Flea 125 का official नाम क्या था। इसका official नाम WD/RE था। परन्तु इसको लोकप्रियता Royal Enfield Flying Flea 125 के नाम से हासिल हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस बाइक का नाम बाइक को पैराशूट के जरिए हवा से गिराए जाने के लिए डिजाइन किया गया था। इस Flying Flea का use ज्यादातर दुश्मनो की सीमा से परे किया जाता था।  

आपको बता दे की  सैनिक इसका use स्काउटिंग मिशनों और अन्य स्थानों पर तैनात अन्य हवाई टीमों के साथ समन्वय के लिए करते थे। इसकी इसी Speciality के कारण इसका नाम Flying Flea हो गया था।

अवश्य पढ़े :

Royal Enfield Flying Flea Specification

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Royal Enfield Flying Flea का वजन कुल 56 किलोग्राम था। इसके कम वजन के कारण सैनिक आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते थे। आपको जानकर हैरानी होगी की 1.5 गैलन की ईंधन टैंक क्षमता के साथ बाइक ईंधन भरने से पहले 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करती थी।

आपको बता दे की इसकी अधिकतम गति 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इस Flying Flea के ईंधन में  कम संपीडन पिस्टन था। जिससे यह बाइक bad quality fuel के साथ भी आसानी से चल सकती थी। इस बाइक में ल्डिंग फुट पेग्स, और horizontally रूप से घूमने वाले हैंडलबार की सुविधा भी मिलती थी।  इतना ही नहीं, इसमें लंबी सीट और लीक-प्रूफ ईंधन टैंक ढक्कन जैसी विशेष Qualities भी मिलती थी। 

निष्कर्ष 

Royal Enfield ने भारत में 125cc की फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह मोटरसाइकिल द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के चरणों के दौरान उपयोग की जाने वाली एक छोटी, हल्की और टिकाऊ मोटरसाइकिल का modern reappraisal है।

Royal Enfield की specifications में 56 किलोग्राम का वजन, 1.5 गैलन की ईंधन टैंक क्षमता, 35-40 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति और कम संपीडन पिस्टन शामिल हैं। आपको बता दे की यह बाइक पैराशूट द्वारा हवा से गिराई जा सकती थी, जिससे इसे दुश्मन के इलाके के पीछे उपयोग किया जा सकता था।

Royal Enfield Flying Flea 125 एक interesting and diverse मोटरसाइकिल है जो कंपनी के पोर्टफोलियो में एक valuable addition होगी। यह young and inexperienced सवारों के लिए एक attractive option होगा, और यह उन लोगों के लिए भी एक अच्छा option होगा जो एक छोटी और कुशल मोटरसाइकिल की खरीदना चाहते हैं।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment