New Kawasaki Ninja Z650 2024 भारतीय बाजार में होगा स्वागत शानदार लुक  और धुआंधार फीचर्स के साथ

mithlesh
7 Min Read

भारत के बाजार में एक शानदार मोटरसाइकिल launch होने जा रही हैं। कावासाकी निंजा जो hyper sport के निर्माता अपनी New Kawasaki Ninja Z650 को भारत के बाजार में launch करने जा रहे हैं। यह अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली हैं। इसमें आपको नए color option भी मिलने वाले हैं।  

इस पोस्ट में हम आपको  New Kawasaki Ninja Z650 2024 के features, safety features, price और इस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। अधिक समय न गवाते हुए चलिए जानते हैं New Kawasaki Ninja Z650 के बारे में।  

New Kawasaki Ninja Z650 Overview

kawasaki ninja

Overview of New Kawasaki Ninja Z650 

FeatureDetails
Engine649cc Parallel-Twin Engine
Power67.31 bhp
Torque64 Nm
Transmission6-Speed Manual with Slipper Clutch
Instrument ClusterFully Digital LED Display
Display FeaturesSpeedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position, Fuel Gauge
Additional Display FeaturesService Indicator, Stand Alert, Helmet Alert, High-Speed Alert
ConnectivitySmartphone Connectivity, Bluetooth Connectivity
AlertsCall Alerts, SMS Alerts, Email Notifications
NavigationVoice Assist Turn-by-Turn Navigation System
Suspension (Front)Telescopic Forks
Suspension (Rear)Preload-Adjustable Monoshock
Front Brake300mm Dual-Petal Disc
Rear Brake220mm Single-Petal Disc
Safety FeaturesAnti-lock Braking System (ABS), Dual-Channel ABS, Traction Control
Fuel Tank Capacity15 Liters
Weight191 kilograms
Price (India)₹6,58,953 (On-Road)

New Kawasaki Ninja Z650 New Update

New Kawasaki Ninja Z650 में kawasaki ninja 650 की तुलना में new color paint आता हैं। इस new color paint में मेटालिक मैट डार्क ग्रे के साथ आपको मेटालिक स्पार्क ब्लैक देखने को मिलेगा। ये color paint देखने में काफी attractive और और शानदार लगता हैं। 

आपको बता दे कि 2022 अपडेट में current मोटरसाइकिल में कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3 एक रंग मिलता है। यह पेंट ग्रे ग्राफिक्स के साथ हरे और काले रंग का mixture है। जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

New Kawasaki Ninja Z650 Specifications

kawasaki ninja

नई Kawasaki Z650 में आपको सिर्फ एक Variant और एक color option मिलता हैं। इसमें आपको 649 सीसी BS6 इंजन मिलता हैं। आपको बता दे की यह एक स्ट्रीट बाइक है। इसमें आपको शानदार राइडिंग मिलती हैं। अगर बात करे इसकी कीमत तो भारत के बाजार में New Kawasaki Ninja Z650 की कीमत 6,58,953 रुपया ऑन रोड हैं।  

New Kawasaki Ninja Z650 Weight और Capacity

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस गाड़ी का कुल वजन 191 किलोग्राम है। इसके साथ ही New Kawasaki Ninja Z650 फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हैं।  

New Kawasaki Ninja Z650 का दमदार Engine

New Kawasaki Ninja Z650 में 649 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है।  यह आपको  67.31 भाप की पावर देता हैं।  इसके साथ की 64 नम का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे की इसको एसएससी स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, New Kawasaki Ninja Z650 में  रीडिंग को और आसान बनाने के लिए आपको सिंपल क्लच का लाभ ही मिलता है। 

New Kawasaki Ninja Z650 Features

आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको फुली डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको डिस्प्ले पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, और सर्विस इंडिकेटर जैसे advance features भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको  हेलमेट अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, और हाई स्पीड अलर्ट जैसी इंडिकेटर facilities मिलती हैं।

सूत्रों के अनुसार,  Kawasaki Ninja Z650 में आपको कुछ modern features भी मिलते हैं। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे features मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, कॉल अलर्ट, और वॉइस एसिस्ट टन बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे modern फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

New Kawasaki Ninja Z650 suspension

कंपनी का दावा है कि New Kawasaki Ninja Z650 कण्ट्रोल करने के लिए और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आपको आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता हैं।  

अगर बात करे इसके breaking system की तो इसमें आपको सामने की तरफ 300mm डुअल-पेटल डिस्क मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें आपको पीछे की तरफ 220mm सिंगल पेटल डिस्क मिलने वाली हैं। 

New Kawasaki Ninja Z650 में आपको कम्पनी की तरफ से बेहतरीन safety features भी मिलते हैं। इसमें आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और डुएल चैनल ABS जैसे features मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे Safety features भी मिलते है। 

 New Kawasaki Ninja Z650 competitor

मीडिया के अनुसार, भारत के बाजार में New Kawasaki Ninja Z650 का मुकाबला Triumph Trident 660, Moto Morini X-Cape और Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक्स से होने वाला हैं। अपनी शानदार लुक और advance features के  Ninja Z650 इन सबको मात देने वाली हैं।  

निष्कर्ष

New Kawasaki Ninja Z650 एक शानदार स्ट्रीट बाइक है जो अपने Powerful engine, excellent features और attractive looks के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बाइक में आपको 649 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 67.31 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

इसमें आपको फुली डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 6,58,953 रुपये (ऑन-रोड) है। इस कीमत के हिसाब से यह बाइक अपने rivals से बेहतरीन है। इस पोस्ट में हमने आपको New Kawasaki Ninja Z650 2024 के बारे में सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं आपको पसंद आई होगी।  

Also Read :

Share this Article
Leave a comment