New Porsche Panamera 2024: जल्द होगी भारत में लॉन्च, दमदार इंजन और  1.68 करोड़ की कीमत के साथ  

mithlesh
8 Min Read

भारत के बाजार में Porsche Panamera 2024 अपनी नयी कार New Porsche Panamera 2024 को जल्द ही लॉच करने वाली  हैं। आपको बता दे की सबसे पहले इस कार को international level पर लांच किया जाएगा । Panamera कार इस कम्पनी की तीसरी जेनरेशन Panamera हैं।  सूत्रों के अनुसार, बहुत ही जल्द कुछ सप्ताह में इस शानदार कार की बुकिंग भी भारत में की जाएगी।  

Porsche Panamera 2024 एक स्पोर्टी सिडान कार हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको New Porsche Panamera 2024 का फीचर्स, दमदार इंजन, प्राइस और इस से जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। 

New Porsche Panamera Overview  

New Porsche Panamera Specification 

FeatureSpecification
Launch DateMarch 2024 (Europe)
Launch Date in IndiaExpected in 2024
Price₹1.68 crore (ex-showroom, India)
Engine2.9L V6 (Panamera, Panamera 4) or 4.0L V8 (Panamera 4S E-Hybrid)
Transmission8-speed PDK automatic
Power330 hp (Panamera), 440 hp (Panamera 4), 680 hp (Panamera 4S E-Hybrid)
Torque450 Nm (Panamera), 550 Nm (Panamera 4), 930 Nm (Panamera 4S E-Hybrid)
Performance0-100 kph in 5.7 seconds (Panamera), 4.6 seconds (Panamera 4), 3.1 seconds (Panamera 4S E-Hybrid)
Top Speed289 kph (Panamera), 298 kph (Panamera 4), 315 kph (Panamera 4S E-Hybrid)
DimensionsLength: 4,974 mm, Width: 1,931 mm, Height: 1,409 mm
Wheelbase2,950 mm
Weight1,750 kg (Panamera), 1,880 kg (Panamera 4), 2,260 kg (Panamera 4S E-Hybrid)
Fuel Efficiency10.4 l/100 km (Panamera), 9.6 l/100 km (Panamera 4), 11.7 l/100 km (Panamera 4S E-Hybrid)
FeaturesNew Porsche Panamera 2024 Porsche Driver Experience Digital Dashboard, 12.6-inch curved digital instrument cluster, 10.9-inch passenger display, 12.3-inch infotainment system, adaptive cruise control, lane keeping assist, automatic emergency braking, and more
New Porsche Panamera 2024

New Porsche Panamera Launch Date in India 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे पहले इस New Porsche Panamera 2024 डिलीवरी यूरोप में लगभग मार्च 2024 में शुरू होगी। भारत के बाजार में इस कार को कब लॉच किया जाएगा? इसके बारे में अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं। मीडिया के अनुसार, New Porsche Panamera 2024 कार को यूरोपीय लॉन्च के कुछ समय बाद भारत में लॉच की जाएगी।  

New Porsche Panamera 2024

New Porsche Panamera 2024

सबसे पहले चीन के बाजार में  Porsche ने New Porsche Panamera version को लॉन्च किया था। यह regular model की तुलना में अधिक लंबी बताई गयी है। आपको बता दे की नए मॉडल का व्हीलबेस लगभग 150mm बढ़ाया गया है।  इसके साथ ही इसकी कुल लंबाई लगभग 4.2 मीटर तक है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार के पिछले long wheelbase version को भी भारत के बाजार में लांच किया गया था।  जिस वजय से सम्भावना हैं की इसके long wheelbase panorama version को भारत के बाजार में लांच किया जा सकता हैं।  

New Porsche Panamera के एडवांस फीचर्स 

इस New Porsche Panamera 2024 में कम्पनी ने आगे की तरफ Additional air vents, और hood पर aggressive card का फीचर दिया हैं। इसके साथ ही इसमें सामने बंपर पर सिल्वर फिनिश वर्टिकल सिलेक्शन के साथ नया फ्रंट इस कार को एक aggressive लुक देता है।

Porsche की इस नई जनरेशन में HT Matrix Beam LED headlight setup भी provide किया गया हैं।  जो की इस कार को bright light के साथ साथ एक स्पोर्टी लुक भी देता हैं। इतना ही नहीं इस नयी कार में आपको integrated led drl के साथ साथ card lamp setup मिलता हैं। इसके साथ ही इस कार में आपको पीछे की और फोल्ड होने वाला Active Rear Spoiler और एलइडी डीआरएल के साथ लैंड्स हाउसिंग मिलता हैं जो की इस कार को एक शानदार लुक देता हैं।  

New Porsche Panamera Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Porsche की New Porsche Panamera 2024 की कीमत भारत के बाजार में 1.68 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। भारतीय बाजार में 1 इसके रीयर व्हील ड्राइव V6 पनामेरा की कीमत.57 करोड़ रुपए थी। सूत्रों के मुताबिक, New Panamera उसकी तुलना में ज्यादा महंगी है। 

New Porsche Panamera 2024 Color Option 

सूत्र के अनुसार,  इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन मिलते है। जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।  

  • Provence
  • Madeira Gold Metallic
  • Oak Green
  • Leblon Violet Metallic

New Porsche Panamera का Powerful Engine

इस कार में आपको दो इंजन मिलते हैं। जो की इसके बोनट के नीचे पेश किए गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके Panamera और Panamera 4 के लिए 2.9 लीटर v6 इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं। जबकि इस कार में Panamera 4S E-Hybrid के लिए 4.0 लीटर v8 इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं।  

इसका ये  2.9 लीटर v6 इंजन 680 बीएचपी की पावर देता हैं और 930 एनएम torque जनरेट करता हैं। 

इसके विपरीत E-Hybrid में 8-speed PDK automatic transmission मिलता है। इतना ही नहीं इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को Integrated किया गया है। जिससे अलग इलेक्ट्रिक मोटर की जरूरत खत्म होकर अतिरिक्त यानि लगभग 5 किलो वजन की बचत होती है।

New Porsche Panamera की Modern Features List 

सूत्रों के अनुसार, Porsche  की इस नई कार में Third generation 2024 model Panamera को एक बेहतरीन तकनीकी के साथ operated किया गया है। इसमें आपको Porsche Driver Experience Digital Dashboard दिया गया हैं। ऐसा ही Dashboard Taycan इलेक्ट्रिक में डिज़ाइन किय गया था।  

इस शानदार गाडी में अंदर की तरफ एक 12.6 इंच का घुमावदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आपको मिलता हैं।  इसके साथ ही इस कार में आपको 10.9 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले मिलता हैं जो की 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता हैं।  

निष्कर्ष

Porsche की नई Panamera कार एक शानदार स्पोर्टी सिडान है जो अपने Powerful engine, great features और attractive design के लिए जानी जाती है। भारत में इसकी कीमत 1.68 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। यह कार दो इंजन option में available है, जिसमें 2.9 लीटर V6 और 4.0 लीटर V8 शामिल हैं। दोनों इंजनों को 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

नई Panamera में Porsche Driver Experience Digital Dashboard, 12.6 इंच का घुमावदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.9 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले, 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और कई अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

कुल मिलाकर, Porsche की New Porsche Panamera 2024 एक शानदार कार है जो अपने Performance, features और design के लिए एक excellent choice है। यह कार उन लोगों के लिए एकदम सही है जो एक Powerful और comfortable sporty sedan को खरीदना चाहते हैं।

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment