Aprilia RS 457: दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ धूम मचा देगी ये बाइक, KTM RC 390 को देगी टक्कर

mithlesh
8 Min Read

Aprilia RS 457: Piaggio इंडिया कंपनी अपनी नई बाइक को बहुत जल्द भारत के बाजार में लांच करने वाली हैं। यह एक स्पोर्ट्स बाइक हैं। इस बाइक का डिज़ाइन इटली में डिज़ाइन किया गया हैं। साथ ही इटली में है इस बाइक बनाया भी गया हैं। इस बाइक में आपको तगड़ा इंजन और अव्वल दर्जे के फीचर्स मिलते है।  

अगर आप राइडिंग के शौकीन हैं तो ये बाइक आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस बाइक को खास फीचर्स के साथ बनाया गया है। ये शानदार बाइक भारत की रेसिंग और स्पोर्ट बाइक की लिस्ट में आती हैं। इसमें नई नई टेक्नोलॉजी का use किया गया हैं। हम बात कर रहे हैं “Aprilia RS 457” की।  

आज की इस पोस्ट में हम आपको Aprilia RS 457 के फीचर्स, लांच डेट, इंजन, कीमत और इस से जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। तो ज्यादा समय खराब ना करते हुए जानते हैं Piaggio इंडिया कंपनी की इस स्पोर्ट्स बाइक के बारे में।  

Overview of Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 Overview
AspectDetails
ModelAprilia RS 457
Launch Date in IndiaExpected: December 8, 2023 
Price in IndiaExpected: ₹3,30,000 to ₹3,60,000 (reports suggest a possibility of ₹4,00,000)
DesignItalian design, available in red and black colors, features unique tattoos
FrameAluminum perimeter frame
TiresMatching design with the bike’s overall aesthetics, 17-inch front and rear
FeaturesSport mode, speedometer, odometer, 3 to 4-inch LED display, LED turn signal lamps, LED tail light, smartphone connectivity, TFT console, Bluetooth connectivity
SuspensionFront: Upside-down fork, preload adjustable 41mm USD suspension, rebound, and compression features; Rear: Monoshock, adjustable for preload and rebound
BrakesFront: Dual 300mm discs with radially mounted calipers; Rear: Single 220mm disc with single-piston caliper
Engine457cc liquid-cooled twin-cylinder engine, modern technology, produces 47bhp, top speed of 180kmph, total weight around 175kg
Rivals in IndiaKTM 390, Kawasaki Ninja 300, BMW G 310 RR, KTM RC 390, Yamaha YZF-R3
Aprilia RS 457

#1. Aprilia RS 457 Design 

अब बात करते हैं इस बाइक के डिज़ाइन की, इस बाइक को इटली में डिज़ाइन किया गया हैं। इस बाइक को कम्पनी ने एक खतरनाक स्पोर्टी लुक दिया हैं।  इस बाइक में aluminum perimeter frame का डिज़ाइन देखने को मिलने वाला हैं। कम्पनी ने इस बाइक को दो कलर में डिज़ाइन किया हैं। लाल और काला।  

Aprilia RS 457 Design

इसके साथ ही इस बाइक में आपको अलग अलग टैटू भी दिखाई देंगे। अगर बात करे इसके टायर की तो  इसके टायर का डिज़ाइन भी बाइक के डिज़ाइन के साथ मैच किया गया हैं। इसके साथ ही इसके Wheels में  Cast aluminum alloy, 17-inch front और rear सुविधा मिलती हैं।  

#2. Aprilia RS 457 Feature

इस बाइक में आपको बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। Aprilia RS 457 में आपको Sport mode, speedometer, odometer, और 3 to 4 inch LED display जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको LED Turn Single Lamp, और LED Tail Light जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। अगर बात करे कनेक्टिविटी फीचर्स की इस बाइक में Smartphone Connectivity, TFT Console, और Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स शामिल है। 

#3. Aprilia RS 457 Launch in India 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Piaggio इंडिया कंपनी अपनी Aprilia RS 457 बाइक आज ही के दिन  8 दिसंबर 2023 को भारत के बाजार में लॉन्च करने वाली हैं। हालांकि अभी तक कम्पनी ने इस खतरनाक बाइक की लांच डेट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की हैं।  

#4. Aprilia RS 457 price in India 

ये बाइक भारत में आते ही हंगामा करने वाली हैं। अगर बात करे इस मोटरसाइकिल की कीमत की तो इसकी कीमत भारत के बाजार में ₹ 3,30,000 से ₹ 3,60,000 तक होगी। परन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 4 लाख होने वाली हैं। Aprilia RS 457 बाइक की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत में कमी होगी या बढ़ोतरी ये कहना अभी थोड़ा मुश्किल हैं।  

#5. Aprilia RS 457 suspension and brake 

कुछ सूत्रों के अनुसार, आपको इस बाइक के Front suspension में pside-down fork, प्रीलोड एडजेस्टेबल 41mm का USD सस्पेंशन, rebound, और compression जैसी सुविधा मिलती हैं।  अगर बात करे इसके Rear suspension की तो इसमें आपको Monoshock, adjustable for preload, और rebound जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

कम्पनी ने इस शानदार बाइक में आपको बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसके Brakes में सामने की और Dual 300mm discs with radially mounted calipers फीचर मिलता हैं।  इसके साथ ही इसके रियर में single-piston caliper के साथ Single 220mm disc मिलती है। 

#6. Aprilia RS 457 में मिलता हैं आपको तगड़ा Engine

Aprilia RS 457 Engine

आपको बात दे की इस Aprilia RS 457 में आपको 457cc liquid cooled twin cylinder engine power of ultra modern technology देने के लिए दिया गया है। ये इंजन इस बाइक को बेहतरीन स्पीड देता हैं। आपको बता दे की इसका इंजन 47bhp की पावर देता हैं। अगर बात करे इस बाइक की टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 180kmph है। इस बाइक की का कुल वजन 175kg के करीब है।  

#7. Aprilia RS 457 Rivals 

अगर बात करे इस Aprilia RS 457 बाइक के मुकाबले की तो भारत के बाजार में KTM 390, Kawasaki Ninja 300, BMW G 310 RR, KTM RC 390, और Yamaha YZF-R3 जैसी बाइक्स से होगा। अपने शानदार फीचर्स के साथ ये बाइक इस सबको बराबर की टक्कर देने वाली हैं।  

निष्कर्ष

Aprilia RS 457 एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक है जो भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस बाइक में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एक Powerful engine, modern design और excellent suspension शामिल हैं। इसकी कीमत ₹ 3,30,000 से ₹ 3,60,000 के बीच होने का अनुमान है, जो इसे इस सेगमेंट में एक competitive option बनाती है।

Aprilia RS 457 का main competitor KTM RC 390 है। दोनों बाइकों में समान क्षमता का इंजन और कई समान फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, Aprilia RS 457 में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कि TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
Aprilia RS 457 उन राइडर्स के लिए एक अच्छा option है जो एक दमदार और आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक की खरीदना चाहते हैं। आज की इस पोस्ट में हमने आपको Aprilia RS 457, की कीमत, फीचर्स, इंजन और इसके बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। आशा हैं की आपको पसंद आई होगी। 

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment