Maruti Suzuki New Swift 2024: 35 माइलेज, नया डिज़ाइन, नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगी

mithlesh
10 Min Read

“Maruti Suzuki New Swift 2024” Maruti Suzuki कंपनी हाल ही में अपनी New Swift को भारत के बाजार में launch करने जा रही हैं। आपको बता दे की कम्पनी ने इस कार को tokyo auto expo में  इसकी झलक दिखाई है। Maruti Suzuki ने अपनी New Swift को डिजाइन लैंग्वेज के साथ operated किया हैं। New Swift current version की तुलना में ज्यादा attractive लगती हैं। 

कम्पनी ने इस इस कार को एक sporty look के साथ डिज़ाइन किया हैं। आज की इस post में हम आपको Maruti Suzuki New Swift 2024 के advance features, price, safety features, powerful engine और इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।   

Maruti Suzuki New Swift 2024 Overview 

Maruti Suzuki New Swift 2024
CategorySpecification
DesignSporty and attractive design with a modern front bumper, honeycomb pattern grille, and LED DRLs.
Muscular and modern front profile.
Alloy wheels and cosmetic changes in the rear.
Cabin DesignCabin inspired by Maruti’s recent models, featuring a touch screen infotainment system, semi-digital instrument cluster, and cosmetic enhancements.
Advanced Features9-inch touchscreen infotainment system, wireless mobile charging, engine push-start button, steering wheel-mounted music controls, automatic AC, height-adjustable driver’s seat, and premium leather seats.
Safety Features6 airbags, ABS with EBD, electronic stability control, tire pressure monitoring system, 360-degree camera, rear parking sensors, and Level 1 Advanced Technical features like driver monitoring, lane keeping, lane departure warning, and high beam assist.
EngineExpected 1.2L naturally aspirated petrol engine with 90 BHP and 113 Nm torque, mated to a 5-speed manual and 5-speed AMT gearbox. Possibly featuring hybrid technology.
Mileagearound 35 km per liter
Launch DateExpected to be launched in international markets in early 2024, with an Indian launch likely by mid-2024.
PriceThe current Maruti Suzuki Swift starts at INR 5.99 lakhs (ex-showroom), with the new Swift expected to command a premium.
RivalsHyundai Grand i10 Nios, Tata Punch, Hyundai i20, and Tata Tiago in the 
Maruti Suzuki New Swift 2024 Overview 

New Swift का Excellent Design  

Maruti Suzuki ने अपनी new generation new Swift के design में कुछ changes किए  हैं। Maruti Suzuki New Swift 2024 इस कार में आपको सामने की और front profile के साथ मस्कुलर और modern front bumper मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें आपको आगे की तरफ हनीकॉम पैटर्न और L shape में सिल्क एलइडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल मिलने वाली हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब आपको गाडी में कही भी तीखी लाइनों का इस्तेमाल देखने को नहीं मिलेगा। New Swift में आपको ज्यादातर गोलाकार डिजाइन देखने को मिलेगा। इसका साइड design पुरानी जनरेशन के जैसा ही रखा गया हैं।  

आपको बता दे की इस नई कार को  बेहतरीन डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स के साथ operated किया गया हैं। इसके पीछे की तरफ आपको  कई कॉस्मेटिक changes देखने को मिलेंगे। New Swift में आपको  C  Shape में एलइडी तैल लाइट और डंपर के साथ स्टॉप लैंप मिलने वाला हैं।   

New Swift Cabin 

Maruti Suzuki New Swift 2024

“Maruti Suzuki New Swift 2024” इस कार का cabin भी काफी बेहतरीन तरीके से deisgn किया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसका यानि  New Swift का cabin मारुति की गाड़ियों से Inspired लग रहा है, जो भारत के बाजार में जल्द ही launch होने वाली हैं।  

Tokyo Motor Show में प्रदर्शित की गयी “Maruti Suzuki New Swift 2024” के केबिन का डिज़ाइन Fronx और Grand virata के cabin के जैसा ही लगता हैं। अपनी नई जेनरेशन Fronx और Grand virata को Maruti Suzuki ने पिछले कुछ महीना में ही लॉन्च किया था। 

इस नई swift में आपको स्टेरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन जैसे features मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको डैशबोर्ड डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक changes मिलेंगे। इसमें अब आपको एक नया ब्लैक और बेज थीम रंग के साथ का केबिन मिलने वाला है।  

New Swift Features list  

“Maruti Suzuki New Swift 2024” अब बात करते हैं New Swift के advance features के बारे में। इस कार में आपको बहुत से advanced फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। New Swift में आपको  9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं। इसके साथ ही  इसमें आपको  वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, और स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल के साथ क्लोज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।  इतना ही नहीं, इसमें आपको ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम लेदर सीट्स जैसे features भी मिलते है। ‌ 

New Swift Safety features  

“Maruti Suzuki New Swift 2024” में आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस नई स्विफ्ट को 6 एयरबैग के साथ जोड़ा गया हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे safety features मिलने वाले हैं।

इतना ही नहीं इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और Level 1 Advanced Technical मिलने वाला है। इस Level 1 Advanced Technical के अंदर ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, और हाई बीम एसिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं। ‌ 

New Swift का दमदार Engine  

“Maruti Suzuki New Swift 2024” मारुति सुजुकी कम्पनी की तरफ से New Swift में पको एक बहुत ही दमदार इंजन मिलने वाला हैं। हलाकि इसके इंजन के बारे जानकारी अभी तक जानकारी नहीं दी गई हैं।  लेकिन कम्पनी ने कुछ बातो का खुलासा किया हैं। इस कार में आपको शायद hybrid technology भी देखने को मिल सकती हैं।  

आपकी जानकरी के लिए बता दे की इस कार को 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ भारत के बाजार में launch किया जाएगा। यह 90 बीएचपी की पावर देता हैं।  इसके साथ ही  113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे की इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। उम्मीद की जा रही हैं की New Swift नए इंजन के साथ यह 35 का माइलेज देने वाली हैं।  

जरूर पढ़े :

कब होगी New Swift भारत में Launch  

मारुती सुजुकी की New Swift को अंतरराष्ट्रीय बजार में  2024 की शुरुआत में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा इसको भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता हैं।   

भारत में New Swift की कीमत 

“Maruti Suzuki New Swift 2024” क्या आप जानते है की नई swift की कीमत क्या है? आपको बता दे की current मारुति सुजुकी स्विफ्ट की वर्तमान कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 9.03 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इसकी नई कीमत इस कीमत से प्रीमियम होने की उम्मीद है।  

New Swift Rivals  

आपको बता दे की Maruti Suzuki New Swift 2024 का मुकाबला भारत के बाजार में Hyundai Grand i10 Nios, Tata Punch, Hyundai Exter, और Tata Tiago से होने वाला हैं। अपने शानदार features और दमदार इंजन के साथ ये कार बाकि गाड़ियों को टक्कर देने वाली हैं।   

निष्कर्ष 

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट एक शानदार कार है जो अपने आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ भारत के बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

नई स्विफ्ट में एक नया और स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है जो इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक बनाता है। इसके अलावा, इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।

अपने शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ Maruti Suzuki New Swift 2024 इन सभी कारों को कड़ी टक्कर देगी। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।  

Also Read :

Share this Article
Leave a comment