New Mahindra Thar 5 Door Launch Date: भारतीय बाजार में मचेगा तहलका, इस नई थार के जबरदस्त फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे वाह !

mithlesh
10 Min Read

महिंद्रा बहुत ही जल्द भारत क बाजार में अपनी New Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च करने जा रह हैं। ये बहुत ही शानदार और खतरनाक लुक वाली गाड़ी हैं।  वर्तमान में तो महिंद्रा थार में अभी तीन डोर हैं।  जिसे आप भारत के बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। ये थ्री डोर वाली कार ऑफ रोडिंग और लाइफस्टाइल एसयूवी में बराबर की टक्कर देती हैं।  

परन्तु अब महिंद्रा अपनी New Mahindra Thar गाड़ी लांच करने जा रही हैं। वो भी 5 Door वाली। इस गाड़ी में आपको बहुत से फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं New Mahindra Thar 5 Door Launch Date in India, इसके इंजन, फीचर्स, और कीमत के बारे में।  

New Mahindra Thar 5 Door Overview

New Mahindra Thar 5 Door Overview

New Mahindra Thar 5 Door Specification

SpecificationDetails
DesignAttractive design with new LED projector headlamps, fog light setup, modified bumper with LED tail lights, New alloy wheels, or B-pillar-based doors add to the look.
Color OptionsEverest White, Blazing Bronze, Aqua Marine, Galaxy Grey, Nepoli Black, Red Rage.
Cabin FeaturesNew cabin design with ambient lighting, premium leather seats, and a large touchscreen infotainment system. Rear passengers have headrests and soft-touch facilities.
Features ListLarge touchscreen infotainment, digital instrument cluster, Android Auto, Apple CarPlay, single voice assist sunroof, roof-mounted speakers, automatic climate control, and more.
Engine Options2.0L Turbo Petrol (52 bhp, 320 Nm torque) and 2.2L Diesel (30 bhp, 300 Nm torque). Available with both six-speed manual and automatic transmissions. Rear-wheel drive.
Price RangeExpected to start from ₹15 lakhs and go up to ₹25 lakhs (ex-showroom). Current Thar 3 Door is priced between ₹10.90 lakhs to ₹16.94 lakhs (ex-showroom).
Launch Date in IndiaExact date not confirmed, expected to launch early next year.
RivalsMaruti Suzuki Jimny 5 Door and Force Gurkha 5 Door. Competing with impressive features and a striking design.
New Mahindra Thar 5 Door Specification

New Mahindra Thar 5 Door का attractive Design

सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार, इस गाडी में कम्पनी ने  फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, और एलईडी डीआरएल का फीचर दिया हैं। इसके साथ ही इसमें फोग लाइट सेटअप का डिज़ाइन भी मिलने वाला हैं।  

अगर बात करे इसके सामने के डिज़ाइन की तो इसकी लुक आगे से जीप रेगुलर के साथ काफी हद तक मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें आपको एक नए डिजाइन का एलॉय व्हील भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं इस शानदार कार में आपको साइट प्रोफाइल में नया बी पिलर पर based डोर भी मिलने वाला हैं।  

अब बात करते हैं इसके पीछे के डिज़ाइन की, इसमें आपको पीछे की तरफ modified bumper के साथ New LED tail light unit दिखाई देगी। आपको बता दे की महिंद्रा की ये गाडी बाकि SUV से अलग और unique होने वाली हैं।  

New Mahindra Thar 5 Door Color option 

महिंद्रा की इस शानदार गाडी में आपको 6 color option मिलते हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।  

 1. Everest White, 
 2. Blazing Bronze, 
3. Aqua Marine, 
4. Galaxy Grey, 
5. Nepoli Black,
 6. Red Rage
New Mahindra Thar 5 Door Color option 

New Mahindra Thar 5 Door का शानदार Cabin

महिंद्रा की इस 5 door थार में आपको अंदर की तरफ भी नया डिज़ाइन दिखाई देगा। आपको बता दे की इस कार में आपको एक शानदार केबिन मिलने वाला है। कम्पनी ने इसमें नई कलर थीम और बड़ा टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया हैं। इसके साथ ही आपको इसके केबिन में एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है जो कैबिन को और भी खूबसूरत बनाती है।

कम्पनी ने इसके केबिन में प्रीमियम लीटर सेट के साथ डैशबोर्ड लेआउट में भी कुछ changes किए हैं।  इसमें आगे और पीछे के travelers के लिए  हैंड्रेस्ट की फैसिलिटी दी गई हैं। इसके साथ ही इसमें कई जगहों पर सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई हैं।  

New Mahindra Thar 5 Door की  Features list

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार में आपको बहुत से फीचर्स मिलने वाले हैं।  इसमें आपको बड़ी touch screen infotainment system के साथ साथ digital instrument cluster मिलने वाला है।  इसके साथ ही इसमें आपको एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी मिलते हैं।  

महिंद्रा की इस 5 door थार में Single voice assist sunroof, roof mounted speaker, और automatic climate control जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ साथ आपको इस खतरनाक गाड़ी में Six-way height adjustable driver seat, footwell lighting, और cruise control feature भी मिलते हैं। कम्पनी ने इस कार में Amazing Car Connectivity Technology की फैसिलिटी भी दी हैं।  

New Mahindra Thar 5 Door में मिलता हैं दमदार  Engine

आपको बता दे की New Mahindra Thar 5 Door में current थार के जैसा ही इंजन दिया हैं। परन्तु size में बड़ी होने के कारण आप इस गाडी के इंजन को tune कर सकते हैं। इस गाडी में आपको 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो फोर बाई फोर वेरिएंट के अंदर आता हैं।  

ये इंजन 52 बीएचपी की पावर देता है और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं। वही इसक दूसरा इंजन  2.2 लीटर डीजल इंजन हैं जो 30 बीएचपी की पावर देता हैं और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं। इसके दोनों इंजन में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के दोनों ऑप्शन मिलते हैं।  

अगर बात करे इसके रीयर व्हील ड्राइव की तो सूत्रों के अनुसार, इस गाड़ी को rear wheel drive technology के साथ ही लांच किया जाएगा।  

New Mahindra Thar 5 Door Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिंद्रा की इस New Mahindra Thar 5 Door की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होकर 25 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की सम्भावना हैं। अगर बात करे महिंद्रा की current थ्री door थार की तो इसकी कीमत 10.90 लाख रुपए से 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।  

New Mahindra Thar 5 Door Launch Date in India

दरअसल महिंदर की ये New Mahindra Thar 5 Door कब भारत के बाजार में लांच होगी इसके बड़े में हमारे पास अभी कोई जानकारी नहीं हैं।  परन्तु मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस गाडी को नए साल की शुरुआत के साथ किसी भी समय लांच किया जा सकता हैं। जैसे ही इस गाडी की लांच की सही जानकारी हमारे पास आती हैं। हम उसे update कर देंगे।  

New Mahindra Thar 5 Door Rivals

इस New Mahindra Thar 5 Door का मुकाबला भारत के बजार में Maruti Suzuki Jimny 5 Door और Force Gurkha 5 Door के साथ होने वाला हैं। अपने शानदार फीचर्स और खतरनाक लुक के साथ ये गाड़ी बाकि की गाड़ी को जबरदस्त टककर देने वाली हैं।  

निष्कर्ष

महिंद्रा की नई थार 5 डोर भारतीय बाजार में एक बड़ी सफलता होने की पूरी संभावना है। इसकी आकर्षक डिजाइन, शानदार केबिन, और शक्तिशाली इंजन इसे अन्य ऑफ-रोड एसयूवी से अलग बनाते हैं। इसके अलावा, इसकी अनुमानित कीमत भी इसे एक किफायती option बनाती है।

यह एसयूवी 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

नई थार 5 डोर का मुकाबला भारत के बाजार में Maruti Suzuki Jimny 5 Door और Force Gurkha 5 Door से होगा। हालांकि, नई थार की आकर्षक डिजाइन, शानदार केबिन, और शक्तिशाली इंजन इसे इन rivals को पछाड़ने की पूरी संभावना है। 

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment