Toyota Solid State Battery को बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं। हाल ही में Toyota ने ऐलान किया की वो solid-state battery बनाने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। आपको बता दे की Toyota ने इस मामले में Japanese company Idemitsu के साथ एक समझौता भी किया हैं। ये solid-state battery Li-ion battery की तुलना में बेहतर हैं। तो चलिए इस Toyota Solid State Battery के बारे में detail में जानते हैं।
Overview of Toyota Solid State Battery

Specifications | Details |
Battery Type | Solid State Battery |
Range | Up to 1200 kilometers |
Charging Time | 10 minutes or less |
Collaboration | Toyota has partnered with Japanese company Idemitsu for the development of solid-state batteries |
Advantages | Lower cost, reduced size, significantly improved range compared to current lithium-ion batteries |
Production Plans | Toyota plans to start mass production of solid-state batteries on a large scale by 2027 or 2028 |
Impact on EV Industry | Toyota’s solid-state battery technology could revolutionize the electric vehicle industry. |
सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने की तैयारी में जुटी Toyota
आपकी जानकारी के लिए बात दे की Japanese automaker Toyota अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक Toyota Solid State Battery बनाने की तैयारी में जुटी है जो current battery की तुलना में अधिक बेहतर होगी।
Toyota कंपनी ने कहा हैं की वो Toyota Solid State Battery बनाने के बहुत करीब पहुंच चुकी है। आपको बता दे की इस battery को current battery से बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही हैं। इसकी बैटरी रेंज और चार्जिंग current बैटरियों के मुकाबले काफी बेहतर होने वाली हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा की वो इस ख़ास battery and technology पर बहुत ही मेहनत से काम कर रही है। अगर उनका ये project अच्छा रहा तो वो सॉलिड-स्टेट बैटरियों का उत्पादन बड़े पैमाने पर करेगी। उम्मीद हैं की ये सब योजना 2027 या 2028 तक शुरू हो सकती है।
अवश्य पढ़े :
1,200 किमी तक होगी रेंज
कमपनी के अनुसार, ये प्रोजेक्ट इस मुकाम तक पहुंच गया हैं जो बैटरियों की कीमत को आधा कर सकती है। इसके साथ ही ये इसके size को भी आधा कर सकती है। आपको जानकार हैरानी होगी की यह Toyota Solid State Battery आपको 1,200 किमी की रेंज दे सकती हैं।
इतना ही नहीं, 1,200 किमी की रेंज के लिए इस बैटरी का charging time 10 मिनट या उससे कम होगा। आपको बता दे की Toyota Solid State Battery बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए पिछले हफ्ते Japanese oil company Idemitsu के साथ काम करने की सहमति जताई थी।
Tesla और Build Your Dream को पछाड़ने को तैयार टोयोटा की योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दे की टोयोटा की यह योजना Tesla और Build Your Dream को भी मात देने के लिए तैयार हैं। Toyota Electric Car बाजार में हाइब्रिड कारों के इन दोनों ब्रांड्स से पिछड़ती ही जा रही हैं।
आज कल पूरी दुनिया में आपको इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादातर लिथियम आयन battery का use ही होता हैं। आपको बता दे की लिथियम एक बहुत ही महंगा Substance हैं। इसके साथ ही ये मिलता भी सीमित ही हैं। जिसकी वजय से इसकी कीमत भी महंगी हैं।
Solid State Battery के बारे में पूछे गए कुछ प्रश्न
1 क्या टोयोटा सॉलिड स्टेट बैटरी बना रही है?
टोयोटा ने सॉलिड-स्टेट बैटरियों के मामले में एक बड़ी achievement को हासिल किया है। कम्पनी के अनुसार जब 2027 या 2028 ये योजना शुरू होगी तो कंपनी सॉलिड-स्टेट बैटरियों का Production एक बड़े पैमाने पर करेगी।
2 टोयोटा सॉलिड स्टेट बैटरी कैसे काम करती है?
आपको बता दे की ये बैटरियां Liquid Electrolyte Substance को solid material से replaced करती हैं। इसके साथ ही ये battery एनोड पर ग्रेफाइट के जगह पर lithium metal का use करती हैं।
3 टोयोटा हाइब्रिड बैटरी कौन बनाता है?
दरअसल टोयोटा हाइब्रिड बैटरियों को पैनासोनिक के द्वारा बनाया जाता है। आपको बता दे की पैनासोनिक बैटरियों को बनाने वाली एक Famous कंपनी है।
निष्कर्ष
टोयोटा की Toyota Solid State Battery इलेक्ट्रिक वाहन (EV) Industry में एक क्रांति ला सकती है। यह बैटरी Current Lithium-Ion Batteries की तुलना में कई मायनों में बेहतर है। 1,200 किमी की रेंज के लिए इस बैटरी का charging time 10 मिनट या उससे कम होगा।
इन Features के साथ, सॉलिड-स्टेट बैटरी EV को अधिक Attractive बना सकती हैं। टोयोटा की योजना 2027 या 2028 तक सॉलिड-स्टेट बैटरी का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की है। यदि यह योजना सफल होती है, तो यह EV Industry में एक प्रमुख transformative घटना होगी। आपको ये जानकरी कैसी लगी हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताए।
जरूर पढ़े :