Hyundai Creta: शानदार डिजाइन और Modern Features के साथ,सिर्फ 5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं

mithlesh
8 Min Read

भारतीय बाजार में Hyundai Creta कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है। इस गाडी की बिक्री भारत में बाकि गाड़ियों की तुलना में ज्यादा होती हैं। इस कार में आपको एक दमदार इंजन मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें आपकी एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलते हैं।  

Hyundai Creta को खरीदने के लिए आपको अब एक साथ सारी कीमत नहीं देनी पड़ेगी। अब इसे आप लोन पर भी ले सकते हैं जिसकी अवधि 5 साल की होगी। इसमें आपको हर महीने EMI भरनी पड़ेगी। इसकी monthly EMI केवल 16,271 रुपए हैं जो की 10% ब्याज दर के साथ दी गई हैं। 

 इस पोस्ट में हम आपको Hyundai Creta के एडवांस फीचर्स, दमदार इंजन, प्राइस, मंथली EMI और इस कार से जुडी लगभग सारी इनफार्मेशन देने वाले हैं।  

Hyundai Creta Overview

hyundai creta

Hyundai Creta Price and Low EMI plan  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के बाजार में Hyundai Creta के अब तक कुल 7 वेरिएंट आ चुके हैं। आपको बता दे की इस कार को हाल ही में एडवेंचर एडिशन और  नाइट एडिशन भी Present किया गया था। भारत के बाजार में Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख रुपए से शुरू होकर 19.20 लाख एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई हैं।  

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं परन्तु एक साथ इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप इस Low EMI plan के तहत ले सकते हैं। इसको खरीदने के लिए आपको केवल 5 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फिर इसके अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने केवल 16,271 रुपए की monthly EMI देनी होगी। 

आपको बता दे की यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर शायद अलग हो सकता है।  अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से contact करना पड़ेगा।  

Hyundai Creta में Color Option 

Hyundai  कंपनी ने Hyundai Creta में कुल मिलाकर 8 color options दिए है। जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी हैं।  

  1. Typhoon Silver,
  2. Titan Grey, 
  3. Denim Blue,
  4.  Abyss Black, 
  5. Atlas White, 
  6. Ranger Khaki: Abyss Black,
  7.  Atlas White,
  8. Abyss Black: Ranger Khaki

आपको बता दे कि हुंडई क्रेटा एक प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है। इसमें आपअपनी मर्जी से कोई भी कलर ले सकते हैं।    

Hyundai Creta का दमदार  Engine  

Hyundai Creta में बोनट के नीचे से इसको operated करने के लिए दो इंजन option दिया गया है। इसमें आपको 1.5 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 115 बीएचपी पावर देता हैं और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका दूसरा डीजल इंजन हैं जो की 1.5 लीटर का हैं। यह 116 बीएचपी की पावर देता हैं और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

आपको बता दे कि दोनों इंजन में स्टैंडर्ड रूप से 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होता है। जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन में CVT ट्रांसमिशन available है।

कंपनी के अनुसार, Hyundai Creta डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18 kmpl का माइलेज provide करती है। वही इसके पैट्रोल ऑटोमेटिक के साथ 16.8 kmpl का माइलेज provide करती है।  

अगर आप शहर में ज्यादातर ड्राइविंग करते हैं तो इसका डीजल इंजन आपको 23 kmpl का माइलेज प्रोवाइड करता हैं।  

Hyundai Creta के Advance Features  

अगर बात की जाये Hyundai Creta की एडवांस फीचर्स की तो इसमें आपको 0.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं। इसके के साथ ही इसमें आपको कनेक्टेड कार तकनीकी और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के Facility भी मिलती है। 

Hyundai Creta में आपको  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और वायरलेस मोबाइल चार्जर मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, 8वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार सीट मिलते हैं।  इतना ही नहीं इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता है। कंपनी ने अब इसके एडवेंचर एडिशन में ड्यूल डैश केम कैमरा की Facility भी Available है। ‌

Hyundai Creta के Safety features  

अब बात करते हैं Hyundai Creta के safety features की, तो इसको  6 एयरबैग से जोड़ा गया हैं। इसके साथ ही इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता हैं। 

इतना ही नहीं इसमें आपको हिल स्टार्ट एसिस्ट, और  सभी पहियों में डिस्क ब्रेक की Facility मिलती हैं।  Hyundai ने इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी  दिया है। इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल में आपको एक रीयर पार्किंग कैमरा की Facility भी मिलती है।  

Hyundai Creta competitors

भारतीय बाजार में Hyundai Creta का मुकाबला mainly  Kia Seltos facelift, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand virata, और Citroen C3 Aircross के साथ होता हैं।  

निष्कर्ष 

Hyundai Creta भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। यह अपनी Powerful engine, attractive design, और modern features के लिए जानी जाती है। हाल ही में, कंपनी ने Creta के लिए एक नया लो EMI प्लान पेश किया है, जिससे इसे खरीदना अब और भी आसान हो गया है।

इस प्लान के तहत, आप Creta को केवल 5 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ ले सकते हैं। फिर, अगले 5 वर्षों तक, आपको हर महीने केवल 16,271 रुपये की EMI देनी होगी। यह EMI प्लान 10% ब्याज दर पर based है।

Hyundai Creta के दमदार इंजन के बारे में बात करें तो, इसमें आपको 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का option मिलता है। पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 116 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

कुल मिलाकर, Hyundai Creta एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो आपको एक मजबूत इंजन, आकर्षक डिज़ाइन, और आधुनिक फीचर्स प्रदान करती है। अगर आप एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं  [तो Hyundai Creta एक अच्छा option है। 

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment