Honda Electric SC e : Honda ने लॉन्च किआ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e , जानें क्या है खास

mithlesh
8 Min Read

जापान में mobility show चल रहे हैं और इस शो में हौंडा ने अपनी Honda Electric Scooter की Honda Electric SC e concept scooter की एक झलक दिखाई हैं। इस SC e electric concept scooter में बहुत से advance फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।  

आज इस पोस्ट में हम आपको SC e electric concept scooter के advance features, Design, storage और इस scooter से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।   

Overview of Honda Electric SC e

Honda Electric SC e
SpecificationsDetails
DesignSpecially designed for everyday use, traditional theme, blue headlight, unique design elements, blue LED DRL in front lighting panel, new design in the floorboard and rear tail section
StorageLong and wide single seat, under-seat battery placement, potential for front storage, open space for helmet
FeaturesLarge TFT Display Instrument Console, Bluetooth connectivity, Smartphone connectivity, Voice Assisted Navigation
BatteryTwo swappable batteries (Honda Mobile Power Pack), expected hub-mounted motor
Suspension and BrakesTelescopic forks (front), single shock absorber (rear), disc (front) and drum (rear) brakes
Launch DateExpected by late 2025 or 2024 (official announcement pending)
PricePrice details not available, but expected to be in a similar range to OLA S1 Pro (₹1.40 lakh ex-showroom)

Honda Electric Scooter SC e का बेहतरीन Design

आपको बता दे की इस Honda Electric SC e scooter को everyday life में use करने के लिए specially बनाया गया हैं। इस स्कूटर के overall design में आपको blue headlight मिलती हैं। जो इसको और भी unique बनती हैं। इसका overall design traditional theme के अनुसार किया गया हैं।  

SC e electric scooter में आपको blue Elements के साथ Front Lighting Panel Wide-Width LED DRL जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिसकी वजय से ये और भी सुंदर दिखती हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको फ्रंट लाइटिंग पैनल, और हैंडलबार जैसे features भी मिलते हैं।   

Honda Electric Scooter SC e: Storage

Honda Electric SC e

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Honda Electric SC e में सिंगल सीट लंबी और चौड़ी रखी गई है। ताकि इसको customer के according comfortable बनाया जा सके। इस scooter को thickness के साथ design किया गया है, ताकि ये rider और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को आराम यानि comfort फील हो सके।  

आपको बता दे की इस स्कूटर की सीट के नीचे बैटरी पैक को रखा गया है। इसलिए इसमें आपको शायद अंडर सीट स्टोरेज की जगह थोड़ी कम मिले। इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको हेलमेट रखने के लिए खुला स्पेस मिल सकता हैं। 

इसकी फोटो देखकर लगता हैं की इसके फ्रंट में कोई storage space नहीं हैं। परंतु expect किया जा रहा हैं की जब से स्कूटर production stage पर पहुंचेगी तो शायद इसमें आपको front storage मिल सके।  

Honda Electric Scooter SC e के Advance  Features

मीडिया के अनुसार, Honda Electric SC e scotter में आपको बहुत से फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको एक Large TFT Display Instrument Console मिलने वाली हैं। आपको बता दे की ऐसी ही Large TFT Display Instrument Console, Ola S1 Pro र Ather 450x Scooter में भी इस्तेमाल की जाती हैं।  

इस स्कूटर में आपको बहुत से modern features भी मिलते हैं। जिनमे Bluetooth connectivity, smartphone connectivity और voice assisted navigation system जैसे modern फीचर्स शामिल हैं।  

जरूर पढ़े

Honda Electric Scooter SC e में Swappable Battery Pack

कम्पनी के असर, इसमें आपको दो Swappable Battery मिलती हैं। इस battery को Honda Mobile Power Pack का रूप दिया गया हैं।  इस battery pack से यह स्कूटर की स्पीड और रेंज दोनों ही अच्छी होने वाली है।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Honda कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी के बारे में कोई भी information नहीं दी हैं। लेकिन इसको देखकर लगता हैं की इसकी मोटर को इसके पिछले पहियों से जोड़ा गया हैं। आपको बता दे की Honda Electric SC e स्कूटर कंप्यूटर स्कूटर से डिफरेण्ट हैं।  इसकी मोटर को हब-माउंटेड से जोड़ा हुआ हैं।  

Honda Electric Scooter SC e के Suspension and Brakes

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके सस्पेंशन के लिए इसके हार्डवेयर स्पेक्स के फ्रंट में Telescopic forks और रियर में आपको single shock absorber मिलता हैं। अगर बात करे इसके breaking system की तो इसको डिस्क और ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। 

Honda Electric Scooter SC e: Launch Date

क्या आप जानते हैं की Honda Electric SC e  Scooter की लांचिंग date क्या हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक होंडा मोटर कॉर्प की ओर से कोई official announcement नहीं हुई है। परतु उम्मीद की जा रही है की इस स्कूटर को 2025 या 2024 के अंत तक launch किया जा सकता है। 

Honda Electric Scooter SC e की कीमत 

अगर बात करे इस Honda Electric SC e स्कूटर की कीमत की, तो इसकी कीमत के बारे अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। परन्तु कुछ सूत्रों के मुताबिक, इसकी कीमत OLA S1 Pro की कीमत के बराबर की हो सकती है। आपको बता दे की भारत के बाजार में OLA S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये एक शोरूम है।

निष्कर्ष

Honda Electric SC e Scooter एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने Attractive design, advanced features और long range के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा सकता है। इस स्कूटर में आपको two swappable batteries मिलती हैं। 

 इसके अलावा, इसमें आपको एक बड़ा TFT display, Bluetooth connectivity, Smartphone connectivity और Voice Assisted Navigation जैसे modern features मिलते हैं।

Honda Electric Scooter SC e की लॉन्चिंग की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2025 या 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत OLA S1 Pro के बराबर होने की संभावना है, जो ₹1.40 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस पोस्ट में हमने आपको Honda Electric Scooter SC e से जुड़ी सारी जानकारी दे दी हैं।   

Also Read :

Share this Article
Leave a comment