Renault Kiger: 77,000 हजार तक की छूट |लुक और पावर में देती है Punch और Exter को भी मात |

mithlesh
11 Min Read

भारतीय बाजार में Renault Kiger सेफ्टी फीचर्स और बहुत सी सुविधाओं के साथ आती है। इसके साथ साथ भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी कंपैक्ट सेगमेंट में कुछ और खास गाड़ियां भी Available है। जिसमें आपको Tata Punch और Hyundai Exeter सबसे ऊपर मिलेगी। 

परन्तु अगर आपको Tata Punch और Hyundai Exter जैसी गाड़ियां पसंद नहीं हैं तो, आप Renault Kiger खरीद सकते हैं। यह कार आपको क्यों खरीदनी चाहिए? इस कार में ऐसे कौन कौन से फीचर्स हैं जो इसको special बनाती हैं। इतना ही नहीं हम आपको इसके powerful Engine और इसकी कीमत  के बारे में भी बताएंगे। 

Renault Kiger Overview

Renault Kiger

Renault Kiger का Price 

Renault Kiger कार एक 5 सीटर एसयूवी है जिसकी कीमत 6.50 लाख रूपए से लेकर 11.23 लाख रूपए तक हैं। आपको इस कार में एक 999 सीसी, 16 वेरिएंट्स, और 2 ट्रांसमिशन जैसे ऑप्शन मिलते हैं। वर्तमान समय में आपको रेनॉल्ट अपनी काइगर पर 77,000 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। इस कार में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं  मैनुअल और ऑटोमैटिक। इन दोनों options के साथ इसका क्या प्राइस हैं ये सब डिटेल नीचे टेबल में दी गयी हैं। जिसका source हमने cardekho.com से लिया हैं   

  • Manual Petrol Version
VariantTransmissionFuel TypeMileageWaiting TimeEx-Showroom Price (INR)
Kiger RXEManualPetrol19.17 kmplLess than 1 monthRs.6.50 Lakh*
Kiger RXT OptManualPetrol20.5 kmplLess than 1 monthRs.8 Lakh*
Kiger RXT Opt DTManualPetrol19.17 kmplLess than 1 monthRs.8.23 Lakh*
Kiger RXT AMT OptAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.8.55 Lakh*
Kiger RXT AMT Opt DTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.8.78 Lakh*
Kiger RXZManualPetrol19.17 kmplLess than 1 monthRs.8.80 Lakh*
Kiger RXZ Urban Night EditionManualPetrol19.17 kmplLess than 1 monthRs.8.95 Lakh*
Kiger RXZ DTManualPetrol19.17 kmplLess than 1 monthRs.9.03 Lakh*
Kiger RXZ AMTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.9.35 Lakh*
Kiger RXZ AMT DTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.9.58 Lakh*
Kiger RXZ TurboManualPetrol20.5 kmplLess than 1 monthRs.10 Lakh*
Kiger RXZ Turbo Urban Night EditionManualPetrol20.5 kmplLess than 1 monthRs.10.15 Lakh*
Kiger RXZ Turbo DTManualPetrol20.5 kmplLess than 1 monthRs.10.23 Lakh*
Kiger RXZ Turbo CVTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11 Lakh*
RXZ Turbo Urban Night Edition CVTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11.15 Lakh*
Kiger RXZ Turbo CVT DTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11.23 Lakh*
  •  Automatic Version
VariantTransmissionFuel TypeMileageWaiting TimeEx-Showroom Price (INR)
Kiger RXT AMT OptAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.8.55 Lakh*
Kiger RXT AMT Opt DTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.8.78 Lakh*
Kiger RXZ AMTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.9.35 Lakh*
Kiger RXZ AMT DTAutomaticPetrol19.03 kmplLess than 1 monthRs.9.58 Lakh*
Kiger RXZ Turbo CVTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11 Lakh*
RXZ Turbo Urban Night Edition CVTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11.15 Lakh*
Kiger RXZ Turbo CVT DTAutomaticPetrol18.24 kmplLess than 1 monthRs.11.23 Lakh*

Renault Kiger में Variant और Colour options   

भारतीय बाजार में रेनॉल्ट काइगर की पेशकश कुल पांच वेरिएंट से की जाती है। इसमें RXT, RXT O,  RXE, RXL, और RXZ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसमें आपको  7 मोनोटोन और 4 ड्यूल टोन का colour option भी मिलता है। नीचे विस्तार से इसके colour option की  जानकारी दी गई है।  

Renault Kiger के Colour Options

  • Stealth Black
  • Mahogany Brown
  • Moonlight Silver
  • ICE Cool White
  • Caspian Blue

Dual-Tone Colour Options

  • Moonlight Silver With Mystery Black
  • Radiant Red With Mystery Black
  • Caspian Blue With Mystery Black
  • Metal Mustard With Mystery Black

Renault Kiger Engine

आपको बता दे कि कंपनी  बोनट के नीचे operated करने के लिए दो पेट्रोल Engine का प्रयोग करती है। अब Renault Kiger दो प्रकार के इंजन ऑप्शन के साथ available है:

  • इसमें एक 1.0 लीटर नैचुरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन हैं। जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 
  • इसमें दूसरा  1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन हैं। जो की 100 बीएचपी और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

 दोनों ही इंजन options में आपको पांच स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड तौर पर दी जाती है। इसके साथ ही इसमें  पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। अगर ड्राइविंग की बात करे तो Renault Kiger में आपको  कुल तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं, जिसमे Normal , ECO और Sport शामिल है।‌  

कंपनी के अनुसार, यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.24 kmpl का माइलेज provide करती है। इतना ही नहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 20.5 kmpl का माइलेज provide करती हैं।  

Renault Kiger के  Features  

अगर हम Renault Kiger की फीचर्स  की बात करे तो इसमें आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसके अतरिक्त इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलती हैं।

इस कार में  FM 2.5 एयर फिल्टर भी शामिल है। इसमें  FM रेडियो इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दी जाती है। Renault Kiger में  इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी वेंट्स, और क्रूज कंट्रोल भी मिलता हैं जो कि केवल टर्बो वेरिएंट में Available है।  

Renault Kiger का केबिन काफी सरल है, लेकिन इसमें आपके लिए सभी आवश्यक facilities हैं। इसके केबिन में एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एक वायरलेस चार्जर शामिल हैं।

Also Read :

Renault Kiger के Safety features  

Renault Kiger में अगर safety features की बात करे तो इसमें आपको आगे  की तरफ चार एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकर्स, और  ABS के साथ EBD की सुविधा दी गयी हैं। इसमें आपको पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर और मॉनिटरिंग के लिए कैमरा स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस कार को स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ग्लोबल एंड कैप के द्वारा पेश किया गया है। 

इसके साथ साथ इसके  टॉप मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट एसिस्ट की सुविधा मिलती है।  

Renault Kiger Competition  

क्या आप जानते हैं Renault Kiger का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Nissan Magnite, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Fronx, Mahindra XUV 300,Tata Nexon facelift, kia Sonet,  Hyundai Exter और Citroen C3 जैसी  शानदार गाडियो से हैं।  

Renault Kiger के बारे में पूछे गए प्रश्न 

1.  क्या Renault Kiger 7 सीटर है?

जी नहीं। Renault Kiger एक 5 सीटर एसयूवी है।  इसमें आपको एक 999 सीसी, 16 वेरिएंट्स, और 2 ट्रांसमिशन options मिलते हैं:- मैनुअल और ऑटोमैटिक।

2.  2023 में Renault Kiger की कीमत क्या होगी?

2023 में रेनॉल्ट किगर की कीमत भारत के बाजार में 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। 

3. Kiger में नए फीचर्स कौन कौन से हैं?

Electronic stability
Hill hold control
traction control
Tire pressure monitoring system
Rear parking sensor
Dual front airbags
Driver seatbelt with pretensioner and load limiter

4. क्या रेनॉल्ट काइगर पहाड़ियों के लिए अच्छी है?

जी हाँ। यह ट्रिपल डिजिट स्पीड से पहाड़ियों पर भी आराम चल सकती हैं। अगर आप बंपर टू बंपर ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो इसके क्लच और गियर एक्शन आपको बिलकुल नहीं थकाएंगे

निष्कर्ष

Renault Kiger एक शानदार 5 सीटर कॉम्पैक्ट USV है जो अपने आकर्षक डिज़ाइन, शक्तिशाली इंजन, और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह भारतीय बाजार में Nissan Magnite, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Fronx, Mahindra XUV 300,Tata Nexon facelift, kia Sonet,  Hyundai Exter और Citroen C3 के साथ Competition में आती हैं।  
Kiger में दो इंजन option available हैं: एक 72bhp का 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 100bhp का 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा option हैं। Renault Kiger से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको इस लेख में दे दी हैं। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई  हैं तो इसे शेयर करे। 

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment