Dream 11 Winner: online game खेलकर पुलिस अफसर ने जीते पुरे 1.5 करोड़ रुपए , फिर गई नौकरी जानिए कैसे

mithlesh
6 Min Read

Dream 11 winner: Cricket का तो भारत में हर कोई दीवाना हैं। भारत की नेशनल गेम हॉकी हैं। परन्तु भारत में हॉकी से ज्यादा लोग match देखना पसंद करते हैं। आप तो जानते ही हैं कि इस समय हमारे देश में World Cup के मैच चल रहे हैं। जिसका हर कोई दीवाना हैं। सभी लोग इस मैच को देख रहे हैं। 

हर किसी को यही आस हैं कि इस साल हमारा देश भारत World Cup ट्रॉफी जीत ले। World Cup चलने के साथ साथ batting apps की भी टेलीविजन पर बहुत ऐड आती हैं। जैसे – Dream 11 आदि। 

ये apps लोगो को छोटा अमाउंट डालने पर ज्यादा पैसा जीतने का लालच देती हैं। बहुत से लोग कम वक़्त में अधिक पैसे कमाने के लिए इनको अपने फ़ोन में install करते हैं। और फिर ज्यादा पैसा जीतने की उम्मीद में अपनी कमाई के पैसे इनमे Invest करते रहते हैं।

ऐसी ही एक app, बैटिंग एप्लीकेशन Dream 11 हैं। जिसमे एक पुलिस अफसर ने बैटिंग लगा कर इसमें लगभग 1.5 करोड़ रुपए जीत लिए थे। लेकिन बाद में इस पुलिस अफसर को नौकरी से निकल दिया गया। ऐसा क्या हुआ इस पुलिस अफसर के साथ चलिए विस्तार से जानते हैं।    

Dream 11 Winner Discription

Dream 11 winner

Dream 11 Winner पुलिस अफसर ने जीते 1.5 करोड़ रुपए

Dream 11 एक ऐसी बैटिंग एप्लीकेशन हैं जिसमे अगर आप बैटिंग पर थोड़ा पैसा लगते हो तो जीतने पर आपको ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। इसी बैटिंग एप्लीकेशन से जुड़ी एक खबर हम आपके सामने लेकर आए हैं।   

पुणे शहर में एक पुलिस कर्मचारी हैं जिसका नाम ने सोमनाथ झंडे हैं। आपको बता दे की सोमनाथ झंडे महाराष्ट्र पुलिस में एक Sub Inspector हैं। बाकि लोगो की तरह इस पुलिस कर्मचारी ने भी इस बैटिंग एप्लीकेशन पर गेम खेला था। सोमनाथ झंडे ने Dream 11 पर अपनी Team बनाकर लगभग 1.5 करोड़ रुपए जीते थे।  

लेकिन इनको नहीं पता था की इस जीत का उन्हें ये भुगतान करना पड़ेगा। Dream 11 पर 1.5 करोड़ जीतने के बाद इनको नौकरी से निकाल दिया गया।  

Also Read :

Sub Inspector सोमनाथ झंडे को नौकरी से क्यों निकाला गया 

जब Dream 11 पर पुलिस Sub Inspector सोमनाथ झंडे ने जब 1.5 करोड़ रुपए जीत लिए तब उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना न रहा। Dream 11 में  1.5 करोड़ रुपए जीतने वाली बात ज्यादा से ज्यादा लोगो में फ़ैल गयी।  

फिर यही बात फैलती हुई पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियो तक भी पहुंच गयी थी। जैसे ही  पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियो तक यह बात पहुंची तभी उन्होंने सोमनाथ झंडे के खिलाफ अपनी team को जाँच करने के आदेश दे दिए।  

जांच करने बाद पता चला की Sub Inspector सोमनाथ झंडे ने बिना किसी के अनुमति के ऑनलाइन गेम में भाग लिया था। जो कि कानून के खिलाफ हैं। जांच पूरी होने के बाद उन पर सख्त करवाई की गयी। सोमनाथ झंडे को बिना अनुमति के ऑनलाइन गेम खेलने के जुर्म में नौकरी से निकाल दिया गया।  

जांच टीम ने सोमनाथ झंडे के मामले में दिया ये ब्यान

पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियो द्वारा जिस जांच टीम को सोमनाथ झंडे के खिलाफ करवाई के लिए भेजा गया था। उस जांच टीम ने इस मामले की जांच की और जांच पूरी होने के बाद उन्होंने बताया कि “ Sub Inspector सोमनाथ झंडे ने  dream11 game बिना अनुमति के खेला है, जो की क़ानूनी अपराध हैं। इसकी वजह से ही उन्हें अब निलंबित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बाकि अन्य पुलिसकर्मियों को दोबारा याद दिलाया जाएगा कि इस तरह से ऑनलाइन गेम खेलने से उन्हें बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें भी यानि पुलिस वालो को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।  

निष्कर्ष 

सोमनाथ झंडे ने  Dream 11 पर ऑनलाइन गेम खेलकर 1.5 करोड़ रुपये जीते जिसके बाद उनको नौकरी से निकाल दिया गया। जांच में पाया गया कि उन्होंने बिना अनुमति के ऑनलाइन गेम खेला था।

सोमनाथ झंडे के मामले से यह clear होता है कि सरकारी कर्मचारियों को बिना अनुमति के ऑनलाइन गेम नहीं खेलना चाहिए क्योकि यह कानून के खिलाफ है। अगर वो इस तरह के कार्य करते हैं तो उन्हें disciplinary कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

इस घटना से अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी सबक लेना चाहिए और बिना अनुमति के ऑनलाइन गेम खेलने से बचना चाहिए। आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये।  

अवश्य पढ़े :

Share this Article
Leave a comment