World Cup के बीच इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास का ऐलान किया, क्रिकेट जगत में हुई सनसनी। 

mithlesh
7 Min Read

आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही surprise होने वाली हैं। क्योकि आज हम आपको एक ऐसी चौकाने वाली खबर देने वाले हैं जिसको पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। आप तो जानते ही हैं की World Cup 2023 चल रहा हैं। इस World Cup को लेकर हर एक player उत्साहित रहा हैं।  

हर देश की टीम के player World Cup तैयारी में लगे रहते हैं ताकि उनका देश World Cup जीत सके। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक अहम मेंबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस संन्यास लेने के ऐलान से सभी payers में खलबली मच गयी हैं।  उनके इस निर्णय पर उनके fans भी काफी हैरान हैं। चलिए जानते है की डेविड विली  ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? 

World Cup Overview

World Cup

2023-24 के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में जगह ना मिलने पर दिया संन्यास 

आप तो जानते ही की इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मेंबर डेविड विली का World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन रहा हैं। इन्होने तीन मैच में लोअर ऑर्डर में आकर इंग्लैंड के लिए 42 रन बनाए और इसके साथ ही 27.20 की इकॉनमी से पांच विकेट भी झटके है। परन्तु इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 2023-24 के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में 33 साल के ऑलराउंडर को जगह नहीं दी थी। सूत्रों के मुताबिक, डेविड विली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐलान किया की उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं।  

डेविड विली ने सोशल मीडिया पर कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा 

World Cup

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डेविड विली ने लिखा की मैं सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखते हुए ही बड़ा हुआ हूँ। परन्तु अब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया हैं।  मैंने ये फैसला  काफी अफ़सोस के साथ और सोच विचार करके लिया हैं।  

उन्होंने कहा की मैंने बहुत गर्व के साथ इंग्लैंड की जर्सी पहनी थी। मैंने अपने सीने पर लगे बैज के लिए अपना सब कुछ Dedicate किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मैं बहुत भाग्यशाली हूं की की मैं दुनिया की Best White Ball Teams में से एक का हिस्सा बन कर रहा हूँ। उन्होंने कहा की मेरी कुछ विशेष यादें रही हैं। मैंने बहुत से अच्छे दोस्त बनाए है।  

इसके साथ ही उन्होंने अपने fans और दोस्तों को धन्यवाद् देते हुए कहा की मेरी पत्नी, बच्चों, मां, पिताजी, और आप सब प्यार, समर्थन और त्याग के बिना मैं अपने सपनों को साकार कभी नहीं कर पाता। मेरे जिंदगी में आप सब ने विशेष यादें बनाई हैं। उन्होंने कहा की जब मैं टूट गया था, तो आपने मुझे उठाया। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

विली संन्यास लेने के बाद देश और विदेश में शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट खेलेंगे

आपकी जानकारी के बता दे की डेविड विली संन्यास के बाद दुनिया भर में शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने पिछले साल भी टी-20 ब्लास्ट में नॉर्थम्पटनशायर की कप्तानी की थी। इसके साथ ही उन्होंने वेल्श फायर इन द हंड्रेड को  Represent भी किया और इस बार जनवरी में आईएलटी-20 और World Cup में डेविड विली अबू धाबी नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले हैं। 

इसके साथ ही शायद अगले साल के आईपीएल से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा भी रिटेन किया जा सकता है। आपको बता दे की विली ने मैलाहाइड में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए मई 2015 में World Cup के ग्रुप-स्टेज एलिमिनेशन के तुरंत बाद debut किया था। डेविड विली एक बेहतरीन प्लेयर हैं। इन्होने इंग्लैंड के लिए 70 oneday मैच में कुल मिलाकर  94 विकेट लिए हैं। इसके साथ साथ इन्होने 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 51 विकेट हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोच ट्रेवर बेलिस और कप्तान इयोन मोर्गन के वाइट बॉल फॉर्मेट प्लान में डेविड विली टीम के परमानेंट मेंबर बन गए।

निष्कर्ष 

डेविड विली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट World Cup से संन्यास की घोषणा एक चौंकाने वाली खबर है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे और 43 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने respectively 94 और 51 विकेट लिए। उन्होंने 2015 में इंग्लैंड के लिए debut किया और तब से टीम के एक नियमित सदस्य रहे।

विली के संन्यास के कई संभावित कारण हो सकते हैं। एक संभावना यह है कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने के लिए enough energy और motivation की कमी महसूस की। एक अन्य संभावना यह है कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2023-24 के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किए जाने से निराश किया गया था।

चाहे कारण कुछ भी हो, विली के संन्यास से इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। वह एक अनुभवी और कुशल खिलाड़ी थे जो टीम के लिए महत्वपूर्ण थे। आपको डेविड विली की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ये ऐलान सही लगा या गलत हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताए।   

ALSO Read :

Share this Article
Leave a comment