Imphal Airport : मणिपुर के इंफाल एयरस्‍पेस में UFO देखे जाने से मचा हड़कंप, वायुसेना ने भेजे दो राफेल जेट  

mithlesh
7 Min Read

Imphal Airport” 19 नवंबर रविवार को दोपहर ढाई बजे मण‍िपुर की राजधानी Imphal Airport के एयर स्‍पेस में अज्ञात मानव रहित हवाई वाहन या ड्रोन (UFO) देखे गए। भारतीय वायुसेना (IAF) के पूर्वी वायु कमान की ओर से इस मामले की स्‍थ‍ित‍ि की जांच की गई।  जिसके अनुसार, अज्ञात उड़ने वाली चीज सफेद रंग का Unidentified flying object दो घंटे तक यानि करीब साढ़े चार बजे तक उड़ते हुए नजर आया था।  

एटीसी टॉवर और रनवे के बीच Unidentified flying object (UFO) को घूमते हुए देखा

Imphal Airport UFO

आपको बता दे की सीआईएसएफ स्‍टॉफ और एयरलाइंस के ग्राउंड स्‍टॉफ ने इस सफेद रंग का Unidentified flying object (UFO) को एटीसी टॉवर और रनवे के बीच में घूमते हुए देखा था। IAF ने UFO  होने वाले संभवित खतरे को भांपते हुए दो राफेल फाइटर जेट Launch कर दिए थे।  

भारतीय वायुसेना के रडार और अन्य दूसरी चीजों को इस UFO की तलाश में और इससे होने वाले संभवित खतरे की जांच के लिए दोपहर 2.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक अलर्ट रखा गया।  परंन्तु इस जांच के दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला।  

एयर ड‍िफेंस रेस्‍पांस स‍िस्‍टम किया Active 

Imphal Airport के इस मामले पर Eastern Air Command की तरफ से जारी बयान में बताया गया है क‍ि इंफाल एयरपोर्ट की ओर से भारतीय वायु सेना को कुछ दिखाई देने वाले इनपुट द‍िए गए थे। जिसको होने वाले संभावित को देखते हुए  एयर ड‍िफेंस रेस्‍पांस स‍िस्‍टम  Active किया गया। जैसे ही  एयर ड‍िफेंस रेस्‍पांस स‍िस्‍टम  Active किया गया इसके बाद आसमान में वो छोटी चीज यानि UFO दिखाई नहीं दिया।  .

दो फ्लाइट्स को दूसरे हवाईअड्डों की तरफ किया डायवर्ट

Imphal Airport UFO

जैसे ही Imphal Airport पर सफेद रंग के Unidentified flying object के आसमान में उड़ने की बात सामने आई तो सुरक्षा को देखते हुए उन दो फ्लाइट्स को दूसरे हवाईअड्डों की तरफ डायवर्ट किया गया जो एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। Imphal Airport पर 3 उड़ानों के टेकऑफ को भी delay किया गया।  

Imphal Airport से जुड़े कुछ प्रश्न 

प्रश्न 1. क्या UFO की पहचान की जा सकी है?

नहीं UFO की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। आपको बता दे की भारतीय वायुसेना ने इस मामले की अच्छे से जांच की, परन्तु उन्हें कोई भी ठोस सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे भी किए गए, लेकिन इनमें से किसी भी दावे की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

प्रश्न 2. इंफाल एयरस्पेस में UFO कब और कैसे देखा गया?

रविवार, 19 नवंबर, 2023 को दोपहर करीब 2:30 बजे के करीब इंफाल एयरस्पेस में UFO को देखा गया। इस  UFO सूचना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सबसे पहले इंफाल एयरपोर्ट के प्रशासन को दी। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया और इसके साथ ही ये सूचना भारतीय वायुसेना को भी दी गई। जैसे ही वायुसेना को सुचना मिली उन्होंने दो राफेल लड़ाकू विमानों को जांच के लिए तुरंत तैनात कर दिया। इन विमानों ने करीब तीन घंटे तक हवाई क्षेत्र की सर्चिंग की, लेकिन उन्हें कोई भी UFO नहीं मिला।

प्रश्न 3. इम्फाल हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है?

इम्फाल हवाई अड्डा भारत के मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्थित हैं। इस हवाई अड्डे को आधिकारिक तौर पर बीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है। आपको बता दे की इस हवाई अड्डे को पहले तुलिहल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में भी  जाना जाता था। यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो इम्फाल शहर के केंद्र से 7 किमी दक्षिण में स्थित है।

प्रश्न 4. इम्फाल हवाई अड्डे पर कितने टर्मिनल हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इम्फाल हवाई अड्डे में कुल दो टर्मिनल हैं। परन्तु इसका केवल एक ही टर्मिनल active है। इस अड्डे से domestic flight नियमित रूप से चलती ही रहती हैं। यह हवाई अड्डा मणिपुर को देश के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों से जोड़ता है।

प्रश्न 5. भारत का इंफाल हवाई अड्डा कितना बड़ा है?

ये हवाई अड्डा समुद्र तल से 2545 फीट (774.80 मीटर) ऊपर स्थित हैं। ये कुल 1275 एकड़ (515.97 हेक्टेयर) में फैला हुआ है। अगर बात करे रनवे से इसकी लम्बाई की तो की रनवे से इसकी लम्बाई कुल 2,746 मीटर है। 

निष्कर्ष

मणिपुर की राजधानी इंफाल “Imphal Airport” | बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय Imphal Airport के एयरस्पेस में 19 नवंबर, 2023 को रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब एक  सफेद रंग का Unidentified flying object देखा गया था। इस UFO को सीआईएसएफ और एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ ने एटीसी टॉवर और रनवे के बीच में घूमते हुए देखा था।

Imphal Airport के इस UFO को देखते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया और भारतीय वायुसेना को इसके बारे में सूचना दी। वायुसेना ने दो राफेल लड़ाकू विमानों को तुरंत इस UFO की तलाश के लिए भेजा। इन विमानों ने करीब तीन घंटे तक हवाई क्षेत्र की सर्चिंग की, लेकिन उन्हें कोई भी UFO नहीं मिला।

इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह UFO एक विदेशी अंतरिक्ष यान था, जबकि कुछ का कहना है कि यह एक सैन्य ड्रोन था। हालांकि, इन दावों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

भारतीय वायुसेना ने इस मामले की जांच की, लेकिन उन्हें कोई भी ठोस सुराग नहीं मिला। इसलिए, यह अभी तक एक रहस्य ह है कि Imphal Airport में क्या देखा गया था। इस पोस्ट में हमने आपको इंफाल एयरस्‍पेस में दिखे UFO के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment