Ind vs Aus Final 2023: टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर उठने लगे सवाल, जाने क्या हैं माजरा    

mithlesh
8 Min Read

19 नवंबर 2023 रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच Ind vs Aus Final में भारतीय टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम Ind vs Aus Final में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगभग छह विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए इस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हरा कर फिर से भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 

आपको बता दे के Ind vs Aus Final में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 6 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। Ind vs Aus Final में भारत की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो को ट्रोल किया जा रहा हैं। चलिए जानते हैं की अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो को सभी लोग क्यों ट्रोल कर रहे हैं।  

Ind vs Aus Final Overview

Ind vs Aus Final 2023

1983 से 2023 तक के World Cup की एक झलक 

YearWinnerRunner-upHost Country
1983IndiaWest IndiesEngland
1987AustraliaEnglandEngland and Wales
1992PakistanEnglandAustralia and New Zealand
1996Sri LankaAustraliaPakistan and India
1999AustraliaPakistanEngland, Scotland, Wales, and Ireland
2003AustraliaIndiaSouth Africa, Zimbabwe, and Kenya
2007AustraliaSri LankaWest Indies
2011IndiaSri LankaIndia, Sri Lanka, and Bangladesh
2015AustraliaNew ZealandAustralia and New Zealand
2019EnglandNew ZealandEngland and Wales
2023AustraliaIndiaIndia
Ind vs Aus Final

भारत की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो आए सुर्खियों में

Ind vs Aus Final में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी काफी चर्चा में हैं। सभी फैन्स  अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो के कुछ फैसले फाइनल मुकाबले में भारत के पक्ष में नहीं थे।  

सूत्रों के अनुसार, Ind vs Aus Final मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एक मौके पर रिचर्ड कैटलबोरो ने एलबीडब्ल्यू की अपील को खारिज कर दिया हैं। जब भारत ने रिव्यू लिया तो वह अंपायर्स कॉल निकला। कहा जा रहा हैं की यदि कैटलबोरो उस मौके पर मार्नस लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में सफलता मिल जाती।  

फैन्स कहते है कि रिचर्ड कैटलबोरो के रहते टीम इंडिया के साथ होती है अनहोनी 

Richard Kettleborough

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीम इंडिया के फैन्स अब रिचर्ड कैटलबोरो को ट्रोल कर रहे हैं। उनके मुताबिक जब भी बड़े मैचों में रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर रहे हैं, तब तक टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी होती ही रहती हैं।  

कुछ आंकड़े इस और इशारा भी करते हैं जैसे की न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में  रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर थे। इसके साथ ही रिचर्ड कैटलबोरो  टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में भी मैदानी अंपायर थे। और इन दोनों ही मैचों में भारत हार गया था।  

रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले रह चुके हैं क्रिकेट प्लेयर 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 50 साल के रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, रिचर्ड कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल मिलाकर 1448 रन बनाए थे।   

Ind vs Aus Final मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भी में अंपायर थे।  रिचर्ड इलिंगवर्थ भी अंपायर  से पहले एक क्रिकेटर भी रहे थे। आपको बता दे की रिचर्ड इलिंगवर्थ 60 साल के हैं। इन्होने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे।  

2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन

YearTournamentPerformance
2014T20 World CupLost in the Final
2015Cricket World CupLost in the Semifinal
2016T20 World CupLost in the Semifinal
2017Champions TrophyLost in the Final
2019Cricket World CupLost in the Semifinal
2021World Test ChampionshipLost in the Final
2022T20 World CupLost in the Semifinal
2023World Test ChampionshipLost in the Final
2023Cricket World CupLost in the Final
Ind vs Aus Final

चौथी बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया

भारत की टीम चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने कुल मिलाकर 10 मैच जीते थे। परन्तु ऑस्ट्रेलिया के साथ 11वे मुकाबले में भारत हार गया। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।  

भारत की टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से हराया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स के नाम से जानने वाली साउथ अफ्रीका टीम को 3 विकेट से हराया था।  

अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने के लिए पहुंच चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया 8 में से 6 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने  1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में वर्ल्ड कप जीता।  

साल 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में हार गई थी।  

निष्कर्ष 

भारतीय टीम की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर फैंस का गुस्सा जायज है। फाइनल मैच में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारत के पक्ष में नहीं थे। मार्नस लाबुशेन के खिलाफ कैटलबोरो द्वारा एलबीडब्ल्यू की अपील को खारिज किए जाने को लेकर फैंस नाराज हैं। उनका मानना है कि यदि कैटलबोरो उस मौके पर लाबुशेन को आउट देते तो भारत की जीत की संभावना बढ़ जाती।

फैन्स का यह भी मानना है कि रिचर्ड कैटलबोरो के रहते टीम इंडिया के साथ हमेशा कुछ ना कुछ अनहोनी होती रहती है। इस बात का समर्थन करने के लिए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 मैच का उदाहरण देते हैं। इन दोनों ही मैचों में कैटलबोरो मैदानी अंपायर थे और भारत हार गया था।

हालांकि, यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि क्रिकेट में अंपायरों के फैसलों पर अक्सर बहस होती है। यह भी संभव है कि कैटलबोरो ने लाबुशेन के खिलाफ सही फैसला लिया हो। अंततः, यह फैसला आईसीसी के मैच रेफरी पर निर्भर करता है कि क्या वह कैटलबोरो के फैसले को बदलना चाहता है या नहीं।

Ind vs Aus Final में भारतीय टीम के लिए यह हार एक बड़ा झटका है। टीम को अब अपने प्रदर्शन पर गौर करना होगा और भविष्य में बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment