TATA Blackbird SUV: 17.4km माइलेज के साथ Hyundai Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी ये SUV, जल्द होगी भारत में लांच  

mithlesh
8 Min Read

टाटा मोटर्स अब अपनी नई एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड को currently develop कर रही है। भारत की टाटा मोटर्स कम्पनी अब अपने वाहन पोर्टफोलियो को बहुत तेजी से अपडेट करने में लगी हुई हैं। आपको बता दे की नई एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन पर Baised है। कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं।  

आज की इस पोस्ट में हम आपको TATA Blackbird SUV के फीचर्स, इंजन, प्राइस, और इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस नई SUV के बारे में।  

TATA Blackbird SUV Overview

TATA Blackbird SUV Overview

TATA Blackbird SUV Specification 

FeatureDetails
Launch DateExpected in December 2023
ArchitectureX1 Architecture
SegmentCompact SUV
LengthApproximately 4.3 meters
Engine Options1.5L MPI Petrol: 113 bhp, 143.8 Nm torque
1.5L U2 CRDi Diesel: 113 bhp, 250 Nm torque
1.4L Turbo GDI Petrol: 138 bhp, 220 Nm torque
TransmissionManual and Automatic
Safety FeaturesDual Front Airbags, Electronic Brakeforce Distribution, Anti-lock Braking System, Brake Assist, Emergency Stop Signal, Vehicle Stability Management, or Electronic Stability Control
Exterior FeaturesLong rear overhang, sloping roof, spacious legroom
Colors AvailableOrcus White, Calypso Red, Camo Green, Daytona Grey, Oberon Black
Expected Price RangeApproximately ₹11.00–₹15.00 lakh
CompetitionHonda Elevate, Maruti Jimny, Mahindra Thar, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Kia Seltos, MG Astor, or Volkswagen Taigun

TATA Blackbird SUV Launch Date 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के बाजार में इस कार को December 2023 में लॉन्च किया जाएगा। साल 2018 से TATA Blackbird SUV चर्चा में थी और काफी लम्बे समय से टाटा कंपनी इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बेहतरीन कार को  X1 आर्किटेक्चर पर बनाया गया हैं।  

आपको बता दे की ये कार current nexon का coupe version होने वाली हैं। जो की साइज में इससे बड़ा होगा। काफी समय से ही TATA Blackbird SUV की लांच होने की news आ रही हैं। मिड साइज सेगमेंट के आधार पर तैयार ये टाटा ब्लैकबर्ड एक कूप स्टाइल एसयूवी साबित हो सकती हैं। अगर बात करे इस कार की लम्बाई की तो ये कार यानि TATA Blackbird SUV लंबाई लगभग 4.3 मीटर तक की होगी।  

TATA Blackbird SUV में मिलने वाले हैं ये शानदार फीचर्स

अगर बात करे इस कार के फीचर्स की तो इस कार में आपको पीछे की तरफ लम्बे दरवाजे देखने को मिलेंगे।  इसके साथ ही इसमें आपको एक ढलान वाली छत भी दिखाई देने वाली हैं। इसकी छत में आपको फास्टबैक डिजाइन के साथ सामान रखने की जगह भी मिलेगी।  

इसके साथ ही टाटा ने इस TATA Blackbird SUV में लंबे रियर ओवरहैंग का फीचर दिया है जिससे पीछे की तरफ यात्रियों के लिए शानदार लेगरूम बनाने में मदद मिलेगी।  

TATA Blackbird SUV के Safety Features 

टाटा की इस शानदार कार में आपको बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी मिलन वाले हैं। टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी में आपको Dual front airbags, और electronic brakeforce distribution के साथ anti-lock braking system जैसे फीचर्स मिलन वाले हैं। 

इसके साथ ही इसमें आपको Brake Assist, Emergency Stop Signal, और Vehicle Stability Management जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इतना ही इस गाड़ी में आपको electronic stability control जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं।  

TATA Blackbird SUV का दमदार इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बाकि SUV के मुकाबले टाटा ब्लैकबर्ड में आपको बहुत ही दमदार इंजन देखने को मिलने वाला हैं।  इस गाडी में आपको तीन इंजन option मिलते है। इसमें आपको एक 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन और तीसरा 1.4-लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं।

इसका 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, 113 बीएचपी की पावर देता हैं और 143.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। Blackbird SUV का दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन, 113 बीएचपी की पावर देता हैं। इसके साथ ही ये इंजन 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

अब बात करते हैं इसके तीसरे इंजन की तो इसका तीसरा इंजन 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन, 138 बीएचपी की पावर देता हैं और 220 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। आपको इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का option मिलने वाला हैं।  

TATA Blackbird SUV के Color Option और कीमत 

इस कार में आपको बहुत से कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसमें आपको Orcus White, Calypso Red, Camo Green, Daytona Grey और Oberon Black जैसे कलर मिलने वाले हैं। इस कार की कीमत ₹11.00–₹15.00 lakh के करीब होने की सम्भवना हैं। टाटा की इस कार के लॉच होने के बाद इस कार की कीमत में बढ़ोतरी होगी या कमी अभी कहना थोड़ा मुश्किल हैं।  

TATA Blackbird SUV का competition

भारत के बाजार में इस शानदार कार का मुकाबले Honda Elevate, Maruti Jimny, Mahindra Thar, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Kia Seltos, MG Astor, और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों के साथ होने वाला हैं। अपने शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी पावर के साथ ये गाडी बाकि की गाड़ियों को टक्कर देने वाली हैं।  

निष्कर्ष 

टाटा मोटर्स की नई एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड एक शानदार और दमदार एसयूवी है। यह एसयूवी अपने Attractive design, great features और powerful engine के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा सकती है।

TATA Blackbird SUV की लॉन्चिंग दिसंबर 2023 में होने की उम्मीद है। इस एसयूवी की कीमत ₹11.00–₹15.00 लाख के करीब होने की संभावना है।

TATA Blackbird का मुकाबला भारत में मौजूद सभी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी से होगा, जिसमें Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Kia Seltos, MG Astor और Volkswagen Taigun शामिल हैं।

TATA Blackbird SUV के पास इन सभी एसयूवी को टक्कर देने की पूरी Capacity है। यह एसयूवी अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में एक नई लहर ला सकती है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस कार के बारे में जान सके।  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment