Splendor Sports Features: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक “स्प्लेंडर” अब हुई फीचर्स लोडेड

mithlesh
5 Min Read

Splendor Sports Ultimate Feautures: अब आप कीमत मे भी बुलेट कि सवारी जैसा लुफ्त उठा पाएंगे भारतीय बाजार मे जानी मानी कंपनी ने अपनी स्प्लेंडर बाइक का नया सेगमेंट लांच किया है. हीरो कि यह नई बाइक माइलेज के साथ दमदार इंजन इसको और भी अलग बनाता है. आपको अंतराष्ट्रीय बाजार मे हीरो मोटोकोर्प कंपनी कि कई तरह कि मोटरसाइकिल देखने को मिल जाएंगी, लेकिन हीरो स्प्लेंडर प्लस ने लोगों के दिलों मे अलग जगह बनाई है

कंपनी समय समय पर इसको अपडेट भी करती रहती है, अभी कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने इसके एक्स्टेक वर्जन को बाजार मे उतारा था. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकोर्प अब अपनी फीचर्स से लबरेज बाइक स्प्लेंडर स्पोर्ट्स मार्केट मे लांच करने कि तैयारी मे है. जिसे कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइको के मुकाबले अधिक पावरफुल और शानदार लुक मे तैयार किया है

हीरो स्प्लेंडर का स्पोर्ट्स एडीशन बहुत ही धाँसू तरीके से मार्केट मे आएगा. वैसे कंपनी ने इसके डिजाइन मे खासा बदलाव नहीं किया है, लेकिन स्पोर्ट्स एडीशन होने के कारण इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव ही किये जाएंगे. इसमें कंपनी ने एक्स्टेक जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए है जो इसे और भी लुभावना बनाता है.

Splendor Sports मे आधुनिक फीचर्स

Splendor Sports

हीरो मोटोकोर्प कंपनी अपनी नई सेगमेंट बाइक हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स मे प्लस एक्स्टेक फ्रंट मे टेलीस्कॉपिक हाईड्रालिक शॉक ऑब्जरबर और रियर मे 5 step adjusteble हाईड्रालिक शॉक ऑब्जरबर भी दे रही है जिससे ड्राइव करते समय सफर को आरामदायक और सुहाना बनाया जा सके.

हीरो स्प्लेंडर प्लस colour varient

हीरो मोटोकोर्प कंपनी ने अपने स्प्लेंडर स्पोर्ट्स बाइक मे चार colour मार्केट मे उतारने कि तैयारी मे है जिनमे से स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, टोरनेड़ो ग्रे, पर्ल व्हाइट, और कैनवस ब्लैक शामिल है. इसमें 130 mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर के साथ 9.8 लीटर पेट्रोल टैंक जैसे फीचर्स शामिल है.

Also Read

स्प्लेंडर स्पोर्ट्स डिज़ाइन 

स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडीशन के लूक और डिजाइन कि बात करें तो इसमें हेड लाइट, साइड इण्डिकेटर्स, और इंजन मे कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कंपनी ने यहाँ तक इसकी बॉडी ग्राफिक्स भी अन्य मॉडल कि तरह ही कि है. इसकी सीट को स्ट्रेट करके दोनों हिस्सों मे बाँट दिया गया है जिससे की इसकी सीट का डिज़ाइन royal enfield की हंटर 350 से मिलता जुलता है. इसकी बैक लाइट भी रॉयल इनफील्ड जैसी है. इसमें दोनों एलाय व्हील पर स्पोर्ट्स टायर लगे हुए है जो इसके लूक को और जबरदस्त बनाता है. सुरक्षा मनकों को ध्यान मे रखते हुए इसमें डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है. कूल मिलाकर यह काम कीमत पर युवाओं को बुलेट का मजा देने वाली बाइक है.

एडवांस फीचर्स

हीरो मोटोकोर्प कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, टीफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैक एंगल सेंसर, साइड स्टेण्ड इंजन कट ऑफ़ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है.

इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है आशंका लगाईं जा रही है की इसकी एक्स शो रूम कीमत 80 से 90 हजार के मध्य होंगी 

Check Also:

Share this Article
Leave a comment