Royal Enfield Upcoming Bike 2024: कुल मिलाकर 5 model होंगे Launch, अपनी Stunning Look से जो उड़ा देंगे सबके होश।   

mithlesh
8 Min Read

Royal Enfield Upcoming Bike 2024 Motorcycle भारत में अपने retro style और साउंड के लिए जानी जाती हैं। Royal Enfield Upcoming Bike 2024 भारत के लोगो की दिल की धड़कन बन जाएगी। लोग इस बाइक के साउंड को दूर से सुनकर तुरंत बता देते हैं की ये Royal Enfield Motorcycle हैं।  

भारत में Royal Enfield Upcoming Bike 2024 की अपनी अलग ही पहचान हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Royal Enfield Upcoming Bike 2024 के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Overview Of Royal Enfield Top 5 Upcoming Bike

Royal Enfield Upcoming Bike 2024

A List of Royal Enfield Upcoming Bike 2024 

SpecificationRoyal Enfield Himalayan 452Royal Enfield Roadster 450Royal Enfield Classic 350 BobberRoyal Enfield Shotgun 650Royal Enfield Sherpa 650
Expected launch dateNovember 2023March 2024March 2024May 2024November 2024
Expected price₹ 2,60,000 onwards₹ 2,40,000 onwards₹ 2,00,000 onwards₹ 3,00,000 onwards₹ 3,00,000 onwards
Engine452 cc, single-cylinder, air-cooled450 cc, single-cylinder, air-cooled350 cc, single-cylinder, air-cooled650 cc, parallel-twin, air-cooled650 cc, parallel-twin, air-cooled
Power45 bhp @ 7,500 rpm40 bhp @ 7,000 rpm20 bhp @ 6,500 rpm47 bhp @ 7,000 rpm47 bhp @ 7,000 rpm
Torque42 Nm @ 6,500 rpm37 Nm @ 6,000 rpm27 Nm @ 4,000 rpm52 Nm @ 5,250 rpm52 Nm @ 5,250 rpm
Transmission6-speed manual6-speed manual5-speed manual6-speed manual6-speed manual
BrakesFront disc brake, rear drum brakeFront disc brake, rear disc brakeFront disc brake, rear drum brakeFront disc brake, rear disc brakeFront disc brake, rear disc brake
ABSYesYesYesYesYes
SuspensionTelescopic forks at the front, monoshock at the rearTelescopic forks at the front, monoshock at the rearTelescopic forks at the front, twin shock absorbers at the rearTelescopic forks at the front, monoshock at the rearTelescopic forks at the front, monoshock at the rear
Wheels19-inch front wheel, 17-inch rear wheel17-inch front wheel, 17-inch rear wheel18-inch front wheel, 18-inch rear wheel17-inch front wheel, 17-inch rear wheel19-inch front wheel, 17-inch rear wheel
Fuel tank capacity15 liters15 liters13 liters15 liters15 liters

1 Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Upcoming Bike 2024 में पहले नबर पर Royal Enfield Himalayan 452 आती हैं। भारत में इस motorcycle को इसी साल नवंबर 2023 में लॉन्च किए जाने की सम्भावना है। आपको बता दे की इस शानदार बाइक में आपको 452 cc इंजन के साथ single-cylinder और  air-cooled मिलने की सम्भवना हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, Royal Enfield Himalayan 452 कीमत लगभग 2,60,000 रुपए से शुरू होकर  2,70,000 रुपए एक्स शोरूम है। Launch होने के बाद यह बाइक KTM 390 adventure x को टक्कर देगी।  

2 Royal Enfield Roadster 450

दूसरे नंबर पर आती हैं ” Royal Enfield Roadster 450″ जिसको भारत के बाजार में मार्च 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसकी एक झलक को दिखाया गया है। जिससे इसके कुछ स्टाइलिंग के बारे में आपको थोड़ा बहुत अंदाजा हो सकता हैं। कम्पनी का कहना हैं कि इसमें आपको सैडल स्टे, एक टॉप-बॉक्स माउंट और टूरिंग मिरर डिजाइन देखने को मिलेगा।  

अगर बात करे Roadster 450 के इंजन की तो इसमें आपको 450 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने वाला हैं। यह इंजन 40bhp की पावर देगा और 45nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। 

Royal Enfield Classic 350 Bobber

भारत के बाजार में “Royal Enfield Classic 350 Babar” को साल 2024 की शुरुआत में launch किया जा सकता हैं। क्या आप जानते हैं की यह मोटरसाइकिल में आपको  349 cc single-cylinder liquid-cooled engine के साथ मिलने वाली है। यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 20bhp की पावर देती हैं। इसके साथ ही  4,500 आरपीएम पर 27nm की टॉर्क जनरेट करती है।आपको बता दे कि इस मोटरसाइकिल को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।  

Royal Enfield Shotgun 650

बाकि बाइक्स की तरह “Royal Enfield Shotgun 650“की अपनी अलग ही लुक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मोटरसाइकिल को भारत के बाजार में मार्च 2024 में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही  है।

 इसमें आपको 648 सीसी, और पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने वाला है। यह 7250 आरपीएम पर 47bhp की पावर देता हैं। इसके साथ जी यह 5,000 आरपीएम पर 52nm की पिक टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दे की इस बाइक को Roadster 450 के जैसे ही 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। 

Royal Enfield Sherpa 650

Royal Enfield Sherpa 650 को भारत के बाजार में शायद नवंबर 2024 के अंत तक launch किए जाने की सम्भावना हैं। इसमें आपको 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड मोटर इंजन मिलता हैं। यह इंजन 46bhp की पावर देता हैं। इसके साथ ही यह 52nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। इतना ही नहीं इसमें आपको एक Round headlights और एक  curved fuel tank मिलता हैं। 

इसमें आपको एक different seat design, revised tail-light section और dual-sport tyres जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दे कि इस बाइक को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता हैं।   

Royal Enfield Sherpa 650 में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, और  ट्रिप मीटर माइन वाला हैं। कम्पनी के अनुसार, इसमें  ऑडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, वास्तविक समय, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी facilities भी मिले वाली हैं।  

Sherpa 650 में आपको  कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स भी  मिलने की संभावना है। 

निष्कर्ष 

भारत में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक है रॉयल एनफील्ड । कंपनी अपने क्लासिक और रेट्रो स्टाइल के लिए जानी जाती है। Royal Enfield Upcoming Bike 2024 भारत में कई नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिनमे Royal Enfield Himalayan 452, Royal Enfield Roadster 450, Royal Enfield Classic 350 Bobber. Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Sherpa 650 जैसी बाइक शामिल हैं। 

इस पोस्ट में हमने आपको Royal Enfield Upcoming Bike 2024 के बारे में सारी जानकारी दे दी हैं।  अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि बाकी लोगो को भी ये जानकारी मिल सके। 

जरूर पढ़े :  

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment