Randeep Hooda Wife Biography: कौन हैं Randeep Hooda की पत्नी Lin Laishram? कैसे हुई रणदीप और Lin की पहली मुलाकात 

mithlesh
8 Min Read

Randeep Hooda Wife Biography रणदीप हुडा बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं। इन्होने बॉलीवुड में कई फिल्मो में काम किया हैं। आज कल रणदीप हुड्डा मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण इनकी शादी हैं। इन्होने ने कल ही के दिन 29 नवंबर 2023 को भारत की मॉडल Lin Laishram से शादी की हैं। 

जब से इनकी शादी की बात सामने आई हैं, तब से ही इनके fans इनकी पत्नी Lin Laishram के बारे में जानना चाहते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Randeep Hooda Wife Biography” career, education और इनकी शादी के बारे में बताने वाले हैं। तो Randeep Hooda की Wife Biography के बारे में जाने के लिए पोस्ट को last तक जरूर पढ़े।  

Overview of Randeep Hooda Wife Biography

CategoryDetails
NameLin Laishram
ProfessionModel, Actress, Businesswoman
Birth DateDecember 19, 1985
Birth PlaceImphal, Manipur, India
Father’s NameChandrasen Laishram (Banker)
Mother’s NameSorohonii Laishram (Doctor)
Sister’s NameReeta Laishram
EducationGraduate from Sophia College, Mumbai; Training in archery from Tata Archery Academy; Acting training from Stella Adler Studio, New York
Career HighlightsParticipated in India Fashion Week, New York Bridal Week; Worked as a brand ambassador for Ozoru Jewelry; Represented Manipur in Miss North East pageant; Acted in “Om Shanti Om” (2007), “Mary Kom” (2014), “Umrika” (2015), “Rangoon” (2017), and others
Jewelry LineStarted “Shamu Sana” in March 2017
Marriage DateNovember 29, 2023
Marriage VenueImphal, Manipur, India
First MeetingMet in Nasiruddin Shah’s Motley theater group; Initially friends and later turned into a romantic relationship
Age DifferenceLin Laishram is 10 years younger than Randeep Hooda
Randeep Hooda Wife Biography

कौन हैं Randeep Hooda की Wife 

Randeep Hooda Wife Lin Laishram हैं। Lin भारत की Model, Actress and business woman हैं। ये मणिपुर की रहने वाली हैं।  Lin ने इंडिया फैशन वीक, न्यूयॉर्क ब्राइडल वीक जैसे फैशन कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था। इसका जन्म 19 December 1985 को इम्फाल में हुआ था। Lin ने प्रिंट और टीवीसी पर भी काम किया हैं। इनके पिता का नाम चंद्रसेन लैशराम हैं जो एक बैंकर हैं। इनकी माँ का नाम सोरोधोनी लैशराम हैं जो एक डॉक्टर हैं। इसकी एक बहन हैं जिसका नाम रीता लैशराम हैं।  

Lin Laishram की Education 

Randeep Hooda Wife Lin Laishram

इन्होने graduate degree Sophia College से ली, जो मुंबई में हैं। इन्होने Tata Archery Academy से तीरंदाजी की ट्रेनिंग भी ली। मॉडलिंग करते हुए Lin ने न्यूयॉर्क में स्टेला एडलर स्टूडियो से acting की कला सीखी। इनको जिंदगी में कुछ नया करने का शोक था। इसलिए ये कुछ न कुछ नया सीखती ही रहती हैं।  

Lin Laishram का Career 

लिन लैशराम ने जिस फिल्म में पहली बार काम किया था उसका नाम हैं ओम शांति ओम। इस फिल्म में इन्होने एक अतिरिक्त कलाकार की भूमिका निभाई थी। लिन ने न्यूयॉर्क में आभूषण ब्रांड, ओज़ोरू ज्वेलरी की ब्रांड एंबेसडर में भी काम किया हैं। साल 2008 में लिन ने अपने राज्य को Represent करते हुए “मिस नॉर्थ ईस्ट” में हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिता शिलांग में आयोजित की गयी थी और इस प्रतियोगिता में ये प्रथम रनर अप भी रही हैं।  

जब ये न्यूयोर्क में रहती थी तब इन्होने प्रिंट और फैशन मॉडल के रूप में भी काम किया। इन्होने कई फेमस मेकअप कलाकार और स्टाइलिस्ट सेलिब्रिटी के साथ काम किया। इसके साथ ही इन्होने रियलिटी टीवी शो किंगफिशर कैलेंडर गर्ल में भी पार्टिसिपेट किया था। इस शो में अपनी आकर्षक लुक और एथलेटिक बॉडी की वजय से ये सबकी पसदींदा रही हैं।  

आपको बता दे की लिन लैशराम मणिपुरी की पहली मॉडल भी रही हैं। जो स्विमसूट पहनकर राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिखाई दी थी। जो की hometown में एक विवाद बना गया था। जब ये न्यूयोर्क से आर्ट ऑफ एक्टिंग की पढाई करके मुंबई वापिस आई, तब इन्होने सीरुद्दीन शाह की फिल्म मोटली में काम किया। और थिएटर में इन्होने 3 साल बिताए। लिन ने बॉम्बे के प्रसिद्ध थिएटर पृथ्वी में भी काम किया। 

साल 2014 में मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम किया। इसके साथ ही उन्होंने ओमंग कुमार द्वारा directed bembem का किरदार निभाया था। इन्होने फिल्म उमरिका में प्रतीक बब्बर के साथ काम किया।  इस फिल्म म इन्होने एक नेपाली लड़की का रोल किया था। 

उसके बाद इन्होने पीरियड रोमांटिक ड्रामा रंगून में मेमा का किरदार निभाया था। जिसको विशाल भारद्वाज ने direct किया था। साल 2017 को मार्च में लिन लैशराम ने शामू सना नाम से अपनी ज्वैलरी लाइन की शुरुआत की। इसके साथ ही इन्होने फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में भी एक छोटा सा किरदार बिभाया था।  

जाने कब हुई Randeep Hooda और लिन लैशराम की शादी 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कल ही के दिन यानि बुधवार, 29 नवंबर 2023 को बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और मॉडल लिन लैशराम ने शादी कर ली। इनकी शादी मणिपुर के इंफाल में हुई थी। शादी के बाद रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम पेज पर अणि शादी की photos share की।  

जाने कब हुई थी Randeep Hooda और लिन लैशराम की पहली मुलाकात 

बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा के अनुसार, इन दोनों की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में हुई थी। दरअसल ये दोनो पहले दोस्त थे। बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। ये रणदीप हुड्डा से 10 साल छोटी हैं।  

Lin Laishram की फिल्मोग्राफी List 

Movie TitleYearRole
Om Shanti Om2007As a friend of Om Kapoor
Mary Kom2014As Bem-Bem
Umrika2015As Uday’s wife
Rangoon2017As Mema
Ekson2019As Chanbi
Ave Maria2020As Susan (Short Film)
Jaane Jaan2023As Prema
Randeep Hooda Wife Biography

निष्कर्ष 

रणदीप हुडा और लिन लैशराम की शादी एक खुशहाल समारोह में हुई थी। दोनों कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। उनकी शादी से बॉलीवुड में एक नया युगल जोड़ा जुड़ गया है। लिन लैशराम एक beautiful और talented woman हैं। उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों में सफलता हासिल की है। रणदीप हुडा एक जाने-माने अभिनेता हैं और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। 

दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है और उनकी शादी से उनके फैंस बहुत खुश हैं। आशा है कि रणदीप हुडा और लिन लैशराम का जीवन खुशहाल और समृद्ध रहेगा। आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Randeep Hooda Wife Biography” के बारे में जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं की आपको Randeep Hooda Wife Biography पसंद आई होगी।  

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment