New Maruti Swift के माइलेज ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें कब और कितनी माइलेज के साथ होगी लॉन्च

mithlesh
9 Min Read

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण के बाद अब New Maruti Swift भारत के बाजार में launch की जा रही हैं। आपको बता दे की Maruti Swift बेस्ट सेलिंग हैचबैक के अंदर आती हैं। ये कार भारत के बाजार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं। अगर बात करे इस गाडी की बिक्री की तो इसकी बिक्री बाकि गाड़ियों की तुलना में ज्यादा होती हैं। जिसको देखते हुए इसको मारुती अब New जनरेशन Maruti Swift में पेश करने जा रही हैं। 

इसके साथ ही मारुती स्विफ्ट के Mileage की भी सच्चाई सामने आई हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको New Maruti Swift Mileage, फीचर्स, इंजन, और इस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Overview of New Maruti Swift

New Maruti Swift
SpecificationDetails
Launch in IndiaExpected in 2024
Best-Selling HatchbackMaruti Swift is the best-selling hatchback in India.
Engine1.2-liter three-cylinder Z12 engine. Output details not disclosed, rumored to produce 120 bhp and 150 Nm torque. Possibility of CVT unit and hybrid version. CNG variant available.
MileageAutomatic Transmission: 23.40 kmpl, Manual Transmission: 24.5 kmpl. Non-hybrid and hybrid versions may be launched.
DesignUpdated design with honeycomb pattern grille, new LED headlights, DRL units, and modified bumpers. Diamond-cut alloy wheels in the side profile.
Advanced Features9-inch touchscreen infotainment system, digital instrument cluster, Android Auto, Apple CarPlay, Head-Up Display, Cruise Control, Automatic Climate Control, Wireless mobile charger, Height-adjustable driver seat. Special features for rear passengers.
Safety FeaturesSix airbags, Electronic Stability Control, Tyre Pressure Monitoring System, Hill Hold Assist, ABS with EBD, Rear Parking Sensors with a camera. Possibility of Blind Spot Monitor and ADAS technology for the Indian market.
Expected LaunchSpeculated in 2024, exact date not confirmed.
Expected PriceStarting around 6 lakh rupees.
Color OptionsCaravan Ivory Pearl Metallic, Pure White Pearl, Premium Silver Metallic, Star Silver Metallic, Super Black Pearl, Burning Red Pearl Metallic, Flame Orange Pearl Metallic, Cool Yellow Metallic, Frontier Blue Metallic.

New Maruti Swift 2024 Engine  

Maruti सुजुकी की नई जनरेशन Maruti Swift में आपको 1.2 लीटर तीन सिलेंडर z12 इंजन से operated किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके आउटपुट  की अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई हैं।  

परन्तु कुछ सूत्रों का दावा हैं की New Maruti Swift का ये इंजन120 बीएचपी और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला हैं। इसके इंजन को  CVT यूनिट के साथ प्रेजेंट करने की सम्भावना हैं। सम्भावना हैं इस कार को hybrid version में भी Launch किया जा सकता हैं। इसमें आपको CNG version की भी सुविधा मिलेगी। ये कार एक बेहतरीन माइलेज देने वाली हैं।  

New Maruti Swift में मिलेगा बेहतरीन Mileage  

अगर बात करे New Maruti Swift Mileage की तो ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ इसका इंजन आपको  23.40 kmpl का माइलेज दे सकता हैं और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.5 kmpl का माइलेज दे सकता हैं।  आपको बता दे की इस कार को non-hybrid और hybrid versions के साथ Launch किया जा सकता हैं।  

अब बात करते हैं इसके current version की तो current Maruti Swift भारत के बाजार में 1.2 लीटर इंजन साथ आती हैं। इसका इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.38 kmpl का माइलेज देता है।  इसके साथ ही इसका इंजन ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलकर के 22.56 kmpl का माइलेज का देता हैं। और  सीएनजी में ये कार आपको 30.90 किलोमीटर तक की रेंज देती हैं।  

New Maruti Swift का Attractive Design  

New Maruti Swift

New Maruti Swift में डिज़ाइन भी अपडेट किया गया हैं। इसमें सामने की तरफ आपको हनीक्रोम पैटर्न ग्रिल के साथ नई एलइडी हेडलाइट मिलने वाली हैं।  इसके साथ ही सामने की और आपको डीआरएल यूनिट भी मिलने वाला हैं। इतना ही नहीं इस New Maruti Swift के बंपर को नई डिज़ाइन में पेश किया जाएगा।  

इसकी साइड प्रोफाइल में डायमंड कट अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन अपडेट किया गया हैं। कम्पनी के अनुसार, इस कार में आपको पीछे की तरफ भी modified bumper के साथ साथ new design language, LED tail light unit और skid plate मिलने वाला है।  

New Maruti Swift के Advance Features 

करंट कार के तरह इस New Maruti Swift में आपको बहुत से एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इस शानदार कार में आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता हैं।  इसके साथ इस कार में आपको वायरस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  

अगर बात करे इसके कंट्रोल सिस्टम की तो इसमें आपको हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमेटिक कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। इतना ही नहीं इस कार में आपको कनेक्ट कर तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जर, और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती  हैं। कम्पनी के अनुसार इस कार में आपको पीछे के यात्रियों के लिए खास ऐसी इवेंट और बेहतरीन लेआउट जैसे फीचर्स मिलने वाले है। ‌ 

New Maruti Swift Safety features  

इस कार में सेफ्टी को भी ध्यान रखा गया हैं। आपको बता दे की इस कार को  सिक्स एयरबैग से जोड़ा गया हैं। इसमें आपको Electronic Stability Control, Tire Pressure Monitoring System, और Hill Haul Assist जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके साथ ही इस कार में आपको ABS के साथ EBD, और रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता हैं।  

सूत्रों के अनुसार, इस कार में खास भारतीय बाजार के लिए से ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम मिलने की भी संभावना हैं। आपको बता दे की अब तक मारुति की किसी भी गाड़ी में ADAS technology की फैसिलिटी को नहीं देखा गया हैं। परन्तु इसको ADAS technology के साथ tests करते हुए भारतीय सड़कों पर पाया गया हैं।  

New Maruti Swift भारत में कब होगी Launch 

कुछ सूत्रों के अनुसार, New Maruti Swift को भारत के बाजार में 2024 में नए साल में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है। दरसल इस कार को  भारत में कब launch किया जाएगा इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी हैं। 

New Maruti Swift की कीमत और Color Option  

भारत के बाजार में New Maruti Swift की कीमत लगभग 6 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।  इस शानदार कार में आपको single-tone paint options मिलते हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।  

  • Caravan Ivory Pearl Metallic,
  • Pure White Pearl, 
  • Premium Silver Metallic, 
  • Star Silver Metallic, 
  • Super Black Pearl,
  • Burning Red Pearl Metallic,
  • Flame Orange Pearl Metallic, 
  • Cool Yellow Metallic, 
  • Frontier Blue Metallic

निष्कर्ष

New Maruti Swift एक Attractive design, excellent mileage और modern features से लैस एक बेहतरीन हैचबैक है। यह कार भारत में 2024 के नए साल में किसी भी समय लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

New Maruti Swift में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ available होगा। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन का माइलेज 24.5 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 23.40 kmpl है।

कुल मिलाकर, नई मारुति स्विफ्ट एक बेहतरीन option है जो उन लोगों को पसंद आएगा जो एक Attractive design, excellent mileage और modern features से लैस एक हैचबैक की तलाश में हैं।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment