Tesla Cybertruck: मात्र 6 सेकंड के अंदर ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है ये | जाने कब होगी लांच  

mithlesh
9 Min Read

Tesla Cybertruck इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब मार्किट में बहुत शानदार और खतरनाक Cybertruck लांच करने वाली हैं। जो मार्किट में आते ही सबको पीछे छोड़ देगी। टेस्ला अमेरिका देश की सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी हैं। अमेरिका कम्पनी टेस्ला कई सालो से इलेक्ट्रिक पिकअप बनाने में लगी हुई थी।  अब सूत्रों से सामने आया हैं की ये कम्पनी Tesla Cybertruck को इंटरनेशनल मार्किट में लांच करने जा रही है।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी Tesla Cybertruck की सिर्फ 10 यूनिट की ही डिलीवरी की जाएगी। इसके साथ ही इसका full production 2024 में शुरू किया जाएगा।  आज की इस पोस्ट में हम आपको अमेरिकी कम्पनी Tesla की नई Tesla Cybertruck के बारे में जानकारी देने वाले हैं।   

Tesla Cybertruck Overview

Tesla Cybertruck Overview

Tesla Cybertruck Specification 

FeatureDetails
Launch DateNovember 30, 2023 (International)
Initial DeliveryLimited to 10 units
Booking InformationPre-booking: 20,000 bookings
Delivery InformationInitial delivery to 10 customers
PowertrainTwin and Tri-Motor engines with All-Wheel Drive
Engine OptionsBoth Twin and Tri-Motor engines available
Expected Range (per charge)Approximately 804 kilometers (for Dual Motor)
Acceleration0 to 100 km/h in 4.5 seconds (for Dual Motor)
Acceleration (Triple Motor)0 to 100 km/h in 6 seconds (unconfirmed)
Maximum Towing CapacityUp to 3,400 kilograms
Payload Capacity1,360 kilograms (standard across all variants)
Price (Estimated)Around $49,900 in the USA; Approximately ₹41,58,441 in India
Exterior MaterialStainless steel with an attractive design
Interior Display17-inch center touchscreen display
Special FeaturesSteer adjustment, bed cover, suspension settings, wing mirror controls, child lock, headlamp features, Sentry Mode, Car Wash Mode, and more
Storage SpaceFrunk (Front Trunk) for additional storage

जाने कब होगी Tesla Cybertruck लॉन्च

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Tesla Cybertruck को international मार्किट में 30 नवंबर 2023 को लॉच किये जाने की सम्भावना हैं। आपको बता दे की इस Cybertruck की अभी से ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। और अब तक कंपनी में प्री-बुकिंग के दौरान Tesla Cybertruck की 20,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। और 30 नवंबर 2023 तक इसकी बुकिंग बढ़ने की और भी ज्यादा सम्भावना हैं।  

Tesla Cybertruck

आपको बता दे कम्पनी के अनुसार, Tesla Cybertruck को 10 ग्राहकों को ही डिलीवर किया जाएगा। अमेरिकी कम्पनी टेस्ला के सभी शोरूम तक इस सीबर्ट-ट्रक पहुंचना शुरू कर दिया हैं।  

Tesla Cybertruck का दमदार इंजन

आपक जानकारी के लिए बता दे की अभी तक कम्पनी ने इसके पावर ट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी हैं। परन्तु कुछ अमेरिकी न्यूज़ चैनलों यानि मीडिआ के अनुसार,  टैंक जैसी दिखने वाले इस Tesla Cybertruck में ट्विन और ट्राई-मोटर इंजन का use किया गया हैं।  

बताया जा रह हैं की Tesla Cybertruck के दोनों ही इंजन ट्विन और ट्राई-मोटर ऑल व्हील ड्राइव के साथ लॉच किए जा सकते हैं। इसमें दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया जो इसे बाकि से अलग बनाता हैं।  

Tesla Cybertruck की कीमत

क्या आप जानते हैं की बजार में इस खतरनाक लुक वाले Cybertruck की कीमत क्या होगी।  आपको बता दे अभी तक इस Tesla Cybertruck को लॉच नहीं किया गया हैं।  परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस Tesla की अमेरिकी कीमत 49,900 डॉलर के आसपास रहो सकती हैं। अगर बात करे इसकी भरतीय कीमत तो ये लगभग 41,58,441 रुपए के आसपास होने की संभावना हैं।  

आपको बता दे की Tesla Cybertruck को international मार्किट में 30 नवंबर 2023 को लांच किया जाएगा। जिसके साथ ही इसकी कीमत भी अन्नोउंस की जाएगी। तब इसकी कीमत के सिर्फ अटकले ही लगाए जा सकते हैं।  इस Tesla Cybertruck में आपको stainless steel कलर ऑप्शन मिलता हैं।  जो की काफी अट्रेक्टिव है।  

Tesla Cybertruck में मिलेगी आपको 6 सेकंड के भीतर 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने इस कार की रेंज पर बहुत ही बढ़िया काम किया हैं। इस Tesla Cybertruck में बहुत बढ़िया रेंज आपको मिलती हैं। इसके दोनों ही वेरिएंट में आपको लगभग 804 किलोमीटर प्रति चार्ज का लम्बी रेंज मिलने वाली है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये Cybertruck डुअल मोटर के साथ रेंज कुल 482 किलोमीटर की होगी।   ये एक ऑल व्हील ड्राइव होगा।  इतना ही नहीं Cybertruck सिर्फ 4.5 सेकेंड में कुल 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को दूरी तय कर सकगा। 

वहीं बात करे इसकी ट्रिपल मोटर की तो इसके साथ Tesla Cybertruck में भी ऑल व्हील ड्राइव का भरपूर मजा ले सकते हैं। आसान भाषा में बात करे तो यह Tesla Cybertruck केवल 6 सेकंड के अंदर ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। ये जानकारी सही हैं या गलत अभी तक इसकी Confirm नहीं हो पाया हैं।  

Tesla Cybertruck कैपबिल्टी 

आपको बता दे की Tesla Cybertruck कुल  3,400 किलोग्राम तक वजन खींच सकता है। इसकी पेलोड कैपेलिटी कुल 1,360 किलोग्राम की  है, जो की सभी रेंज में स्टैंडर्ड होने वाली है।

Tesla Cybertruck  फीचर्स 

इसमें आपको टचस्क्रीन डिस्प्ले को करीब से देखने पर स्टीयरिंग एडजस्टमेंट बेड कवर, सस्पेंशन सेटिंग्स,और विंग मिरर सेटिंग्स के लिए कंट्रोल्स का पता चलता है।  इसके साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक, और हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।  

इतना ही नहीं इसमें आपको सेंट्री मोड, कार वॉश मोड और कुछ अन्य फंक्शन्स के लिए कंट्रोल फीचर्स मिलने की सम्भावना हैं। बाकि टेस्ला मॉडलों की तरह, साइबरट्रक में भी सामने की ओर स्टोरेज स्पेस का काम कर रहा है जो की एक फ्रंक है।  

बाकि के टेस्ला मॉडलों की तरह, Tesla Cybertruck में भी एक न्यूनतम डैशबोर्ड लेआउट मिलने की सम्भवना हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 17 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले सेंटर में है। 

निष्कर्ष

Tesla Cybertruck एक बहुत ही Powerful and versatile electric pickup ट्रक है जो मार्केट में तहलका मचाने वाली है। इसकी कठोर स्टील बॉडी, दमदार इंजन और लंबी रेंज इसे एक आदर्श वाहन बनाती है जो शहरी परिवहन, ऑफ-रोडिंग और यहां तक ​​कि light business applications के लिए भी उपयुक्त है।

Cybertruck में कई आकर्षक विशेषताएं भी हैं, जैसे कि 17-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोपायलट सिस्टम और 3,400 पाउंड तक की भार ढोने की क्षमता।

Tesla Cybertruck की कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह अनुमान लगाया गया है कि यह $49,900 से शुरू होगी। Cybertruck की 30 नवंबर, 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। यह एक ऐसा वाहन है जिसका दुनिया भर में इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक बाजार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment