Karachi to Noida: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी , अब सिल्वर स्क्रीन पर काम करेगी पाकिस्तानी भाभी , फिल्म का फर्स्ट लुक पर हुआ विवाद जानिए पूरी खबर

mithlesh
8 Min Read

सीमा हैदर और सचिन को तो आप जानते ही है, अगर नहीं तो हम उसी सीमा हैदर की बात कर रहे हैं जो पाकिस्तान छोड़कर अपने चार बच्चो के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास भारत आ गयी हैं।  Karachi to Noida पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन के प्यार की कहानी को हर कोई यहां तक की भारत का बच्चा-बच्चा जानता है।

 क्या आप जानते पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन को लेकर जल्द ही एक फिल्म परदे पर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी सीमा और सचिन के प्यार पर आधारित हैं। इनके प्रेम को दर्शाने वाली इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ हैं। सूत्रो के अनुसार सीमा और सचिन के प्रेम पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ही की जाएगी।  

‘Karachi to Noida’ सचिन और सीमा हैदर की लवस्टोरी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी

Karachi to Noida

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ सीमा हैदर और सचिन की जिंदगी पर आधारित फिल्म शूटिंग 10 और 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। खा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के नरेला कुंडली, नॉएडा और पानीपत इलाके में की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के करीबन 30 सीन दिल्ली में शूट किए जाएंगे। अक्टूबर में स्टारकास्ट इस फिल्म शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना होगी। सीमा और सचिन की प्रेमकहानी पर बनी इस फिल्म में ‘गदर 2’ एक्टर रोहित चौधरी अहम भूमिका में आपको नजर आएंगे। रोहित ने ‘गदर 2’ में मेजर मलिक का किरदार निभाया था।

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में आपको अभिनेता अहसान खान कराची पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म  में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले मनोज बख्शी भी इस फिल्म में आपकोनजर आएंगे। मनोज बख्शी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में आपको एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे।

‘Karachi to Noida में फरहीन फलक की मुख्य भूमिका 

सीमा हैदर का किरदार मॉडल फरहीन फलक फिल्म ‘Karachi to Noida’ में निभाएंगी। फरहीन वही एक्ट्रेस हो जो  इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ फिल्म में एंकर के रूप में नजर आई थीं।  फिल्म ‘Karachi to Noida’ सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही है। मेरठ के मशहूर फिल्म निर्माता अमित जानी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन की प्रेम कहानी की हमारे  देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। आप तो जानते ही है कि  सीमा और सचिन की मुलाकात गेमिंग ऐप PUBG के जरिए हुई थी। पहले तो सीमा और सचिन दोनों दोस्त बने और फिर दनो की दोस्ती प्यार में बदल गई।

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल 

ये तो आप जान ही चुके हैं की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में सीमा हैदर की भूमिका में फरहीन खान निभा रही है और सचिन की भूमिका में आदित्य राघव निभा रहे हैं। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का ऑडिशन का एक वीडियो प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में सचिन से फोन पर बात करती हुई एक लड़की नजर आ रही थी। मीडिया की  रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सीमा हैदर के किरदार के लिए देश की कई टॉप मॉडल और एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया है।

फिल्म का फर्स्ट लुक पर हुआ विवाद, अमित जानी को मिली धमकी 

“Karachi to Noida” फिल्म के मामले में एक नया विवाद सामने आया हैं। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना फिल्म के विपक्ष में हैं। पार्टी ने फिल्म के विरोध में विवाद शुरू कर दिया हैं। मेरठ के प्रोड्यूसर अमित जानी का आरोप है कि मनसे की तरफ से उन्हें धमकी दी जा रही हैं। अमित जानी को सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर फिल्म ना बनाने की धमकी मिली है।  

 उन्होंने कहा कि मनसे यूपी में फिल्म की शूटिंग होने के विपक्ष में हैं। अमित जानी का कहना हैं की वो धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। आपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच दोस्ती पबजी गेम खेलते हुई थी। और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अपने प्रेमी के लिए सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ दिया और अपने  चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन से मिलने नोएडा पहुंच गई। अब  नोएडा में सचिन और सीमा हैदर साथ रह रहे हैं। भारतीय और पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े पर बन रही यह फिल्म अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।  

ALSO READ

सीमा हैदर उत्तरी सिल्वर स्क्रीन पर 

पाकिस्तानी सीमा हैदर की जिंदगी पर आधारित फिल्म Karachi to Noida दर्शकों के सामने आ रही है, ये तो आप जान ही चुके हैं।  इसके साथ ही अब आपके लिए दूसरी धमाकेदार खबर हैं। जी हाँ,  दूसरी खबर ये हैं कि सीमा हैदर मनोरंजन की दुनिया यानि फ़िल्मी जगत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सीमा हैदर अपनी पहली फिल्म ‘A Tailor Murder Story’ के जरिए Acting क्षेत्र में कदम रख अपने करियर की शरुआत कर रही हैं। सीमा हैदर की यह फिल्म कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित हैं जो की उदयपुर में हुई थी। इस फिल्म में आपको सीमा एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली हैं।  

निष्कर्ष

फिल्म “कराची टू नोएडा” एक रोचक और लोकप्रिय फिल्म होने वाली हैं। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी को दर्शाने वाली हैं। इस फिल्म में बताया जायेगा की किस प्रकार सीमा हैदर और सचिन की पहली बात हुई, कैसे उनमे दोस्ती हुई और कैसे उनकी ये दोस्ती पब्बजी खेलते खेलते प्यार में बदल गयी। 

सबसे बड़ी और रोमांचक खबर यह हैं की सीमा हैदर और सचिन की भूमिका आदित्य राघव और फरहीन खान निभा रही है। हो सकता है की ये फिल्म पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों को पहले से बेहतर बनाने में मदद करे। अगर देखा जाये तो फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है क्योकि इन दोनों की प्रेम कहानी देश विदेश में फेमस हो चुकी हैं। 

जरूर पढ़े :-

Share this Article
Leave a comment