JEE Main 2024: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे करे Registration, 30 नवंबर 2023 है अंतिम तारीख

mithlesh
7 Min Read

National Testing Agency यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अब JEE Main 2024 यानि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का Registration शुरू कर दिया हैं। ये उनके लिए एक खुशखबरी है जो Student इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते थे। इसके लिए उन students को  jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in जैसी high अथॉरिटी साइट्स पर एक application जमा करना पड़ेगा। 

चलिए जानते हैं की इस JEE MAIN 2024 की लास्ट डेट क्या हैं, कितनी languages में ये exam होगा और किन institutions में आप entry कर सकते हैं?

Detailed Overview Of JEE Main 2024

JEE Main 2024

जेईई मेन 2024 की application जमा करने की लॉस्ट डेट हैं 30 नवंबर 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  JEE MAIN 2024  के session 1 के लिए आप 30 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन पात्र जमा कर सकते हैं। इस आवेदन पत्र को जमा करने की Last डेट 30 नवंबर 2023 हैं।  

सूत्रों के अनुसार, एनटीए की तरफ से आपको City information slip उपलब्ध कराई जाएगी। 

 City information slip इसलिए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि exam में बैठे वाले candidates को center और city के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। आप परीक्षा से तीन दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ले सकते है। ये एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in साइट पर परीक्षा से तीन दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा।  

कुल मिलाकर 13 भाषाओं में होगी  JEE Main 2024 परीक्षा

National Testing Agency (NTA) ने JEE MAIN 2024 एप्लीकेशन के साथ साथ ये भी बताया की JEE MAIN 2024 का exam पिछले साल के जैसे ही 13 भाषाओं में होगा। और ये भाषा होंगी :- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।  इसके साथ ही NTA ने बताया की इस एग्जाम का रिजल्ट  12 फरवरी को declare किया जाएगा।  

जाने किन institutions में हो सकती हैं entry 

JEE Main 2024

सूत्रों के मुताबिक जो उम्मीदवारों परीक्षा मे pass हो जाएगा उसको भारत के reputed engineering institutes में entry दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें National Institutes of Technology (NITs), Indian Institutes of Technology (IIITs), Other Centrally Funded Technical Institutes (CFTIs), और भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा funded or recognized university शामिल हैं।

आपको बता दे की candidate JEE MAIN 2024 के session 1 और 2 दोनों में से किसी में भ  उपस्थित होने का ऑप्शन हैं इसके अलावा वह इन दोनों में भी उपस्थित हो सकता हैं। इसके लिए उन्हें session 2 में दुबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आप session 2 window के जरिए सीधे लॉगिन पर ही Payment भर सकते हैं।  

JEE MAIN 2024 में कैसा होगा पेपर पैटर्न

JEE Main 2024

JEE MAIN में  पेपर 1 में कुल two sections होंगे। Section A  में each subject के लिए कुल मिलाकर  20 (एमसीक्यू) होंगे।  परन्तु इसके विपरीत Section b में हर एक विषय के लिए कुल 10 numerical question होंगे। इन 10 questions में से आपको केवल 5 questions का answer देना होगा। 

अब बात करते हैं इसके पेपर 2 की तो इसके पेपर 2 को तीन parts में divided होगा। Section I में math से संबंधित 20 MCQs और 10 numeric questions होने वाले हैं।  जिनमें से आपको केवल पांच का ही उत्तर देना होगा। Section 2 में एक aptitude test होगा, जबकि इसके Section 3 में plan-based objective प्रकार के MCQs होंगे।

JEE MAIN 2024 में Registration कैसे करे 

  • सबसे पहले आप JEE MAIN की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जायेंगे।  .
  • उसके बाद आपको उसके होमपेज पर session 1 के लिए registration link को choose करे।   
  • अब आपके सामने एक Registration Form आएगा उस Registration Form को अच्छे से पढ़कर भरे।  Registration Form बर्न के बाद आप उसे सबमिट बटन पर क्लिक करके submit कर दे।  
  • ये प्रक्रिया पूरा होने पर, अब आप अपने खाते में लॉग इन करें और application को Complete करे।  
  • अब आपको application फीस की पेमेंट करनी है ये करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।  
  •  JEE MAIN 2024 के session 1 का registration form download करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो कैंडिडेट दोनों sessions में भाग लेना चाहते हैं उन कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप से Application भरने की जरुरत नहीं है।  

दरअसल  ये applicant session 2 application window के दौरान अपने session 1 क्रेडेंशियल का उपयोग लॉगिन करने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दे की बीआर्क बी.प्लानिंग, बीई, और बीटेक course के लिए JEE MAIN परीक्षा के माध्यम से इनको Engineering and Architecture courses में entry दी जाने की संभावना हैं।  

निष्कर्ष

National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये आवेदन 30 नवंबर 2023 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा two sessions में आयोजित की जाएगी। Exam 13 languages में होगा: अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।

परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिनमें से 135 प्रश्न objective प्रकार के होंगे और 65 प्रश्न numeric प्रकार के होंगे। पेपर 1 में Physics, Chemistry और Mathematics के प्रश्न होंगे, जबकि पेपर 2 में only Mathematics and General Aptitude के प्रश्न होंगे। ासः करते हैं की ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी।  

जरूर पढ़े :

 

Share this Article
Leave a comment