UP Board Exam Date Sheet 2024: दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा, 22 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा जो चलेगी 9 मार्च 2024 तक 

mithlesh
9 Min Read

UP Board Exam Date Sheet 2024: हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि UPMSP ने 2024 की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का schedule जारी किया हैं। आपको बता दे की हाल ही में गुरुवार को यूपी बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं का कार्यकर्म आयोजित किया गया था। जिसमे दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओ की सारी जानकारी दी गई हैं।  

इस लिस्ट में बताया गया की दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं को 22 फरवरी 2024 यानि आने वाले इस साल में एक साथ ही शुरू कर दी जाएगी। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का schedule जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कुछ जानकारी शेयर की हैं। उन्होंने कहा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाने वाली हैं। चलिए इस “UP Board Exam Date Sheet 2024” के बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Overview of UP Board Exam Date Sheet 2024

Overview UP Board Exam Date Sheet 2024
Date10th Grade/Subjects12th Grade/Subjects
February 22, 2024Hindi/Elementary Hindi, CommerceHindi Military Science, Hindi, General Science
February 23, 2024Pali, Arabic, Persian, Music (Vocal)Civics, Agricultural Botany
February 27, 2024Mathematics, AutomobilesCookery, Clothing Construction and Other Subjects, Business Studies, Home Science
February 28, 2024Sanskrit, Music (Instrumental)Economics, Fine Arts, Performing Arts
February 29, 2024Science, AgricultureAccountancy, Pali, Arabic, Persian, Biology, Mathematics
March 1, 2024Human Science, Environmental ScienceUrdu, Gujarati, Punjabi, and other language subjects, Human Science
March 2, 2024Health Care, Retail BusinessMobile Repair, Music (Vocal and Instrumental), Dance, English
March 4, 2024English, SecurityComputer, Animal Science, Agricultural Economics, Physics, Psychology, Education, Logic
March 5, 2024Home Science, Computer ScienceCookery, Clothing Construction and Other Subjects, Geography, Agricultural Physics and Climate Science, Agricultural Animal Science
March 6, 2024Fine Arts, Performing Arts, IT, ITESWoodcraft, Bookcraft, Cookery and Other Subjects, History, Agricultural Engineering, Agricultural Animal Husbandry and Veterinary Science
March 7, 2024Social Science, SewingCookery, Clothing Construction and Other Subjects, Chemistry, Sociology
March 9, 2024Gujarati, Urdu, and other languages, Electrician, Disaster Management, Solar System Repair, PlumberCookery, Clothing Construction and Other Subjects, Agricultural Mathematics and Initial Statistics, Agricultural Chemistry
UP Board Exam Date Sheet 2024

#1. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सांझा की यूपी बोर्ड परीक्षा की जानकारी 

जब यूपी बोर्ड परीक्षा का schedule जारी किया गया तब बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कुछ जानकारी शेयर की। उनके अनुसार, दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार दो shifts में होने वाली हैं। इसकी पहली शिफ्ट  सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक की तय की गई हैं।  

वही अगर बात करे इसकी दूसरी शिफ्ट की तो दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक की रखी गई हैं। आपको बता दे की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की पहली परीक्षा एक साथ 22 फरवरी 2024 को होगी। वही दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की अंतिम परीक्षा 9 मार्च 2024 को होगी।  

#2. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की कौन सी परीक्षा होगी सबसे पहले 

UP Board Exam 10th , 12th Date Sheet 2024

आपकी जानकारी के बता दे की दसवीं और 12वीं की सबसे पहली परीक्षा hindi और initial hindi topics की होने वाली हैं। ये परीक्षा 22 फरवरी 2024 को पहली shift में होगी। इसके विपरीत दूसरी शिफ्ट में commerce subject exam होगा।  

अगर बात करे इंटरमीडिएट की तो इंटरमीडिएट में military science की परीक्षा पहली shift में होगी। और Hindi और General Hindi की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में पहले ही दिन ली जाएगी। आपको बता दे की इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा यानि दसवीं और 12वीं की परीक्षा को एक साथ आयोजत करेगा। और ये परीक्षा एक साथ ही खतम भी होगी।  

#3. जाने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में आखिरी परीक्षा कौन सी होगी?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं की परीक्षा की अंतिम परीक्षा Electrician, Disaster Management, Solar System Repair, और Plumber का की होगी। इसके साथ ही ये परीक्षा Hindi, Urdu, और other languages में ली जाएंगी।  

अब बात करते हैं कक्षा12वीं की परीक्षा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं की आखिरी परीक्षा Question Paper Sanskrit, Agricultural Mathematics and Elementary Statistics-5th Question Paper (for Agriculture Part-1), होगा। इसके साथ ही  Agricultural Chemistry-10th Question Paper (for Agriculture Part-2) होगा।

जरूरी सूचना:- आप इस लिंक पर क्लिक कर भी UP Board Exam Date Sheet 2024 का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।  

UP Board Exam 2024 से जुड़े कुछ प्रश्न 

1 यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख क्या है?

हाल ही में UPMSP ने 2024 की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का schedule जारी कर दिया हैं।  जिसके अनुसार, दसवीं और बारहवीं बोर्ड की पहली परीक्षा 22 फरवरी 2024 को शुरू होगी। और अंतिम परीक्षा 9 मार्च 2024 होने वाली हैं।  

2 यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट कहां से देखें?

अगर आप यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट डेटशीट देखना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इस पेज से UP Board Exam की डेटशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

3 यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कौन-कौन से विषयों की परीक्षाएं होंगी?

आपको बता दे की यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में दसवीं और बारहवीं, दोनों कक्षाओं की लगभग सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी। अगर बात करे दसवीं कक्षा की तो इसमें  हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, और अन्य विषयों की सारी परीक्षाएं होंगी। वही दूसरी और बारहवीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और अन्य विषयों की परीक्षाएं होने वाली हैं। इसके साथ ही UP Board की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा एक साथ रखी हैं। जो साथ शुरू होंगी और साथ ही समाप्त भी होंगी।  

निष्कर्ष 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2024 की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, और अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी।

परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे अपने आस पास के UP Board में दसवीं और बारहवीं में पढ़ रहे student को शेयर कर सकते हैं ताकि वो अपने exams की अच्छे से तैयारी कर सके।  

जरूर पढ़े

MP Police Constable Result 2023: इन तारीखों पर जारी हो सकता है रिजल्ट, देखें अपडेट।

CTET Admit Card 2024: 21 जनवरी 2024 में होगी CTET की परीक्षा, इन तरीको से कर सकते हैं एडमिट कार्ड को download

Share this Article
Leave a comment