Tejas : एक्शन और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बो, कंगना रनौत की सफल फिल्म, या फिर एक और फ्लॉप?

mithlesh
7 Min Read

कंगना रनौत की फिल्म Tejas हाल ही में 27 October 2023 को सिनेमा घर में आई हैं। आप इस मूवी के ट्रेलर और पोस्टर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की की ये फिल्म Indian Air Force की को लेकर बनाई गयी हैं।  

कंगना रनौत की बॉलीवुड में कई फिल्मे हिट रही हैं। लेकिन हाल के सालो में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिट नहीं रही हैं। कंगना रनौत की फिल्म तेजस कल ही के दिन cinema में आयी हैं।  आज की इस पोस्ट में हम आपको Tejas Movie Review, Cast, Plot, और इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।   

Tejas Movie Overview 

Tejas
Movie Tejas
Release DateOctober 27, 2023
GenreAction, Drama
Lead ActressKangana Ranaut as IAF Officer Tejas Gill
Supporting CastAnshul Chauhan (Arfa), Varun Mitra (Ekveer), Ashish Vidyarthi (IAF Chief R K Panicker), Vishak Nair (Prashant), Kashyap Shangari (Vivek), Sunit Tandon (Academy Teacher), Rio Kapadia (RAW Chief), Mohan Agashe (Prime Minister), Mushtaq Kak (Khatooni)
DirectorSarvesh Mevara
ProducerRonnie Screwvala
Production CompanyUTV Movies
CinematographyHari K. Vedantam
PlotTejas Gill, an IAF officer, is assigned a mission to rescue an Indian spy from Pakistan. The movie explores her challenges and determination in carrying out this mission.
Review SummaryThe movie received mixed reviews. While some praised Kangana Ranaut’s unique character and performance, others criticized the storyline and direction. IMDb rating: 6.4
Viewer CommentsOpinions were divided among the audience, with some appreciating the film’s portrayal of patriotism, while others found it lacking depth and coherence.

Tejas Movie Plot

आपने बॉलीवुड में देशभक्ति पर बनी बहुत सी फिल्मे देखी होंगी। इसके साथ ही अपने ये भी देखा होगा की ज्यादातर देखभक्ति मूवी में  male actors ने   role प्ले किया हैं।  लेकिन तेजस मूवी में main role में आपको female actress को fight करते हुए दिखाई देती हैं।  

Tejas मूवी में लीड रोल में कंगना रनौत हैं। इस फिल्म में कंगना एक  IAF officer Tejas Gill का role play करती हैं।  यह एक pilot होती हैं।  जिसे अपने जीवन में कई समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। इस फिल्म में Tejas Gill एक मिशन पर भेजा जाता हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मिशन में कंगना को एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान से बचाना होता है। 

इस मूवी में कंगना का करैक्टर बहुत अलग ही होता हैं। वो खुद ही नियम बनती हैं। उसके अपने नियम है। जब कंगना और उसकी टीम भारत के खुफ़िया एजेंट को पाकिस्तान से छुड़ाने जाती हैं तो  उसके सामने कुछ ऐसे खुलासे होते हैं। जिसको देखकर वो सब हैरान हो जाते हैं।  

Also Read :

Tejas Movie Review

आपको बता दे की इस फिल्म की सारी कहानी कंगना रनौत के कन्धों पर ही टिकी हुई हैं। इस कहानी का first part थोड़ा धीमा हैं। लेकिन इसका second part पहले की तुलना में थोड़ा अच्छा हैं।  

इस मूवी में अंशुल सिंह ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया हैं। लोगो को इसकी कहानी और डिरेक्शन पसंद नहीं आया। इसकी कहानी और डायरेक्शन इस मूवी की कमजोर कड़ी हैं। आपको बता दे की imdb ने इस मूवी को 6.4 रेटिंग दी हैं।  कुछ लोगो ने इस मूवी के बारे में कहा हैं की यह मेरे जीवन की पहली फिल्म हैं जिसमें मुझे इस फिल्म के इंटरनल से पहले ही बाहर निकलना पड़ा।  यह एक दम बकवास फिल्म हैं। बस कुछ गड़बड़ है।

कुछ audience ने कहा है की मुझे नहीं पता कि लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं। यह फिल्म बिलकुल भी अच्छी नहीं हैं।  इस मूवी क कुछ लोगो ने तो काफी पसंद किया हैं परन्तु बहुत से लोगो को ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं लगी।  

Tejas Movie Cast 

इस मूवी के सभी कलाकारों ने अच्छा किरदार निभाया हैं।  इस मूवी में Kangana Ranaut ने एक IAF officer Tejas Gill का किदार निभाया हैं। Anshul Chauhan ने  Arfa का किरदार निभाया हैं।  इसके साथ ही Varun Mitra ने Ekveer और Ashish Vidyarthi ने IAF chief R K Panicker का शानदार किरादर निभाया हैं।  इसके बाकि की cast informaion नीचे दी गई हैं।  

  • Vishak Nair as Prashant
  • Kashyap Shangari as Vivek
  • Sunit Tandon as Academy Teacher
  • Rio Kapadia as RAW Chief
  • Mohan Agashe as Prime Minister
  • Mushtaq Kak as Khatooni

Tejas Movie के Director और Producer

आपकी जानकारी के लिए बता इ की तेजस मूवी के डायरेक्टर Sarvesh Mevara हैं। Sarvesh Mevara एक जाने माने director हैं। उन्होंने ही इस मूवी की पूरी कहानी लिखी हैं। इस मूवी को Ronnie Screwvala ने produce किया हैं। आपको बता दे की ये फिल्म UTV Movies के Production में बनीहैं। इस मूवी की Cinematography Hari K. Vedantam ने की हैं।  

निष्कर्ष 

कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी या नहीं, यह कहना तो अभी मुश्किल है। फिल्म की कहानी और निर्देशन कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है।  लेकिन कंगना रनौत के अभिनय को सराहा जा रहा है। फिल्म के कलाकारों ने भी अच्छा अभिनय किया है।

यदि फिल्म की कहानी और निर्देशन में सुधार किया जाता, तो शायद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती । हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फिल्म कंगना रनौत की पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाएगी। इस पोस्ट में हमने आपको Tejas Movie Review, कास्ट, कहानी, और इस मूवी से जुड़ी सारी जानकारी दे ही हैं। आशा करते है की आपको पसंद आयी होगी।  

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment