Tata Technologies IPO: 15,000 रुपये में बनें टाटा ग्रुप के हिस्सेदार, 22 नवंबर से  24 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

mithlesh
7 Min Read

क्या आप Tata Technologies IPO की किसी कंपनी में पार्टनर बनना चाहते हैं? अगर हाँ, तो इसके लिए आपको सिर्फ  15,000 रुपये का निवेश करना होगा। आपको बता दे Tata Group IPO सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक हैं। Tata Group का पार्टनर बनने का आपके पास यह एक सुनहरा मौका हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप Tata Technologies IPO  में निवेश कर इसके पार्टनर बन सकते हैं।  इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 15,000 रुपये का निवेश करना होगा।  अगर कम्पनी के शेयर्स में बढ़ोतरी हुई तो आपको भी इसका फायदा होगा। चलिए जानते हैं कि सिर्फ 15,000 रुपये का निवेश करने से Tata Technologies IPO में पार्टनर किए बन सकते हैं?

Overview of Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO
DetailsInformation
Investment Amount₹15,000
CompanyTata Technologies
IPO LaunchNovember 22 to November 24, 2023
Lot Size30 shares
Price Band₹475-500 per share
Minimum Investment₹15,000 (for one lot)
Promoter Share SaleReduced from 9.57 crore to 60,850,278 shares
Lead ManagersCity Group
Global Markets India
JM Financial, BofA Securities
IPO Size₹3,042.51 crores
Allotment DateNovember 30, 2023
Share CreditingDecember 4, 2023
Listing DateDecember 5, 2023
Tata Technologies IPO

2004 के बाद 20 साल बाद Tata Group की IPO मार्केट में एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2004 में Tata Technologies IPO की किसी कंपनी का आईपीओ launch किया गया था। अब करीब 20 साल बाद यानि 2004 के बाद 2023 में Tata Group की किसी कंपनी का आईपीओ लांच किया जा रहा हैं।  

आपको बता दे की 20 साल पहले आखिरी बार कंपनी ने अपनी IT firm Tata Consultancy Services का IPO लॉन्च किया था।  उसके बाद से इस ग्रुप ने आईपीओ मार्केट से अपनी दूरी बना ली थी। अब 22 नवंबर 2023 को Tata Technologies IPO रिटेल निवेशक के लिए खुलने जा रहा हैं।  

जाने 15000 रुपये लगाकर कैसे बनें पार्टनर

Tata Technologies IPO

आप Tata Technologies IPO के Tata Tech के पार्टनर बन सकते हैं।  कंपनी ने प्राइस बैंड के साथ ही बाकि सभी डिटेल भी शेयर की हैं। 

कम्पनी के अनुसार, Tata Technologies IPO के लॉट साइज 30 शेयरों का रखा गया है। इन डिटेल्स के तहत कम से कम एक निवेशक को एक लॉट के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा।  अगर बात करें अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के हिसाब से तो एक लॉट की कीमत 15,000 रुपये होती है। आप केवल 15,000 रुपये निवेश करके Tata Group के पार्टनर बन सकते हैं।  

22 नवंबर से  24 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश 

 Tata Group IPO ने बताया की अगर आप इस ग्रुप का पार्टनर बनाना चाहते हैं तो टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर 2023 को ओपन होगा। और इस ग्रुप का पार्टनर बनाने के लिए आप केवल  24 नवंबर तक ही निवेश कर सकते हैं।  

सूत्रों के अनुसार, इस  Tata Group IPO के इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहे हैं। आपको बता दे की टाटा टेक्नोलॉजीज ने इस आईपीओ के जरिए पहले 9.57 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया था।  परन्तु अब इन शेयर्स को घटाकर Tata Group ने 60,850,278 शेयर कर दिया हैं।  

जाने कौन से प्रमोटर्स घटाएंगे अपनी हिस्सेदारी

मीडिया के अनुसार, कुछ प्रमोटर्स शेयरों की बिक्री करके आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं। इन प्रमोटर्स में टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे और टाटा मोटर्स 4.62 करोड़ शेयर्स बेचेंगे। इसके साथ ही अल्फा टीसी 97.1 लाख शेयर्स बेचेंगे।  

आपको बता दे की सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, और Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स Tata Tech IPO के लिए नियुक्त किए गए हैं। टाटा कंपनी ने  लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को registrar appointed किया हैं।  

कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड

क्या आप जानते है की टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का साइज कितना हैं? आपको बता दे की टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का कुल साइज 3,042.51 करोड़ रुपये का है और ये  22 नवंबर से ओपन होने जा रहा है।  

टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO पेश होने से पहले ही ये ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है।   कंपनी ने आईपीओ के तहत अपने प्राइस बैंड का ऐलान करते हुए  475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड निर्धारित  किया है।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को आईपीओ क्लोज होने के बाद होगा।  और 4 दिसंबर 2023 को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे।  इसके साथ ही शेयर बाजार में टाटा टेक के शेयरों की लिस्ट 5 दिसंबर 2023 को जारी की जा सकती है।  

निष्कर्ष

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक खुला रहेगा। यह आईपीओ टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का 20 साल बाद होने वाला आईपीओ है। आईपीओ के तहत कंपनी 60,850,278 शेयर बेच रही है। आईपीओ का प्राइस बैंड 500 रुपये प्रति शेयर है।

अगर आप टाटा ग्रुप का पार्टनर बनना चाहते हैं तो आप इस आईपीओ में 15,000 रुपये का निवेश करके ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम एक लॉट खरीदना होगा, जिसकी कीमत 15,000 रुपये है।

ग्रे मार्केट में आईपीओ के शेयरों के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में संभावना है कि आईपीओ ओपनिंग के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। हालांकि, निवेशकों को हमेशा अपने जोखिम को समझकर निवेश करना चाहिए।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment