Hyundai Exter पसंद करने वालो के लिए बुरी खबर, चाहने वालों की बढ़ी मुश्किलें, कंपनी ने बढ़ा दी कीमतें !

mithlesh
7 Min Read

हुंडई एक्सटर “Hyundai Exter” भारत की लोकप्रिय कार हैं जिसको पहली बार जुलाई 2023 में भारत के बाजार में लॉन्च किया गया था। हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी एक्सटर की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी कर दी है। 

सूत्रों के मुताबिक इसे सबसे अधिक फीचर्स पेश करने वाली माइक्रो एसयूवी कहा जाता हैं। Tata punch ही एक ऐसी कार हैं जो इसका मुकाबला कर सकती हैं। हुंडई एक्सटर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई हैं और इसके ऐसे कौन से फीचर्स जो इसे लोकप्रिय और स्पेशल बनाते हैं।  

Hyundai Exter वेरिएंट और आकर्षित कलर ऑप्शन 

वेरिएंट

भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर को कुल मिलाकर पांच वेरिएंट में पेश किया जाता है। वे पांच वेरिएंट कौन से चलिए डालते हैं एक नजर :-

  1. EX
  2. EX(O)
  3. S
  4. SX
  5. SX(O)
  6. SX(O) Connect

कलर ऑप्शन 

हुंडई एक्सटर में आपको अनेक कलर ऑप्शन मिलेंगे। आप अपनी इच्छा से कोई भी कलर चुन सकते हैं। 

  • एटलस व्हाइट
  • एटलस व्हाइट विथ एबिस ब्लैक
  • कॉस्मिक ब्लू विथ एबिस ब्लैक रूफ
  • रेंजर खाकी
  • कॉस्मिक ब्लू
  • फायरी रेड
  • टाइटन ग्रे
  • स्टारी नाइट ब्लू

 भारतीय बाजार में Hyundai Exter की नई कीमत लिस्ट 

भारतीय बाजार में Hyundai Exter की नई कीमत ₹6 लाख से शुरू होकर 10.15 लाख रुपए एक्स शोरूम हो गई है। जबकि इसकी पुरानी कीमत 6 लाख रुपए भारतीय बाजार से शुरू होकर 10.10 लाख रुपए एक शोरूम तक जाती थी। इसकी बढ़ती कीमत ने ग्राहकों को हिलाकर रख दिया। सूत्रों के मुताबिक हुंडई एक्सटर के बेस मॉडल टॉप एंड वेरिएंट और बेस मॉडल के कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

 क्या आप जानते हैं की इसकी कीमत में बढ़ोतरी क्यों की गयी हैं। नहीं ना। तो चलिए हम आपको बताते है  Hyundai Exter की कीमत में बढ़ोतरी क्यों की गयी हैं लेकिन उस से पहले भारतीय बाजार में Hyundai Exter की नई कीमत लिस्ट पे एक नजर डालते हैं  जिसका सोर्स हमने  www.cardekho.com से लिया हैं।  

hyundai exter

Hyundai Exter का पावरफुल इंजन 

इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं जो की 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला हैं। Hyundai Exter इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। अगर बात करे CNG की तो इसमें आपको 95 एनएमऔर  69 बीएचपी का टॉर्क मिलता है।

 बाकि सीएनजी गाड़ियो की तरह Hyundai Exter में भी 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।  

हुंडई एक्सटर सीएनजी संस्करण में 27.1 kmpl का सर्वश्रेष्ठ माइलेज प्रदान करता है। इसके बाद मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करणआता है, जो की 19.4 kmpl का माइलेज देता है

Hyundai Exter के एडवांस फीचर्स 

Hyundai Exter में आपको एयरटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है वो भी 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ। इतना ही नहीं इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलती है। 

इसके साथ ही इसमें आपको कुछ अन्य सुविधाए जैसे 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ, और रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलता हैं। Hyundai Exter में आपको रिकॉर्ड करने वाली डैश कैम कैमरा की सुविधा निलती हैं जिसे आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड कर सकते हैं।  

Also Read

Hyundai Exter के सेफ्टी फीचर्स 

Hyundai Exter में आपको अनेक सेफ्टी फीटफीचर्स देखने को मिलते हैं। भारत में हुंडई एक्सटर को सबसे सुरक्षित माइक्रो एसयूवी में से एक माना जाता है। यह अपनी श्रेणी की कारो में पहली कार है जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। चलिए जानते है Hyundai Exter के बाकी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में।  

  • 6 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
  • हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC)
  • ऑल सीट्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • EBD के साथ ABS
  • बर्गलर अलार्म
  • डुअल कैमरा
  • TPMS
  • ISOFIX
  • हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • डैशकैम

Hyundai Exter और Tata Punch में अंतर 

फीचर्स:

  • Hyundai Exter में Tata Punch की तुलना में आपको अधिक फीचर्स देकने को मिलते हैं, जैसे कि 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Punch में 7-इंच है), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, और रियर एसी वेंट्स।
  • Hyundai Exter में Tata Punch की तुलना में आपको अधिक सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे कि 6 एयरबैग्स (Punch में 4 एयरबैग्स हैं), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), और हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)।

ड्राइविंग और हैंडलिंग:

  • Tata Punch में Hyundai Exter की तुलना में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस है।  इसलिए Tata Punch खराब सड़कों पर बेहतर चलती हैं। 
  • Tata Punch में Hyundai Exter की तुलना में आपको थोड़ा सा बेहतर हाईवे ड्राइविंग भी मिलता है।
  • Hyundai Exter में Tata Punch की तुलना में आपको बेहतर सिटी ड्राइविंग है, क्योंकि इसमें हल्का स्टीयरिंग और छोटा टर्निंग रेडियस है।

निष्कर्ष

हुंडई एक्सटर एक आकर्षक और यूनिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें आपको आकर्षक डिजाइन, मजबूत इंजन, के साथ साथ और भी कई फीचर्स हैं। हालांकि, हुंडई एक्सटर की कीमतों में हाल ही 2023 में बढ़ोतरी हुई है, जो इसे एक अधिक महंगी कार बनाती है।

इसके अतिरिक्त आपको इसमें कुछ फीचर्स केवल उच्च वेरिएंट में ही प्राप्त होंगे। इस लेख में हमने आपको हुंडई एक्सटर की नई कीमत लिस्ट, इसके फीचर्स, दमदार इंजन और कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी

यह भी पढ़ें:

Share this Article
Leave a comment