Google Pay Loan : पैसे खत्म होने पर अब Google Pay App देगी पूरे 15,000 रुपए तक का Loan, सिर्फ 111 रुपए की किश्त पर। 

mithlesh
8 Min Read

“Google Pay Loan” आप तो जानते ही हैं की आज के इस डिजिटल समय में सब चीजे online मिलनी शुरू हो गई हैं। बैंकिंग से लेकर घर पर खाना मंगवाना सब कुछ आप ऑनलाइन कर सकते हैं।  Paytm और Google Pay जैसी कंपनियों ने UPI टेक्नोलॉजी की सहायता से पेमेंट करना भी आसान हो गया हैं। अब हमे अपने वॉलेट में cash रखने की जरुरत नहीं पड़ती। सब कुछ डिजिटल ही हो जाता हैं।  

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसको पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। दरअसल  Google Pay application एक नई update लेकर आयी हैं। चलिए इस नई update Google Pay Loan के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 Google Pay Loan Overview

Google Pay Loan Update 

 हमारे देश भारत में सभी लोग ज्यादातर पेमेंट के लिए  Google Pay और Phone Pay जैसी app का use करते हैं। आपको बता दे की  Google Pay app आपके लिए एक नई update लेकर आई हैं। जिसके तहत अगर Google Pay पर आपके पैसे ख़तम हो जाते हैं तो ये एप्लीकेशन आपको खुद हो पैसा प्रॉविड करेगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में सभी छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए गूगल इंडिया ने अपनी इस एप्लीकेशन में Google Pay Loan को शुरू कर दिया हैं। इस update के तहत अगर google pay में आपके पैसे ख़तम हो जाते हैं तो आपको इस app से loan मिल सकता हैं।   

सिर्फ 111 रुपए की किश्त पर मिल सकेगा लोन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google India ने Twitter Platform पर ऐलान किया की google pay की तरफ से भारत में काम कर रहे छोटे व्यापारियों के लिए Sachet लोन की facility की गई हैं। इस loan की सहायता से छोटे व्यापारी भी अपने buisness को आगे बढ़ा सकते हैं।    

Google India के अनुसार, अब इस लोन के जरिए भारत के व्यापारी google pay से 15,000 रुपए तक का भी लोन ले सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 111 रुपए की किश्त की Payment करनी पड़ेगी।  

मीडिया के अनुसार, इस सैशे लोन की फैसिलिटी के लिए गूगल ने DMI Finance कंपनी के साथ पार्टनरशिप की हैं। इस Loan के according अब लोग एक छोटी राशि का लोन ले सकते हैं। उसके बाद वह इस लोन को  बहुत आसानी से 7 दिनो की अवधि से लेकर 1 साल के समय के बीच में पूरी लोन राशि का चूका सकते हैं।

सैशे (SACHET) लोन हैं?

SACHET Loan एक छोटा Loan होता हैं।  ये Loan आपको बहुत ही कम Tenure के लिए मिल जाता हैं।  आपको बता दे की ये loan pre approved होते हैं। यह loan किसी को भी बहुत आसानी से मिल सकता हैं।  अगर आप ये loan लेते है तो आप इसे आसानी से चूका सकते हैं क्योकि इसकी क़िस्त बहुत कम होती हैं जिसे आसानी से चुकाया जा सकता हैं। इस SACHET Loan को लेने के लिए आपको जायदा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं।

कैसे करे GOOGLE PAY LOAN के लिए आवेदन

क्या आप एक भारतीय व्यापारी हैं और अपना व्यापर आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आप Google Pay Business एप्लीकेशन का इस्तमाल करके loan ले सकते हैं। आप किस प्रकार से Google Pay Loan के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।   

  • GOOGLE PAY LOAN के लिए आवेदन आपको सबसे पहले अपना Google Pay Business एप्लीकेशन को खोलना पड़ेगा।
  • उसके Loan वाले टैब पर क्लिक करना होगा।  
  • उसमे आपको Offers ऑप्शन मिलेगा फिर उस पर क्लिक करे। click करने  के बाद आपको जितना Loan चाहिए उस पर क्लिक कर लीजिए, अब आप Loan Lending वेबसाइट के पर Redirect हो जाएंगे।
  • अब आपको अपनी सभी Personal Details इसमें भरनी होंगी।इसके साथ ही आपको कितना लोन चाहिए इन सब के बारे में सारी details भरनी होगी।
  • जब आप Details सही भर लेते हैं उसके बाद आपको E-Sign करना होगा और अपनी KYC पूरी करनी होगी। फिर आपका Loan Application आगे वेरिफिकेशन के लिए जायेगा। 
  • जैसे ही आपके सभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई हो जाते हैं तभी आपके बैंक खाता में Google Pay की तरफ से उतनी लोन राशि जमा कर दी जाएगी जितनी आप चाहते हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google India ने कहा हैं की यह लोन उन लोगों के लिए हैं जिनकी महीने की आय 30,000 रुपए से कम की हैं। इसके साथ ही ये लोन उनके लिए हैं जो लोग टायर 2 और टायर 3 शहरों में रहते हैं।

GOOGLE PAY LOAN के लिए पात्रता 

  • आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।  
  • बैंक में आपका खाता जरूर होना चाहिए।  
  • आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।  
  • इसके साथ ही आपके पास आपका id card यानि आधार कार्ड होना चाहिए।  
  • आपकी मासिक आय 30,000 रुपये से कम होनी चाहिए।  
  • यह लोन टियर 2 या टियर 3 शहर में निवास करने वाले लोगो के लिए हैं।  

निष्कर्ष 

Google Pay ने भारत में छोटे व्यापारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत, छोटे व्यापारी Google Pay से 15,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। लोन की किश्त में आपको हर महीने सिर्फ 111 रुपये देने है। लोन की अवधि 7 दिनों से लेकर 1 साल तक है।

लोन लेने के लिए, व्यापारियों को Google Pay Business ऐप पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए, व्यापारियों को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता विवरण प्रदान करना होगा। लोन की राशि और अवधि को व्यापारी अपनी Requirements के according चुन सकते हैं।

Google Pay का यह कदम छोटे व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मददगार साबित हो सकता है। यह लोन व्यापारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद कर सकता है।

इस post से हमने आपको Google Pay Loan की सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।   

Also Read :

Share this Article
Leave a comment