Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350: दीवाली के मौके पर पाएं 5,337 रुपये की EMI वो भी 3 साल के 8% ब्याज दर पर

mithlesh
10 Min Read

अब तक सभी कम्पनिया अपने ग्राहकों को नवरात्री डिस्काउंट और कई तरह के नए नए ऑफर दे रही थी।  अब दीवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर भी कम्पनिया अपने ग्राहको को आकर्षित करने के लिए धमाकेदार ऑफर्स दे रही है ताकि उनकी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके।  

बाकि कम्पनियो के जैसे ही Royal Enfield भी भारत के बाजार में अपनी Royal Enfield Hunter 350 पर धमाकेदार ऑफर दे रही हैं।  Royal Enfield के अनुसार, आप  Royal Enfield Hunter 350 को सबसे कम EMI पर 5,337 रुपए में इसको घर लेकर जा सकते हैं।  

आज की इस पोस्ट में हम आपको Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350, इसके एडवांस फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स, दमदार इंजन और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले हैं। इस शानदार बाइक के बारे में  जानने के लिए इस पोस्ट को end तक जरूर पढ़े।  

Overview of Royal Enfield Hunter 350

Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350
Offer DetailsValue
Bike ModelRoyal Enfield Hunter 350
Special Diwali OfferPurchase with a minimum EMI plan of 5,337 rupees
Down Payment19,999 rupees
Loan Tenure3 years
Interest Rate8%
Monthly EMI Payment5,337 rupees
Starting Price in India1.75 lakh rupees
Top Variant Price in India2.02 lakh rupees (on-road)
Unique Design FeaturesSingle-piece seat, tear-drop-shaped fuel tank, attractive headlamp and tail lamp design
Advanced FeaturesSemi-digital instrument cluster, analog speedometer, tachometer, trip meter, odometer, gear position indicator, fuel gauge, low battery indicator, service indicator, clock, smartphone connectivity, navigation system, USB charging port
Engine Specification349.34 cc BS6 OBD2 single-cylinder, air/oil-cooled engine, 20.2 bhp power at 6,100 RPM, 27 Nm peak torque at 4,000 RPM, 5-speed gearbox
Color OptionsRebel Blue, Rebel Red, Rebel Black, Dapper Grey, Dapper Ash, Dapper White, Factory Black, Factory Silver
Weight and Fuel Capacity181 kg weight, 13-liter fuel tank capacity
Suspension and BrakesTelescopic front fork, twin rear shock absorbers, front disc brake with single-channel ABS (base variant), dual-channel ABS with disc brakes (top variant), rear drum brake
RivalsCompeting with TVS Ronin and Jawa 42
Offer ValidityDiwali special offer available for a limited period
Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350

Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 

Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield कम्पनी की तरफ से आपको इस Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 में EMI Plan ऑफर कर रही हैं। कंपनी दावा कर रही हैं की आप दीपावली के इस शानदार मौके पर Royal Enfield Hunter 350 को सबसे कम EMI पर खरीद सकते हैं।  

Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 EMI पर खरीदने के लिए आपको इसके लिए सबसे पहले केवल 19,999 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। उसके बाद आप इसको 3 साल के loan पर  8% के इंटरेस्ट रेट के साथ खरीद सकते हैं। आपको हर महीने सिर्फ और सर्फ 5,337 रुपए की EMI Plan भरनी होगी। उसके बाद आप इस दमदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।  

Royal Enfield Hunter 350 की भारत के बाजार में कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के बाजार में इस Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू होकर इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 2.02 लाख रुपए ऑन रोड तक जाती है।

अगर आप इस बाइक को एक एकदम से इतने पैसे देकर नहीं खरीद सकते तो दीवाली के इस मौके पर आप इस बाइक को सबसे सस्ती EMI पर भी खरीद सकते हैं।  

Royal Enfield Hunter 350 Attractive Design

भारतीय बाजार में Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आपको बता दे कम्पनी ने इस बाइक को बहुत ही unique तरीके से design किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Royal Enfield कंपनी ने इस बाइक को मीटियर 350 और क्लासिक 350 को J प्लेटफार्म पर तैयार किया है।  

आपको इसके design में सिंगल-पीस सीट और एक टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक का एक शानदार डिज़ाइन मिएगा।  इसके साथ ही इसके Headlamp, और tail lamp का design भी काफी अद्भुत बनाया गया हैं। 

 Royal Enfield Hunter 350 में Design of turn signals और mirrors के लिए एक circle shape का design इसको और भी अद्भुत बना देते हैं। अपने इस unique design से ये मोटरसाइकिल TVS Ronin and Jawa 42 जैसी बाइक का भी मुकाबला करती हैं।  

Royal Enfield Hunter 350 में मिलेंगे Advance Features

आपको इस बाइक में बहुत से एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं। आपको बता दे की Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 बाइक में आपको एक Semi digital instrument cluster और एक analog speedometer मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको टेकोमीटर, और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  

इतना ही नहीं,  Royal Enfield की इस बाइक में आपको ओडोमीटर, गियर पोजीशन, और ईंधन गेज जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं। आपकी सुविधा के लिए कंपनी ने इसमें  लो बैटरी इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, और समय देखने के लिए घड़ी जैसी facility भी दी हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक में आपको एडवांस फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेवीगेशन सिस्टम फीचर्स मिलते हैं।  मोबाइल चार्जिंग के लिए आपको इस बके में एक यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। 

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield की Hunter 350 बाइक में आपको 349.34 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, और एयर/ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन आपको 6,100 आरपीएम पर कुल 20.2 bhp की पावर देता हैं। इसके साथ ही ये  4,000 आरपीएम पर 27nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे की इस बाइक को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Royal Enfield Hunter 350 के color options

अगर बात करे इस Royal Enfield Hunter 350 के color options की तो आपको इसमें कुल 8 color options मिलते हैं।  इसके हर color की अपनी खासियत हैं। इसके color options की जानकारी नीचे दी गयी है।  

Royal Enfield Hunter 350 color options:-

  1. Rebel Blue, 
  2. Rebel Red, 
  3. Rebel Black, 
  4. Dapper Grey, 
  5. Dapper Ash, 
  6. Dapper White, 
  7. Factory Black,
  8.  Factory Silver

Royal Enfield Hunter 350 का Weight और Capacity

आपको जानकर हैरानी होगी की इस Royal Enfield Hunter 350 बाइक का कुल वजन 181 किलोग्राम है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। Royal Enfield Hunter 350 बाइक आपको  36 किलोमीटर per लीटर तक का माइलेज देती है। 

Royal Enfield Hunter 350 Suspension and brakes

इस बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन system में आपको सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक जैसे features मिलते हैं। इसके साथ ही इसके ब्रेकिंग सिस्टम में इसके बेस वेरिएंट में आपको सिंगल चैनल ABS के साथ सामने की ओर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसके पीछे की ओर ड्रम ब्रेक से जोड़ा गया हैं।  

आपको बता दे की इसके टॉप वैरियंट में इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक को डुएल चैनल ABS के साथ जोड़ा गया हैं।  

Royal Enfield Hunter 350 Rival

भारत के बाजार में Royal Enfield Hunter 350 का मुकाबला TVS Ronin और Jawa 42 से होगा।  अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ये बाइक अपने competitor को पूरी टक्कर देने वाली हैं।   

निष्कर्ष

Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 एक शानदार बाइक है जो अपने Attractive design, advanced features और powerful engine के लिए जानी जाती है। इस दीपावली पर, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 5,337 रुपये की सबसे कम EMI पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 3 साल के लोन के लिए 8% की ब्याज दर पर available है।

यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया अवसर है जो Diwali Offer Royal Enfield Hunter 350 खरीदना चाहते हैं लेकिन इसके लिए पूरी कीमत का भुगतान करने में Able नहीं हैं। इस ऑफर के तहत, ग्राहक 3 साल के लिए कम EMI पर बाइक को खरीद सकते हैं। आशा करते है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment