Rachin Ravindra 23 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन शतक बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज 

mithlesh
7 Min Read

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Rachin Ravindra ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड। दरअसल रचिन रवीन्द्र ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 108 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने अपनी पारी में कुल 15 चौके लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1 छक्का भी लगाया हैं।  

ऐसा रचिन रवीन्द्र ने पहली बार नहीं किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Rachin Ravindra ने इस वर्ल्ड कप में  तीसरी बार शतक का आंकड़ा पार कर दिया हैं। तीसरी बार वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने अपना रिकॉर्ड बना न्यूजीलैंड का नाम रोशन कर दिया हैं। 

रचिन रवीन्द्र कम उम्र में बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं। इसकी उम्र केवल 23 साल है। चलिए Rachin Ravindra Record के बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Overview Of Rachin Ravindra Success Story

A Table about Rachin Ravindra

PlayerRachin Ravindra
Age23 years
TeamNew Zealand
World Cup Records
Total Centuries3 (Against Pakistan, England, Australia)
Highest Score108 runs
Number of Matches8
Batting Average74.71
DebutSeptember 1, 2021 (T20I against Bangladesh)
Notable AchievementBecame the youngest player to score 3 centuries in a single World Cup at the age of 23.
Other InformationBorn in Wellington, New Zealand; Father’s name: Ravi Krishnamurthy, a former cricketer in Bangalore.

रचिन रवीन्द्र ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

Rachin Ravindra की उम्र केवल 23 साल की हैं। और इतनी कम उम्र में इन्होने 3 वर्ल्ड कप में शतक जड़ एक history बना दी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले भारत के शानदार cricketer सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र में 2 वर्ल्ड कप में शतक जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। परन्तु अब इस शानदार बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नया रिकॉर्ड बना लिया हैं।  

आपको बता दे की न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Rachin Ravindra अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले किसी ने भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर कर वर्ल्ड कप में 3 बार शतक का आंकड़ा पार नहीं किया था। रचिन रवीन्द्र पहले ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़ अपना नया रिकॉर्ड बनाया है।  

अब देखना ये होगा की रचिन रवीन्द्र के बाद कोई ऐसा बल्लेबाज हैं जो रचिन रवीन्द्र का वर्ल्ड कप में 3 बार शतक रिकॉर्ड तोड़ सके।  

Rachin Ravindra Record

Match DateOpponentRunsBallsCenturiesSixesVenue
4th Nov 2023England1239611Neutral
25th Nov 2023Australia1168910Neutral
6th Dec 2023Pakistan1089411Neutral

वर्ल्ड कप में रचिन रवीन्द्र का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के इस बेहतरीन बल्लेबाज Rachin Ravindra ने 8 मैचों में 74.71 की एवरेज से 523 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में शतक जड़ दिए हैं। रचिन रवीन्द्र का बल्ला इस वर्ल्ड कप में चौके पर चौके मार कर अपने competitors के छक्के छुड़ा रहा हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रचिन रवीन्द्र का नाम दूसरे नम्बर पर आ चूका हैं।  

Rachin Ravindra ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदों पर कुल मिलाकर 123 रन बनाए थे।  इसके साथ ही इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 गेंदों पर कुल 116 रन बनाए थे। और अब न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर कुल 108 रन बनाकर इतिहास रच दिया हैं।  

रचिन रवीन्द्र के बारे में पूछे गए कुछ प्रश्न 

1 क्या रचिन रवीन्द्र एक भारतीय हैं?

दरसल रचिन का जन्म वेलिंगटन में 18 नवंबर 1999 को भारतीय माता-पिता के यहां हुआ था। जो न्यूजीलैंड  में रहते हैं। इसके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति हैं जो नूज़ीलैण्ड में एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं। आपको बता दे की 1997 में न्यूजीलैंड में बसने से पहले, इनके पिता  बेंगलुरु में क्लब स्तरीय क्रिकेट खेलते थे।

2 रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं?

4 नवंबर 2023 को रचिन रवींद्र वनडे विश्व कप के इतिहास में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। इसे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये रिकॉर्ड बनाया था। रचिन रवींद्र विश्व कप इतिहास में वर्ल्ड कप में तीन शतक बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  

3 रचिन रवीन्द्र ने अपना international डेब्यू कब किया?

रचिन रवींद्र ने international डेब्यू 1 सितंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था। रचिन रवींद्र ने  न्यूजीलैंड के लिए अपना टी20ई डेब्यू किया था। आपको बता दे की उन्होंने 25 नवंबर 2021 को भारत के खिलाफ अपना पहला रचिन रवींद्रकिया था।

निष्कर्ष

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 108 रन की पारी खेलकर एक नया इतिहास रचा है।आपको बता दे की  इस पारी के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र में 2 वर्ल्ड कप में शतक लगाए थे, जबकि Rachin Ravindra ने 23 साल की ही उम्र में 3 वर्ल्ड कप में शतक लगाए हैं।

इसके साथ ही अब रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 3 शतक लगाए हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज की तुलना में सबसे ज्यादा है। रचिन रवींद्र का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 74.71 की औसत से 523 रन बनाए हैं। 

उनकी इस पारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। रचिन रवींद्र के इस प्रदर्शन से अब fans की future में उनसे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे शेयर जरूर करे।  

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment