Hyundai i20: पर मिली पूरे 50,000 की बम्फर छूट, दमदार Engine और Safety Features के साथ|

mithlesh
8 Min Read

इस Festival भारतीय बाजार में Hyundai Motor ने दी हैं बम्पर छूट। क्या आप जानते हैं कि Hyundai Motor ने अपनी नई जनरेशन Hyundai i20 के साथ साथ अपनी पुरानी जनरेशन Hyundai i20 पर भी bumper discount offer दे रही है। 

Hyundai ही अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो सिर्फ ये discount offer कर रही हैं। आपको बता दे कि इस नवरात्री Festival पर मारुति भी अपनी गाड़ियों पर discount offer  दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Hyundai हाल ही में कुछ समय पहले ही एक new facelift के साथ भारतीय बाजार में Present किया है। इस पोस्ट में हम Hyundai i20 facelift Big Discount, इसके फीचर्स, Varient, Colours और दमदार इंजन के बारे में जानेंगे।  

Hyundai i20 Facelift Big Discount

Hyundai i20

नवरात्री के इस Festval season पर कंपनी october में अपनी नई Hyundai i20 Facelift पर लगभग 10,000 रुपए का बेहतरीन discount offer  कर रही है। Hyundai अपनी पुरानी Hyundai i20 Facelift पर 50,000 रूपए का बंपर discount offer कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आपको यह डिस्काउंट Cash discount, corporate bonus और exchange bonus के रूप में मिल रहा है।  

Hyundai i20 के Varient and Colours option 

Hyundai i20 facelift के भारत में कुल मिलाकर 5 मॉडल available हैं जिसमे  एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा ओ शामिल हैं। अगर इसमें हम कलर्स की बात करे तो इसमें आपको Two dual tone और six monochromatic color options मिलते है। नीचे आपको available colors की पूरी जानकारी दी गई है।

Dual tone colors:

  • Atlas White with Abyss Black Roof
  • Fiery Red with Abyss Black Roof

Single tone colors:

  • Amazon Grey
  • Fiery Red
  • Atlas White
  • Typhoon Silver
  • Starry Night
  • Titan Grey

भारतीय बाजार में Hyundai i20 की कीमत  

भारतीय बाजार में Hyundai I20 की कीमत लगभग 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 13.01 लाख रुपए on road  दिल्ली रखी गई है। आपको बता दे कि  i20 पर  वर्तमान में 2 से 8 सप्ताह का waiting period चल रहा  है। इसके अन्य वेरिएंटों की कीमतों के बारे में बाकि की नीचे जानकारी दी गई है।

  • Manual Variants:
VariantTransmissionOn-Road Delhi Price (in Lakh)
i20 Era 1.2 MTManual7.99
i20 Magna 1.2 MTManual8.77
i20 Sportz 1.2 MTManual9.5
i20 Sportz 1.2 MT Dual ToneManual9.66
i20 Asta 1.2 MTManual10.56
i20 Asta (O) 1.2 MTManual11.33
i20 Asta (O) 1.2 MT Dual ToneManual11.9
  • Automatic (CVT) Variants:
VariantTransmissionOn-Road Delhi Price (in Lakh)
i20 Sportz 1.2 IVTAutomatic (CVT)10.66
i20 Sportz 1.2 IVT Dual ToneAutomatic (CVT)10.83
i20 Asta (O) 1.2 IVTAutomatic (CVT)12.91
i20 Asta (O) 1.2 IVT Dual ToneAutomatic (CVT)13.08

Hyundai i20 Features  

अगर हम बात करे Hyundai i20 के फीचर्स की तो Hyundai i20 facelift में आपको 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको  एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की Facility भी  मिलती है।

Hyundai i20 में आपको हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलता हैं। अगर बात करे USB की तो इसमें आपको USB टाइप से Charging port मिलता हैं। इसके साथ साथ इसमें आपको Automatic LED headlights, premium leather seats, और air purifiers जैसी Facility भी मिलती है।  

Hyundai i20 के Safety Features  

Hyundai की इस कार में आपको सिक्स एयरबैग मिलेगा, क्योकि हुंडई ने कुछ समय पहले ही सिक्स एयरबैग को अपनी सभी गाड़ियों में स्टैंडर्ड तौर पर जारी किया है। इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल हॉल एसिस्ट मिलेगा।

 कम्पनी ने सभी पैसेंजर के लिए  3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX child seat anchor जैसी vital security प्रोवाइड की है। हालांकि जो i20 विदेशों में बेची जाने वाली हैं, उसमे ADAS जैसी technology की Facility भी मिलती है।  

Also Read :

Hyundai i20 का Powerful Engine  

कंपनी के अनुसार, इस Hyundai i20 में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन लगभग 83 बीएचपी की power देता हैं, और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

आपको बता दे कि यह इंजन आपको 5-स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। Hyundai कंपनी ने नॉर्मल वेरिएंट से टर्बो पैट्रोल इंजन को हटाकर अब Hyundai i20 N lINE टर्बो पैट्रोल इंजन को इसमें शामिल कर दिया है।  

Hyundai i20 Competition  

क्या आप जानते हैं कि Hyundai i20 का Competition किसके साथ चल रहा है ? अगर नहीं। तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल भारतीय बाजार में Hyundai i20 का मुकाबला मुख्य रूप से Toyota Glanza, Maruti Suzuki Baleno, और Tata Altroz जैसी शानदार गाड़ियों से हो रहा हैं ।

निष्कर्ष 

Hyundai i20 भारत की बहुत ही लोकप्रिय कार हैं। इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो कि 83 बीएचपी की power और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको बहुत से एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इस कार का Price 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 13.01 लाख रुपए on road दिल्ली हैं। 
कुल मिलकर ये कार बहुत ही बेहतरीन और शानदार हैं। इसमें आपको कई कलर option मिलते हैं। Hyundai i20 से जुडी सारी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दे दी हैं। ये कार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं।  आपको ये पोस्ट अगर अच्छा लगा हैं तो इसे अपने friends के साथ शेयर करे ताकि वो भी इस कार से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सके। 

जरूर पढ़े :

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment