Air Purifiers For Home: जहरीली हवा से बचने के लिए , खरीदें ये 5 बेस्ट एयर प्यूरीफायर जो हवा को बनाए शुद्ध

mithlesh
9 Min Read

“Air Purifiers For Home” आप तो जानते ही हैं की भारत की राजधानी दिल्ली में smog की एंट्री हो चुकी हैं। दिल्ली में प्रदुषण बहुत ज्यादा हैं जिस वजय से धुंध का साया चारो तरफ हैं। आपको बता दे की दिल्ली में AQI 400 के पार पहुंच गया है। अब हम अगर अपनी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगे तो आगे चल कर इसका हमे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।  

हम आपको ऐसे Air Purifier के बारे में बताएंगे जो 99% एयर पोल्यूटेंट्स को फिल्टर कर हवा को शुद्ध करता हैं। ये आपको सांस लेने लायक हवा provide करते हैं। आपको बता दे की Home Air Purifier में आपको  multiple stage levels पर फिल्टर लगा मिलता हैं। 

दरअसल ये Home Air Purifier आपके रूम की सारी प्रदूषित हवा को अपने अंदर खींचता हैं। और फिर उसको फिल्टर के जरिए शुद्ध करके वापस रिलीज करता हैं।  आपको बता दे जिन लोग को अस्थमा की बीमारी हैं ये उनके लिए काफी लाभकारी हैं। कंपनियां दावा करती हैं की एयर प्यूरीफायर ज्यादा पावर की Consumed नहीं करते हैं।

Air Purifiers For Home: जो जहरीली हवाओं को  करें शुद्ध 

अगर आप air purifiers खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने कमरे के साइज को जरूर देखना चाहिए।  उसके बाद ही आपको एयर प्यूरीफायर ऑर्डर करना चाहिए। आपको बता दे की Air Purifier For Car एक्टिवेटिड कार्बन लेयर तकनीक पर काम करने वाला सबसे बेहतरीन माना जाता है। ये Air Purifier हवा में जितने भी प्रदूषित कीटाणु हैं उनको ख़तम करता हैं और हवा को साँस लेने लायक शुद्ध कर देता हैं।  

Air Purifier ModelFeaturesCoverage AreaFilter TechnologyWarrantyPrice (INR)
Coway Professional Air PurifierSilver color,  Filter life: 8500 hours,  99.97% filtration of particles, dust, smoke, bacteria, virusesUp to 355 sq. ft.HEPA filter technology7 yearsRs 12,900
Philips Ac1215/20 Air PurifierFilter life: 17,000 hours, 99.97% filtration of air pollutants,, 4-stage filterSmall to medium roomsHEPA filter technology2 yearsRs 8,999
MI Xiaomi Smart Air PurifierSuitable for large areas, Dust, pollen, and allergen removalLarge areasTUV technology1 yearRs 8,997
Dyson Pure Cool Link Air PurifierCompact design, Advanced HEPA H13 filtration systemUp to 400 sq. ft.Voice control support2 yearsRs 29,900
Daikin MC55XVM6 Air Purifier-Remote control, Effective in removing viruses, bacteria, and odorsLarge roomsAdvanced technology1 yearRs 20,190

A List of Top 5 Air Purifiers For Home

1 Coway Professional Air Purifier  

इस Coway Professional Air Purifier का कलर सिल्वर हैं। इस एयर प्यूरीफायर की फिल्टर लाइफ पूरे 8500 घंटे की है। सूत्रों के अनुसार, यह Home Air Purifier हवा से कुल 99.97% कणों को फिल्टर करता है। ये धूल, कचरा, धुएं, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य कीटाणु को साफ करके हवा को साँस लेने लायक बनाता हैं। आपको बता दे की ये Purifier हेपा फिल्टर टेक्नोलॉजी पर काम करता हैं। 

इस  में Coway Professional Air Purifier आपको पूरे 7 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलती है। आप इस Air Purifie को 355 स्क्वायर फीट तक वाले कमरे में उसे कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये 1 घंटे में 303 क्यूबिक मीटर हवा को साफ कर सकता हैं।  इस Coway Professional Air Purifier की कीमत केवल Rs 12,900 हैं।  

आपको बता दे की Dyson Pure Cool Link Air Purifier एक कॉम्पैक्ट डिजाइन का Air Purifier हैं।  आपको इसको अपने घर के लिए ले सकते हैं। इस Air Purifier में आपको एक एडवांस HEPA H13 फिल्टरेशन सिस्टम मिलता हैं जो की डस्ट, बैक्टीरिया के साथ साथ वायरस से भी आपको safe रखते हैं।  

अगर आपका रूम 400 स्क्वायर फीट तक का हैं तो आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं। आपको बता दे की ये Air Purifier एलेक्सा सर्विस को भी सपोर्ट करता हैं।  इसमें आपको वॉइस कंट्रोल का features भी मिलता हैं। इस Dyson Pure Cool Link Air Purifier को Rs 29,900 में खरीद सकते हैं।  

3 Daikin MC55XVM6 Air Purifier 

आप इस  Air Purifie को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना Air Purifier हैं।  ये हवा में मौजूद सभी वायरस, कीटाणु और हवा में फैली स्मेल को ख़तम करता हैं।

 इस Daikin MC55XVM6 Air Purifier को आप केवल  Rs 20,190 में खरीद सकते हैं। आप इसको अपने 440 स्क्वायर फीट वाले बड़े कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं।  

4 Philips Ac1215/20 Air Purifier 

ये Philips Ac1215/20 Air Purifier आपको 17000 घंटे की फिल्टर लाइफ के साथ मिलता हैं। ये 99.97% एयर पॉल्यूटेंट्स प्रदुषित हवाओं से साफ़ कर उसे साँस लेने लायक बनाता हैं।  इसमें आपको कुल 4 स्टेज में फिल्टर लेवल मिलता है। ये Air Purifier भी हेपा टेक्नोलॉजी पर बना हुआ हैं।  

अगर बात करे इसके कलर की तो इसमें आपको वाइट कलर मिलता हैं। इस  Philips Ac1215/20 Air Purifier की कीमत सिर्फ और सिर्फ Rs 8,999 हैं। आप इसको ऑफिस या स्मॉल साइज रूम के लिए आसानी से खरीद सकते है।  

आपको बता दे की ये 0.003 माइक्रोन की साइज वाले कण को साफ करता है। ये PM 2.5 के साइज वाले कण से लगभग 800 गुना ज्यादा छोटे होते हैं। इसका मतलब ये  हुत छोटे, हानिकारक कणों को भी हटा सकते हैं।  

5 MI Xiaomi Smart Air Purifier 

अगर आप लॉन्ग एरिया के लिए Air Purifier खरीदना चाहते हैं तो  MI Xiaomi Smart Air Purifier आपके लिए एक दम सही हैं। ये लॉन्ग एरिया को कवरेज करता हैं।  ये डस्ट, पॉलेन एलर्जी और बैक्टिरिया या वायरस को ख़तम करता हैं। इसमें आपको TUV टेक्नोलॉजी मिलती हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको  3 लेयर प्रोटेक्शन भी मिलता है।  

ये Air Purifier एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हैं जो हवा में मौजूद pollution के छोटे-छोटे कणो, बैक्टीरिया, और वायरस क साफ करता हैं। इसके साथ साथ यह हवा में फैली बदबू को साफ करने में भी मददद करता हैं। इस MI Xiaomi Smart Air Purifier की कीमत Rs 8,997 हैं।  

सबसे बड़ा surprise तो ये है की आप इस Air Purifier को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर सकते है साथ ही अपने मोबाइल से ऑपरेट भी कर सकते हैं। इस एयर प्यूरीफायर में आपको एप्लीकेशन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है।  

निष्कर्ष 

भारत में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। दिल्ली सहित कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अक्सर खराब या गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है। प्रदूषण से सांस की समस्या, अस्थमा, और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

एयर प्यूरीफायर एक effective तरीका है घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने का। एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद धूल, धुएं, धूल कणों, और अन्य प्रदूषकों को हटाते हैं। इससे सांस लेने की गुणवत्ता में सुधार होता है और स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम किया जा सकता है।

इस लेख में हमने भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन एयर प्यूरीफायर के बारे में बताया है। इन एयर प्यूरीफायर में 99.9% तक की हवा शुद्ध करने की क्षमता होती है। ये एयर प्यूरीफायर Various sizes और prices में available हैं, इसलिए आप अपने घर के लिए सबसे suitable air purifier चुन सकते हैं।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment