Shreyas Iyer Stats: श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी जड़ा शतक

mithlesh
6 Min Read

“Shreyas Iyer Stats” World cup 2023 में भारतीय टीम अब फाइनल तक पहुंच गई हैं। कल के दिन यानि 15 नवंबर 2023 को भारत की टीम का सेमि फाइनल में मुकबला नूज़ीलैण्ड के साथ था। सेमि फाइनल में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से नूज़ीलैण्ड के छक्के छुड़ा कर जीत हासिल की। सेमि फाइनल भारत की जीत का लोगो ने जश्न मनाया।  

आपको बता दे की भारत की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर बना कर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। भारत के शानदार प्लेयर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर “Shreyas Iyer Stats” ने world cup 2023 के सेमि फाइनल में शतक जड़ा।  

Shreyas Iyer Stats Overview

Shreyas Iyer Stats

विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली

world cup 2023 के सेमि फाइनल में विराट कोहली ने 113 गेंदों पर पूरे 117 रनों की पारी खेली।  विराट के साथ साथ श्रेयस अय्यर ने सेमि फाइनल में अच्छा खेला। श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार बेटिंग से 70 गेंदों पर 105 रन बना कर नूज़ीलैण्ड के होश उड़ा दिए।  

आपको बता दे की श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के जड़ कर न्यूजीलैंड के छक्के छुड़ा दिए।  दूसरे मैच में भी श्रेयस अय्यर ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया। अपने शानदार प्रदर्शन से अब श्रेयस अय्यर “Shreyas Iyer Stats” लगातार 2 शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

दरअसल श्रेयस से पहले लगातार 2 शतक राहुल द्रविड़ ने बनाए थे। अब राहुल द्रविड़ के बाद  श्रेयस अय्यर लगातार 2 शतक लगाने वाले प्लेयर हैं।  जब भारत ने 1999 में  वर्ल्ड कप खेला था तब राहुल द्रविड़ ने भारत की और से लगातार 2 शतक जड़े थे। 

श्रेयस अय्यर ने बनाया लगातार दूसरा शतक

Shreyas Iyer Stats

आपको बता दे की एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शतक बनाया था। नीदरलैंड्स के इस मुकाबले में भारतीय player श्रेयस अय्यर “Shreyas Iyer Stats” ने 94 गेंदों पर पूरे 128 रन बनाए थे। अपनी पारी में श्रेयस ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 चौके और 5 छक्के जड़े थे। 

अब वर्ल्ड कप 2023 में  श्रेयस अय्यर “Shreyas Iyer Stats” ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाकर एक इतिहास रच दिया है। श्रेयस अय्यर पहले विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार शतक बनाया। भारतीय प्लेयर विराट कोहली ने अपनी पारी में 113 गेंदों पर 117 रन बनाए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये विराट कोहली के वनडे करियर का ये 50वां शतक है। अब भारत के शानदार प्लेयर विराट कोहली वनडे इतिहास में रच सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।  

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत 

आपको बता दे की इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर सबसे पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के साथ साथ  शुभमन गिल की शानदार पारी ने भी न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 

शुभमन गिल ने 66 गेंदों पर 80 रन बनाकर अपनी पारी ली। इसके साथ साथ केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से  20 गेंदों पर 39 रन बनाकर अपनी पारी ली।  

निष्कर्ष 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर “Shreyas Iyer Statsके शानदार प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है। टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाकर जीत हासिल की। 

विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर शानदार शतक बनाकर अहम भूमिका निभाई। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने असाधारण बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में 70 गेंदों पर 105 रनों का योगदान दिया। अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 8 छक्के लगाए, जिससे मैच पर गहरा प्रभाव पड़ा।

यह प्रदर्शन विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer Statsका लगातार दूसरा शतक है, जिससे भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। 

अब देखना ये होगा की भारत के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में किस देश की टीम के साथ मुकाबला होगा। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सब लोग विश्व कप 2023 में भारत की जीत की ही उम्मीद कर रहे हैं। क्या मेरी तरह आपको भी लगता हैं की इस world cup 2023 में भारत की ही जीत होगी। अगर हाँ, तो कमेंट कर हमे जरूर बताएं।  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment