Vivo X100 Pro Plus: Vivo ला रही है 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ, जाने भारत में कब होगा Launch

mithlesh
7 Min Read

चीन में Vivo X100 Pro Plus सीरीज को बेहतरीन फीचर्स और 5100 mAh पावर की बैटरी पैक के साथ launch कर दिया हैं।  कम्पनी ने इस फ़ोन users के लिए 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा को इनबिल्ड किया हैं। अपने शानदार फीचर्स के साथ ये फ़ोन मार्किट में तहलका मचा देगा। 

 इस फ़ोन में आपको  6.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Vivo X100 Pro Plus के फीचर्स, Launch Date, कीमत और इसके साथ ही इससे जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Overview of Vivo X100 Pro Plus 

Vivo X100 Pro Plus Overview

Vivo X100 Pro Plus Features

Vivo X100 Pro Plus Details
Launch Date in ChinaNovember 13, 2023
Expected Launch Date in IndiaFebruary 15, 2024
Price (Expected)₹61,990
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display6.81-inch OLED, 120Hz Refresh Rate, 1220 x 2712 pixels resolution, 437 ppi Pixel Density, IP68 Rating
Battery5100mAh Lithium Polymer, 100W Fast Charging, Wireless Charging Support
Camera SetupQuad Camera Setup: 50MP Primary, 48MP Ultrawide, 200MP Telephoto, 64MP Secondary
Front Camera32MP Single Front Camera for Selfies and Video Calls
Additional FeaturesFlash, Digital Zoom, Auto Focus
Launch Price in ChinaNot specified
Expected Price in India₹61,990 (may vary after launch)
Launch Offers Instant discounts with certain bank credit cards
Vivo X100 Pro Plus 13

 Vivo X100 Pro Plus 13 नवंबर 2023 को चीन में हुआ launch 

आपको बता दे  की Vivo X100 Pro Plus को चीन के बाजार में 13 नवंबर को 2023 को लॉन्च कर दिया गया है। वीवो ने इस फ़ोन में Snapdragon के नए जनरेशन प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 को भी अपडेट किया हैं।  

इस फ़ोन की कीमत लगभग 61,990 रुपये होने की सम्भावना हैं। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पर बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल से इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। जल्द ही इस फ़ोन को भारत के बजार में भी launch किया जाएगा।   

Vivo X100 Pro Plus भारत में कब होगा Launch?

Vivo X100 Pro Plus Mobile

वीवो हाल ही में चीन में अपने Vivo X100 Pro Plus को launch कर चुकी हैं। अब चीन के बाद इस फ़ोन को भारत के बाजार में भी launch किया जाएगा।  कुछ सूत्रों के अनुसार, इस Vivo X100 स्मार्टफोन को भारत के बाजार में February 15, 2024 में Launch किया जा सकता हैं। 

अभी तक तो इस फोन की कीमत 61,990 रुपये बताई जा रही हैं।  परन्तु इसकी कीमत में भारत में लांच होने के बाद बढ़ोतरी होगी या कमी ये अभी कहना संभव नहीं हैं। दरअसल कम्पनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।  

Vivo X100 Pro Plus का  Battery Pack & Charger

जब भी हम फोन खरीदने जाते है तो सबसे पहले ये चेक करते हैं की फ़ोन का बैटरी पैक कैसा हैं? लेकिन जब इस फ़ोन के बैटरी पैक के बारे में जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। इस फ़ोन में आपको लिथीअम पॉलीमर की 5100 mAh पावर का बैटरी पैक मिलता है। ये 100W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

आपको बता दे की यह फोन USE Type-C चार्जर से चार्ज होता है। इस फ़ोन में users के लिए वायरलेस चार्जर का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Vivo X100 Pro Plus में 6.81 का OLED Display

कम्पनी न इस फ़ोन में 6.81 का OLED डिस्प्ले दिया है।  इसके साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz भी दिया गया है। आपको बता दे इस फ़ोन के डिस्प्ले को Punch-hole में डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 1220 x 2712 पिक्सल का रेसोल्यूशन भी मिलता है। इस रेसोल्यूशन की पिक्सल डेन्सिटी 437 ppi की है।  अगर बात करे इस फ़ोन रेटिंग की तो इस फोन में आपको IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलता हैं।   

Vivo X100 Pro Plus का Camera सेटअप 

शानदार डिस्प्ले के साथ साथ इस फ़ोन में आपको Quad Camera Setup भी मिलता है। Vivo X100 Pro Plus में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है।  इसके साथ साथ इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता हैं। 

Vivo X100 Pro Plus Camera

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स भी मिलते है। अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो आपको जानकार ख़ुशी होगी की इस फ़ोन में आपको सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रन्ट कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते है। Vivo X100 में फ्लैश लाइट, डिजिटल ज़ूम, और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स भी आपको दिए गए हैं।  

निष्कर्ष

Vivo X100 Pro Plus एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले, 5100 mAh की बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग, और 200 मेगापिक्सल का कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह फोन चीन में 13 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था और भारत में 15 फरवरी 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 61,990 रुपये होने की संभावना है। Vivo X100 Pro Plus उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी, और बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन की खरीदना चाहते हैं। 

इस पोस्ट में हमने आपको Vivo X100 Pro Plus Launch Date In India, फीचर्स, और इसके बैटरी पैक बारे में सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते है आपको जरूर पसंद आई होगी।  

Also Read

Share this Article
Leave a comment