Top 5 Best Netflix Shows: थ्रिल और रोमांस से भरे ये Shows, आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

mithlesh
9 Min Read

Netflix एक ऐसा OTT प्लेटफार्म हैं जिसमे आपको एक से बढ़कर एक movies एंड shows देखने को मिलते हैं। आज हम  netflix पर आने वाले कुछ ऐसे shows की बात कर रहे हैं जो आज के समय में Top 5 Best Netflix Shows में आते हैं। 

ये Top 5 Best Netflix Shows ऐसे shows जिन्होंने लोगो को अपना दीवाना कर लिया हैं। इन Top 5 Best Netflix Shows में सभी कलाकारों ने काफी अच्छा अभिनय किया हैं।  और इन शोज की script भी काफी अच्छी लिखी गयी हैं। तो चलिए deatil में जानते हैं इन Top 5 Best Netflix Shows के बारे में।  

Overview of Top 5 Best Netflix Shows

TV SeriesGenreRelease YearCountry of OriginMain Themes
Black MirrorSci-Fi/Drama2011United KingdomTechnology, Dystopia, Society
Russian DollComedy/Drama2019United StatesTime Loop, Existential Themes
OzarkCrime/Drama2017United StatesMoney Laundering, Criminals
NarcosCrime/Drama2015United StatesDrug Trade, Cartels, Law
DARKSci-Fi/Drama2017GermanyTime Travel, Family Secrets
Top 5 Best Netflix Shows

1 Black Mirror 

Black Mirror ” Top 5 Best Netflix Shows” एक ऐसी series हैं जिसे अगर आप एक बार देखते हैं तो आपका मन इसे दुबारा देखने का जरूर करेगा।  आपको बता दे की यह एक anthology series हैं।  इसके हर एपिसोड में आपको एक अलग कहानी दिखेगी। दरसल  यह series दिखाती हैं की हमारे जीवन को बेहतर बनाए के लिए कैसे technology का use किया जाता हैं। लेकिन इस सीरीज में दिखाया जाता हैं की कैसे इसका misuse जिंदगी को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा हैं।  

Black Mirror series का हर एपिसोड आपको भयानक और डरावना लगेगा। इस सीरीज में आपको बहुत ही बेहतरीन कलाकार मिलेंगे। इसके हर एपिसोड को काफी अच्छी तरह से direct और produce किया गया हैं। इसकी cast के बारे में जानकारी नीचे दी गयी हैं।  

  • Bryce Dallas Howard as Lacie
  • Hayley Atwell as Martha
  • Michaela Coel as Airline Stewardess
  • Jon Hamm as Matt
  • Toby Kebbell as Liam
  • Anthony Mackie as Danny
  • Anjana Vasan as Nida Huq
  • Hannah John-Kamen as Selma Telse
  • Cristin Milioti as Nanette Cole
  • Pom Klementieff as Roxette and more  

2 Russian Doll 

“Russian Doll” Top 5 Best Netflix Shows एक अलग ही तरह की सीरीज़ है। इस सीरीज़ में आपको नताशा लियोन दिखाई देंगी। नताशा लियोन एक ऐसी महिला की भूमिका अदा करती हैं जो अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। 

जन्मदिन वाले दिन वह अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी करती और अपने बिर्थड़े को खूब सेलिब्रेट करती हैं।   और उसी दिन वह एक accident में मर जाती है। लेकिन अगली ही सुबह, वह वापस अपने बिस्तर में जीवित जगती है, और उसे पता चलता है कि वह उसी दिन को बार-बार जी रही है।

 यह series काफी इंटरेस्टिंग और सस्पेंस से भरी हैं। जब आपको इसको देखंगे तो आप इसका एक भी सीन मिस नहीं करना चाहोगे। इसमें आपको बहुत से कलाकार देखने को मिलेंगे जिनकी डिटेल नीचे दी गई हैं। 

  • Natasha Lyonne as Nadia Vulvokov
  • Charlie Barnett as Alan Zaveri
  • Greta Lee as Maxine
  • Annie Murphy as Young Ruth
  • Chloë Sevigny as Lenora Vulvokov
  • Rebecca Henderson as Lizzy
  • Elizabeth Ashley as Ruth Brenner and more  

3 Ozark

Ozark show “Top 5 Best Netflix Shows” एक ऐसा show हैं जो एक normal family के बारे में बताता हैं। यह शो एक normal family की कहानी को दर्शाता हैं।  

इसमें एक financial advisor होता हैं जो अपने परिवार को शिकागो से मिसौरी ओज़ार्क्स ले जाता है। जहाँ पर उस financial advisor को एक ड्रग बॉस को खुश करने के लिए money laundering करना होता है।

लेकिन उसका मनी-लॉन्ड्रिंग plan गलत हो जाता है, जिस वजय से अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए उसे एक मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड को adequate loan चुकाना पड़ता है। 

ये series action और सस्पेंस से भरी हुई हैं। आपको ये series एक बार जरूर देखनी चाहिए। इसकी main cast की लिस्ट नीचे दी गई हैं।  

  • Jason Bateman as Marty Byrde
  • Laura Linney as Wendy Byrde
  • Sofia Hublitz as Charlotte Byrde
  • Skylar Gaertner as Jonah Byrde
  • Julia Garner as Ruth Langmore
  • Jordana Spiro as Rachel Garrison
  • Jason Butler Harner as Roy Petty and other 

Narcos

क्या आप क्राइम ड्रामा सीरीज़ देखना पसंद करते हैं? Narcos ” Top 5 Best Netflix Shows” सीरीज़ आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। यह एक crime drama series हैं।  इसकी कहानी कोलम्बियाई ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार और ड्रग कार्टेल मेडेलिन पर आधारित हैं। 

आपको बता दे कि इस  series के director कार्लोस बर्नार्ड हैं। इसमें Wagner Moura as Pablo Escobar, Boyd Holbrook as Steve Murphy, Pedro Pascal as Javier Peña, Joanna Christie as Connie Murphy, Maurice Compte as Horacio Carrillo, André Mattos as Jorge Luis Ochoa, Roberto Urbina as Fabio Ochoa और Diego Cataño as La Quica जैसे कलाकारो ने अभिनय किया हैं।  

इस series में आपको 3 सीजन देखने को मिलेंगे। इसके हर सीजन में अलग-अलग समय अवधि और ड्रग कार्टेल को कवर किया गया हैं।  

Also Read :

DARK 

क्या आपने stranger things series को देखा हैं? stranger things एक scary, mysterious और exciting series हैं। Dark भी ऐसी ही एक scary, mysterious और exciting सीरीज हैं।  यह एक जर्मन साइंस फिक्शन थ्रिलर series है। आपको बता दे की इसको बारान बो ओडर और जंत्जे फ्राइज़ ने मिलकर direct किया हैं।   

Dark ” Top 5 Best Netflix Shows” के total 3 seasons हैं जो 2017 से 2020 तक चली। यह जर्मनी के काल्पनिक शहर विंडेन की कहानी हैं। जहां पर एक बच्चे के लापता होने के बाद सच्चाई का पीछा करते हैं। इसका हर episode बहुत ही शानदार हैं आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए।   

निष्कर्ष 

Netflix पर Top 5 Best Netflix Shows लिस्ट में से हर series एक अलग genre और theme को बताती है। Black Mirror एक sci-fi drama है जो Technology के संभावित negative effects की पड़ताल करता है। Russian Doll एक कॉमेडी-ड्रामा है जो Time cycle  की concept को explore करता है। 

वही Ozark एक crime drama है जो एक परिवार की कहानी को बताता है जो एक ड्रग कार्टेल के लिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए मजबूर हो जाता है। चौथे नंबर पर आती हैं Narcos जो की एक क्राइम ड्रामा है जो कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार के जीवन को दर्शाता है।

 Dark एक sci-fi thriller है जो समय यात्रा और family secrets की कहानी बताता है। कुल मिलकर पांचो सीरीज काफी अच्छी हैं आपको इन्हे एक बार जरूर देखना चाहिए।   

अवश्य पढ़े :

Share this Article
Leave a comment