The Railway Men: बाबिल खान नेटफ्लिक्स की नई सीरीज से करेंगे डेब्यू, जानिए कौन है बाबिल खान

mithlesh
8 Min Read

The Railway Men इरफान खान एक बहुत ही अच्छे कलाकार थे इन्होने बॉलीवुड में एक से एक अच्छी मूवी दी थी। उन्होंने अपनी हर मूवी में बहुत ही अच्छा किरदार निभाया। दिवंगत अभिनेता इरफान खान को लोग आज भी उनकी अच्छी एक्टिंग के लिए याद करते हैं। इरफान खान की तरह ही अब उनका बेटा बाबिल खान भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के दम पर अपनी जगह बना चुके हैं।  

आपको बता दे की इरफान खान के बेटे बाबिल खान की पहली फिल्म ‘कला’ हैं। जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन से सबके होश उड़ा दिए। बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ के बाद  ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी अच्छा अभिनय किया। उनकी  ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

अब बाबिल खान पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन‘ में दिखाई देंगे। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हों वाली हैं। आपको बता दे की उनकी ये सीरीज यशराज फिल्म्स में प्रोडूस की गई हैं। बाबिल खान का कहना कि उनके पिता एक बेहतरीन एक्टर थे। परन्तु मैं उनके जैसा नहीं बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूँ। तो चलिए बाबिल खान की पहली वेबसेरेस The Railway Men के बारे में डिटेल में जानते हैं।  

बाबिल खान वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के जरिए यशराज कैंप में एंट्री 

The Railway Men

आपको बता दे की इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान अपनी पहली वेब सीरीज ‘The Railway Men’ के जरिए यशराज कैंप में एंट्री कर रहे हैं। बाबिल खान का कहना हैं की उन्हें YRF की पहली ओटीटी सीरीज का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा हैं। YRF का हिस्सा बनाना उनके लिए काफी सम्मानित की बात हैं।  

The Railway Men  सीरीज एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना पर आधारित

आपको बता दे की ‘The Railway Men’ सीरीज एक सत्य घटना पर आधारित हैं। ये सीरीज 2 दिसंबर 1984 की देर रात, भोपाल, भारत में एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना पर आधारित हैं। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली एक फैक्ट्री से घातक मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ। गैस ने शहर के आसपास के क्षेत्रों में फैल गई, जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बीमार पड़ गए। 

The Railway Men में बाबिल खान नजर आएंगे पायलट की भूमिका 

The Railway Men

The Railway Men सीरीज की कहानी रेल कर्मियों के साहस की कहानी को दर्शाती हैं। जो अपनी सूझ बूझ से अपनी जान पर खेलकर गैस कांड के समय भोपाल रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए लोगों को बचाते हैं। इस सीरीज में आपको बाबिल खान एक  ऐसे लोको पायलट के रूप में नजर आएंगे। जिसका नौकरी पर पहला दिन होता हैं और उसी दिन ये हादसा हो जाता हैं। 

बाबिल खान के साथ साथ आपको इस सीरीज में आर माधवन भी नजर आएंगे जो सेंट्रल रेलवे के जीएम का किरदार निभाते हैं। केके मेनन आपको इस सीरीज में भोपाल के स्टेशन मास्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे।  

बाबिल खान के अनुसार, The Railway Men सीरीज साल 1984 की भोपाल gas tragedy के गुमनाम नायकों के लिए हम सब की तरफ से एक श्रद्धांजलि हैं।  

आपको बता दे कि वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ से पहले बाबिल खान ने  फिल्म ‘कला’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में अभिनय किया था जो नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी। भले ही उनका किरदार फिल्म ‘कला’ में छोटा था। लेकिन लोगो ने उनके किरदार को बहुत ज्यादा पसंद किया। 

अगर बात करे ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ की तो इसमें बाबिल खान ने उसे से भी बेहतर अभिनय किया।  लेकिन लोगो का कहना हैं की इन दोनों में उनके अभिनय में जो समानता दिखी उसे देखकर उनके पिता इरफान खान की याद आ जाती है। लोगो की बाते सुनकर अब बाबिल खान इन दिनों इसी anticipation से बाहर निकलने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

The Railway Men Release Date 

बाबिल की ये वेब सीरीज 18 November 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। The Railway Men एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी हैं जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।   

Reviewers ने बताया बाबिल खान को पिता इरफान खान की छाया 

जब लोगो ने बाबिल खान का पहली दो फिल्मो में अभिनय देखा तो उसे देखकर लोगो ने उनके पिता इरफ़ान खान को याद किया। लोगो का कहना हैं की बाबिल का किरदार हमे इनके पिता की याद दिलाता हैं। हलाकि अभी तो बाबिल को अपने पिता की वजय से लीगो से काफी Sympathy मिल चुकी हैं।  

लेकिन ये सब फिलहाल के लिए तो अच्छा हैं लेकिन आने वाले समय के लिए ये सब सही नहीं हैं।  क्योकि बहुत स्टार किड्स ऐसे हैं, जो अपने पिता की अभिनय की छाया से निकल नहीं पाए। और अपनी अलग पहचान बनाने में नाकाम रहे हैं।  

बाबिल खान का कहना हैं की वो अपने पिता की गई तारीफ के लिए सबका शुक्रिया करते हैं। परन्तु वो अपना करियर अपने दम पर बनाना चाहते हैं। वो नहीं चाहते की एक्टिंग के मामले में उनकी तुलना पिता इरफ़ान खान से की जाए। वो अपने पिता के जैस बिलकुल नहीं बनेगे। बल्कि पानी अलग पहचान बनाएगे।  

निष्कर्ष

बाबिल खान, दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अब तक दो फिल्मों में अभिनय किया है, और दोनों में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई है। हालांकि, कुछ reviewers का कहना है कि बाबिल का अभिनय उनके पिता की याद दिलाता है। 

बाबिल खान इस बात से Aware हैं कि उन्हें अपने पिता की छाया से बाहर निकलने की जरूरत है। वह अपने करियर को अपने दम पर बनाना चाहते हैं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

बाबिल खान की आगामी वेब सीरीज “The Railway Men” उनकी पहली बड़ा वेब सीरीज है। यह सीरीज 1984 की भोपाल gas tragedy पर आधारित है। बाबिल खान इस सीरीज में एक लोको पायलट की भूमिका निभा रहे हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबिल खान इस सीरीज से अपने पिता की छाया से बाहर निकलने में सक्षम होंगे या नहीं। अगर वह अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं, तो वह बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता बन सकते हैं।

जरूर पढ़े :

Share this Article
Leave a comment