Tecno Spark 20C: 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ, जल्द होने वाला हैं भारत में Launch, मात्र ₹10,999 में।  

mithlesh
6 Min Read

Tecno Spark 20C एक फ़ोन बहुत ही शानदार हैं। कंपनी टेक्नो भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी हैं। अब कंपनी अपने स्पार्क सीरीज में बढ़ोतरी करते हुए बहुत जल्द ही Tecno Spark 20C को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही हैं। 

आपको बता दे की कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्किट वेबसाइट पर अन्नोउंस कर दिया है। कम्पनी इस स्मार्टफोन को भारत में 4G नेटवर्क के साथ ही पेश करने वाली हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Tecno Spark 20C फ़ोन से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Overview of Tecno Spark 20C

Tecno-Spark-10C Overview

Tecno Spark 20C specification

FeatureSpecification
Price₹10,999
CameraDual Camera with 50MP Ai technology
Storage4GB RAM, 64GB Storage
Display6.6″ Super AMOLED HD+ with 90Hz refresh rate
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
Battery5000mAh Lithium-Ion, 18W Fast Charger (Type-C port)
Color OptionsGravity Black, Mystery White, Alpine Gold, Magic Skin
ProcessorOcta-core CPU
Availability in IndiaNot launched in India yet, expected price  around ₹10,999

 Tecno Spark 20C के Advance features 

Tecno के फ़ोन में 4G नेटवर्क के साथ साथ बहुत से फीचर्स भी मिलते है। कम्पनी के अनुसार, इस फ़ोन में  50 मेगापिक्सेल AI Technology Dual Camera वाले ड्यूल कैमरा का प्रयोग किया गया है। 

इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 4GB और 64Gb स्टोरेज मिलता हैं। आपको बता दे की डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं। इतना ही ये फ़ोन 720 x 1612 के रेगुलेशन पर आधारित है। इस फ़ोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता हैं।  इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता हैं। इतना ही इस फ़ोन में आपको 6.6” सुपर अमोलेड HD+ का डिस्प्ले मिलता हैं।  

Tecno Spark 20C के बैटरी पैक 

Tecno-Spark

अगर बात करे बैटरी पैक की 5000mAh लिथियम-आयन बैटरी का use किया गया हैं। इसके साथ इस फ़ोन में आपको 18 watt फ़ास्ट चार्जर की सुविधा भी मिलती हैं। कंपनी ने इस फ़ोन में Type-C पोर्ट का यूज़ किया है। इसकी दमदार बैटरी पैक इस फ़ोन को बेहतरीन बना देती हैं।  

Tecno Spark 20C के color Option 

टेक्नो के नए फोन Tecno Spark 20C में आपको बहुत से कलर ऑप्शन मिलते हैं।  इसमें आपको  ग्रेविटी ब्लैक, मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, और मैजिक स्किन जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस फ़ोन को कम्पनी ने ग्लोबल मार्किट में Tecno Spark 20C को ऑक्टा-कोर सीपीयू प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

Tecno Spark 20C की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Tecno Spark 20C को अभी तक भारत के बाजार में लांच नहीं किया गया हैं। परन्तु भारत के बाजार में इसकी कीमत ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए कीमत के मुताबिक लगभग 10,999 रुपए होने की उम्मीद हैं।  कम्पनी ने अभी तक भारत के बाजार में Tecno Spark 20C की कीमत को  लेकर कोई घोषणा नहीं की हैं।  

Tecno Spark 20C के फायदे और नुकसान

फायदे 

  • इसमें आपको IPS LCD screen मिलती हैं जो बेहतरीन picture quality provide करती है
  • Tecno Spark 20C आपको MediaTek Helio P35 MT6765 Chipset Lag-free operations प्रोवाइड करता है
  • इसके साथ ही इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जो हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें और वीडियो लेने में capable है। 
  • Tecno के इस फ़ोन में आपको पावरफुल 5000mAh Lithium-Ion बैटरी पैक मिलता हैं 
  • ये फ़ोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है

नुकसान 

  • इस में आपको Low-megapixel secondary lens मिलते हैं।  

निष्कर्ष 

Tecno Spark 20C एक शानदार स्मार्टफोन है जो कम कीमत पर कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का AI तकनीक वाला डुअल कैमरा, 6.6 इंच का सुपर AMOLED HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

इसकी कीमत भारत के बाजार में ₹10,999 होने की उम्मीद है, जो इसकी Category में एक attractive value है। ये फ़ोन उन Users के लिए एक अच्छा option है जो एक किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। जो अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकता है और लंबे समय तक चल सकता है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Tecno Spark 20C के price, फीचर्स, बैटरी पैक,और इस से जुड़ी लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। उम्मीद हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

जरूर पढ़े    

Share this Article
Leave a comment