Realme Narzo N53: 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में धमाल मचाएगा ये फोन

mithlesh
7 Min Read

Realme Narzo N53 Realme के फ़ोन की Narzo सीरीज में बढ़ोतरी होती जा रही हैं। इन फ़ोन्स को users काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी बढ़ी हुई डिमांड और लोकप्रियता को देखते हुए कम्पनी ने अब इस सीरीज में N फ्लैगशिप को भी जोड़ दिया हैं। इसमें कई सारे स्मार्टफोन लगातार लॉन्च किए गए हैं। 

इस फोन में आपको बहुत से दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस सीरीज में कम्पनी ने Realme Narzo N53 को भी लांच किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फ़ोन में आपको 8GB रैम मिलता हैं।  इसके साथ ही कई मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Realme Narzo N53 के फीचर्स, डिस्प्ले, प्राइस, लांच डेट और इसके बारे में लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Overview of Realme Narzo N53 Specification 

Realme Narzo N53 Overview
FeatureDetails
ModelRealme Narzo N53
RAM8GB
Camera SetupTriple Camera Setup
ProcessorCompeting with Oppo
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
ConnectivityWi-Fi, dual-band, 3.5mm jack, Bluetooth, USB Type-C 2.0, GPS, GLONASS, GALILEO
Variants and Prices1. 4GB RAM + 64GB Storage – ₹8,900
2. 6GB RAM + 128GB Storage – ₹10,370
3. 8GB RAM + 128GB Storage – ₹11,320
Display6.74 inches, 2400×1080 pixels, 90Hz refresh rate
Weight182g
Build MaterialGlass front, plastic frame, plastic back
SIMDual SIM
Display Brightness1300 Nits maximum brightness
Battery5000mAh Lithium-ion, 33W Superfast Type-C charge
Camera SetupTriple Rear Camera: 50MP (wide), 0.3MP (depth)
Front Camera: 8MP (wide) with HDR, 720p@30fps video
Color OptionsBlack, Golden
CompetitorsRealme Narzo N55, Realme C53, Xiaomi Redmi 12, Realme C51, Realme C55, Xiaomi Redmi 12C, Realme Narzo 60x

Realme Narzo N53 के Advance feature 

Realme Narzo N53 Features

कम्पनी ने इस फोन में बहुत से फीचर को ऐड किए हैं। अगर बात करे इसके Sensors सिस्टम में आपको Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, और  compass जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इस फोन में Wi-Fi, dual-band, और 3.5mm jack जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  इतना ही नहीं, आपको इस फ़ोन में ब्लूटूथ, USB Type-C 2.0, और Positioning में GPS, GLONASS, GALILEO जैसे ऑप्शन मिलते हैं।  

Realme Narzo N53 का कीमत

कम्पनी ने इस फ़ोन को तीन वेरिएंटों में लांच किया हैं। इसके पहल वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। कम्पनी ने इस वेरिएंट के कीमत 8900 रूपये रखी हैं।  

वही इसके दुसरे वेरिएंट में आपको 6GB की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं। Realme Narzo N53 के इस वेरिएंट की कीमत 10,370 रुपए हैं। अब बात करते हैं इसके तीसरे वेरिएंट में आपको  8GB की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं। भारत के नजर में इसकी कीमत 11,320 रूपये रखी गई हैं।  

Realme Narzo N53 का डिस्प्ले

आपको बता दे की Realme के इस शानदार फ़ोन में आपको 6.74 इंच का 2400X1080 पिक्सल डिस्प्ले मिलता है। ये डिस्प्ले आपको 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता हैं। इस फ़ोन में 182 g का वजन हैं। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में Glass front, plastic frame, और back में plastic का डिज़ाइन मिलता हैं। इस शानदार फ़ोन Realme Narzo N53 में आपको Dual SIM का ऑप्शन भी मिलता हैं।  

कंपनी ने इस फ़ोन डिस्प्ले को 1300 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ लांच किया हैं। ये ऑप्शन फ़ोन के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए दिया गया हैं।  

Realme Narzo N53 का बैटरी

इस फ़ोन में आपको 5000 mAh का लिथियम आयन की बैटरी मिलती हैं। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में सुपरफास्ट 33 W का टाइप सी चार्ज भी मिलता हैं। कम्पनी के अनुसार, इस फ़ोन में 30 मिनट के अंदर 50% तक बैटरी चार्ज करने की क्षमता हैं।  

Realme Narzo N53 का कैमरा 

अगर आप ये फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की फ़ोन में कमनी ने ग्राहकों के तीन कमरे का सेटअप दिया हैं।  इसमें आपको 50 MP, ( f/1.8, (wide), PDAF)  प्राइमरी कैमरा मिलता हैं।  इसके साथ ही 0.3 MP, (depth) कैमरा भी मिलता हैं।  

अगर बात करे इसके फ्रंट कमरे की तो इसमें आपको 8 MP, f/2.0, (wide) सेल्फी कैमरा मिलता हैं। वो भी HDR फीचर के साथ। इस कैमरा में वीडियो क्वालिटी 720p@30fps की हैं।  

Realme Narzo N53 की कीमत और competitors

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने इस फ़ोन में ग्राहको के लिए दो कलर ऑप्शन दिए हैं। ये कलर Black और golden हैं। वही बात करे अगर इसके back की तो भारत के बाजार में इस Realme Narzo N53 फ़ोन का मुकाबला Oppo, Realme Narzo N55, Realme C53, Xiaomi Redmi 12, Realme C51, Realme C55, Xiaomi Redmi 12C और Realme Narzo 60x से होगा। 

अपने शानदार फीचर्स और बैटरी पैक के साथ ये फ़ोन अपने competitors को बराबर की टककर देने वाला हैं।  

निष्कर्ष

Realme Narzo N53 एक शानदार स्मार्टफोन है जो 8GB रैम और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत ₹8,900 से शुरू होती है, जो इसे अपने competitors के मुकाबले एक attractive option बनाती है।

इस फोन में 6.74-इंच का 90Hz डिस्प्ले है जो spectacular view provide करता है। इसका प्रोसेसर MediaTek Helio G96 है जो most tasks को आसानी से संभाल सकता है। 

इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है और इसकी 5000mAh की बैटरी आसानी से एक दिन चल सकती है। कुल मिलाकर, Realme Narzo N53 एक बढ़िया ऑप्शन है जो उन users के लिए Suitable है जो एक किफायती स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं जिसमें अच्छे फीचर्स हों। आज की इस पोस्ट में हमने आपको Realme Narzo N53 के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। उम्मीद हैं की आपको जरूर पसंद आई होगी।  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment