Realme 10 Pro Plus 5G: शानदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर वाला ये दमदार स्मार्टफोन DSLR को भी टक्कर देगा  

mithlesh
7 Min Read

क्या आप काम कीमत में एक शानदार फीचर्स वाला फ़ोन खरीदना चाहते हैं? तो आपको बता दे की  Realme कम्पनी ने Realme 10 Pro Plus 5G को 108 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ भारत के बाजार में हाल ही में लांच किया गया हैं।  इस फ़ोन में आपको बहुत से एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।  

कम कीमत के साथ ये बहुत ही जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला हैं जो वनप्लस को टक्कर देता हैं। इस पोस्ट में हम आपको Realme 10 Pro Plus 5G के फीचर्स, बैटरी, प्राइस, और लांच डेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।  

Realme 10 Pro Plus 5G Overview

Realme 10 Pro Plus 5G Overview

Realme 10 Pro Plus 5G Specification 

FeatureDetails
Display6.72-inch FHD+ display with a resolution of 1080×2400 pixels, 120Hz refresh rate, and MediaTek Dimensity 1080 processor for gaming enthusiasts.
CameraMain camera: 108MP, Ultra-wide lens: 8MP, Micro sensor lens: 2MP. Front camera: 16MP for stunning selfies and video calls.
BatteryMassive 5000mAh battery with VOOC 67W fast charging, charging up to 50% in just 17 minutes.
ConnectivityModern features including Wi-Fi, GPS, USB Type-C, and a fingerprint sensor.
Color OptionsHyperspace Gold, Dark Matter, Nebula Blue
Price₹24,999
Launch DateNovember 17, 2023
CompetitorsRedmi Note 12 Pro 5G, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Realme Narzo 60 5G, Infinix GT 10 Pro, Poco X5 Pro, Motorola Moto G84 5G, Samsung Galaxy F34 5G, Vivo T2 5G.

Realme 10 Pro Plus 5G के Amazing display

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको बता दे की इस फ़ोन में कम्पनी ने गेमिंग यूजर्स के लिए ख़ास तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर का फीचर दिया हैं। जो गेम खेलने में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता हैं। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में 6.72 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी मिलती हैं। 

 ये अव्वल क्वालिटी की डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करने के लिए Able हैं। Realme 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में आपको Resolution 1080×2400 pixels (FHD+) के साथ मिलता है।  

Realme 10 Pro Plus 5G का  Camera 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Realme कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 108 मेगापिक्सल का main primary camera दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता हैं।  इतना ही नहीं, Realme 10 Pro Plus 5G के इस फ़ोन में आपको 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर लेंस भी मिलता है। 

अगर आप बहुत ज्यादा सेल्फी लेते हैं तो आपको बता दे की इस फ़ोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो की बहुत ही शानदार हैं। अगर बात करे इस फ़ोन की कीमत की तो इसकी कीमत बाकि फोन्स के मुकाबले में बहुत कम हैं। 

Realme 10 Pro Plus 5G  में मिलेगा तगड़ा बैटरी पैक 

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। आपको ये बैटरी VOOC 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती हैं। इस फ़ोन में 17 minutes में 50% तक की बैटरी चार्ज करने की Capacity हैं।  

इसके साथ ही फ़ोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं।  इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा फीचर भी मिलता हैं। 

Realme 10 Pro Plus 5G के Color options 

आपको इस Realme 10 Pro Plus 5G के स्मार्टफोन में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं।  

  • Hyperspace Gold, 
  • Dark Matter, 
  • Nebula Blue

Realme 10 Pro Plus 5G की कीमत

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत  केवल ₹24,999 हैं। कम कीमत के साथ Realme आपको बहुत ही बेहतरीन फ़ोन दे रही हैं। ये स्मार्ट फ़ोन आपको जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ साथ आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस का मजा देगा।  

Realme 10 Pro Plus 5G Launch Date और competitors

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस Realme 10 Pro Plus 5G को भारत के बाजार में 17 November 2023 में लांच किया गया। इस स्मार्टफोन में आपको 6GB की रैम मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें आपको 128GB का स्टोरेज मिलता हैं।  

अगर बात करे इस फ़ोन के मुकाबले की तो भारत के बार में इसका मुकाबला Redmi Note 12 Pro 5G, और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ होता हैं।  

इसके साथ ही इसका मुकाबला Realme Narzo 60 5G, Infinix GT 10 Pro, Poco X5 Pro, Motorola Moto G84 5G, Samsung Galaxy F34 5G और Vivo T2 5G के साथ होता हैं।  

निष्कर्ष

Realme 10 Pro Plus 5G एक शानदार स्मार्टफोन है जो कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स provide करता है। इस फोन में 108-megapixel primary camera, 6.72-inch full-HD+ display, 5000mAh battery और VOOC 67W fast charging जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 

यह फोन गेमिंग के लिए भी एक अच्छा Option है क्योंकि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ, यह फोन भारी गेम्स को भी आसानी से चला सकता है।

कुल मिलाकर, Realme 10 Pro Plus 5G एक बेहतरीन ऑप्शन है। यदि आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स provide करता है, तो Realme 10 Pro Plus 5G एक अच्छा option है।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Realme 10 Pro Plus 5G के फीचर्स, प्राइस, बैटरी और इससे जुड़ी सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी।  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment