HDFC Bank Loan Interest Increase: लोन की ब्याज दरों में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की, ग्राहकों पर पड़ेगा बोझ

mithlesh
6 Min Read

HDFC Bank Loan Interest Increase: अगर आपका खाता HDFC Bank में हैं तो आज की ये खबर आपके लिए खास होने वाली हैं। दरअसल  HDFC Bank अपने लोन इंटरेस्ट रेट कुल 5 बीपीस तक की बढ़ोतरी कर सबको चौंका दिया हैं। आपको बता दे की ये नई दरे 7 दिसंबर, 2023 से Effective हैं। अब जो लोग HDFC Bank से लोन लेना सभी ग्राहकों को महंगा पड़ने वाला हैं। आपको बता दे की बैंक ने ये बढ़ोतरी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में चुनिंदा अवधियों पर की हैं।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये एमसीएलआर को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ही developed किया गया है। बैंक लोन के लिए ब्याज दर भी इसी पद्धति के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank की लोन इंटरेस्ट रेट कुल 5 बीपीस की सारी जानकारी देने वाले हैं।

Overview of HDFC Bank Loan Interest Increase

HDFC Bank Loan Interest Increase:
MCLR TypeTenurePrevious RateRevised Rate
Overnight1 month8.65%8.70%
Short Term3 months8.70%8.75%
Medium Term6 months8.90%
Long Term1 year9.20%9.20%
Long Term3 years9.30%9.25%
MCLR TypeTenurePrevious RateRevised Rate
HDFC Bank

#1. जाने Latest MCLR Rates क्या हैं? 

अगर बात करे Latest MCLR Rates की तो HDFC Bank का एमसीएलआर 8.70 फीसदी से 9.30 फीसदी के बीच कर दिया है। इसके साथ ही ओवरनाइट एमसीएलआर को बैंक ने 5 बीपीएस 8.65 फीसदी से बढ़ाकर कुल 8.70 फीसदी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक का एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर एक महीने में 8.70 फीसदी से 8.75 फीसदी तक हो गया है। 

आगे आने वाले तीन महीनो में  HDFC Bank की एमसीएलआर 8.90 फीसदी पर पहुंच जाएगी। वही आगे छह महीने की एमसीएलआर 9.15 पर होगी। आपको बता दे की बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 9.20 प्रतिशत पर Unchanged तोर पर रख दिया हैं। इसके विपरीत बैंक ने 3-वर्षीय एमसीएलआर में गिरावट की हैं। इसको बैंक ने 9.30 प्रतिशत से घटाकर 9.25 प्रतिशत तक कर दिया हैं।   

#2. अब बैंक एमसीएलआर से नीचे कर्ज नहीं दे पाएंगे 

इस नयी पद्धति के अनुसार, एचडीएफसी बैंक का जो रिवाइज्ड बेस रेट हैं वो 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी रहेगा। बैंक का रिवाइज्ड बेस रेट 9.25% रखा गया हैं। आपको बता दे की बैंक की एमसीएलआर में हर महीने रेपो रेट और अन्य लेंडिंग रेट्स को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जाते है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब बैंको को एमसीएलआर से नीचे लोन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

आपको बता दे की अगर किसी वित्तीय संस्थान के द्वारा किसी स्पेशल लोन के लिए ली जाने वाली न्यूनतम ब्याज दर लिया जाता हैं तो वो एमसीएलआर के रूप जाना जाता हैं। ये लोन ब्याज दर की निचली सीमा को भी निर्धारित करता हैं।  

#3. आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी पर नजर

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक आज 8 दिसंबर, 2023 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति यानि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक करने जा रहे हैं।  इस बैठक के तहत सब जानना चाहते हैं की क्या एपेक्स बैंक रेपो रेट में कोई बदलाव होने की सम्भावना हैं या नहीं। कुछ सूत्रों का तो कहना हैं की किसी भी दर में बढ़ोतरी की उम्मीद बहुत ही कम हैं। इसके साथ ही दर में होने वाली कटौती, डिपॉजिट रेट में होने वाली किसी भी बढ़ोतरी की उम्मीद को खारिज किया जा सकता हैं।  

निष्कर्ष

HDFC बैंक ने अपने लोन इंटरेस्ट रेट में 5 बीपीस तक की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी 7 दिसंबर, 2023 से प्रभावी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद HDFC बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को अब अधिक ब्याज चुकाना होगा।

बैंक ने ये बढ़ोतरी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में की है। एमसीएलआर लोन की ब्याज दर की निचली सीमा को निर्धारित करता है। बैंक लोन की ब्याज दर एमसीएलआर के ऊपर निर्धारित करता है।

HDFC बैंक की इस बढ़ोतरी के बाद अन्य बैंकों के भी लोन इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 8 दिसंबर को होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर भी सभी की निगाहें हैं। इस बैठक में RBI रेपो रेट में कोई बदलाव कर सकता है। अगर RBI रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है तो बैंकों को भी अपने लोन इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करनी होगी।

इस बढ़ोतरी से आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। खासतौर पर उन लोगों पर जिनके पास लोन है। उन्हें अब अधिक ब्याज चुकाना होगा। हमने आपको इस पोस्ट में HDFC Bank Loan Interest Increase के बारे में जानकारी दी हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके।  

जरूर पढ़े

Share this Article
Leave a comment